Wednesday, December 13, 2023

जानिए देश के सबसे बेहतर इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में, जो जबरदस्त रेंज देता है

भारत में लगातार पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमतो में इजाफा देखा जा रहा है। कुछ शहरो में यह आंकड़ा 100kmpl के पार पहुंच चुका है। जिसका असर अब इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric vehicles) पर देखा जा रहा है। एएनआई पर आई रिपोर्ट के मुताबिक इलेक्ट्रिक दोपहिया और तीन पहिया वाहनों की सेल में बीते दो से तीन महीने में काफी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है।

‌ इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric vehicles) की बढ़ती मांग को देख कुछ डीलरों को बैटरी से चलने वाली ई बाइक्स की कमी का सामना करना पड़ रहा है। यानी की लोगों की दिलचस्पी अब इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (Electric vehicles) पर ज्यादा है। आजकल भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स (Electric Scooter) की एक लंबी लिस्ट है, जहां अपने बजट और सहूलियत के हिसाब से कोई भी स्कूटर खरीद सकते हैं। आज हम बात करेंगे, भारत (Bharat) के सबसे बेहतरीन ड्राइविंग रेंज वाले बजाज इलेक्ट्रिक चेतक स्कूटर (Bajaj Chetak Electric Scooter )की, जिसकी डिमांड आजकल बहुत ज्यादा है और उसकी एडवांस बुकिंग चल रही है।

Bajaj electric scooter



‌क्या है बजाज इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक (Bajaj Chetak Electric Scooter ) ? :-

‌बजाज (Bajaj) ने अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक (Electric Scooter Chetak) इस साल के शुरूआत में लॉच किया था। कंपनी ने इस स्कूटर को रेट्रो लुक दिया है, फिलहाल ये इलेक्ट्रिक स्कूटर देश के चुनिंदा शहरों में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 95 किमी तक की दूरी तय कर सकता है। वहीं इसकी कीमत एक लाख रुपये है।

यह भी पढ़ें :- बिना पेट्रोल और ड्राइविंग लाइसेंस के चलेगी यह गाड़ी, आईआईटी दिल्ली के स्टार्टअप होप की खास बातें



‌क्या है खासियत ? :-

‌बजाज चेतक इलेक्ट्रिक (Bajaj Chetak Electric) रेट्रो स्टाइलिंग वाला स्कूटर है। इसका लुक काफी स्लीक और स्टाइलिश है। इसे बनाने में सॉलिड स्टील फ्रेम और हार्ड शीट मेटल बॉडी का इस्तेमाल किया गया है। स्कूटर में एलईडी हेडलाइट , एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स और फुल – डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिए गए हैं। इंस्ट्रूमेंट कंसोल में बैटरी रेंज और रियल-टाइम बैटरी इंडिकेटर समेत अन्य जानकारी मिलती है। स्कूटर के दोनों तरफ 12 इंच के अलॉय वील्ज हैं । इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में रिवर्स गियर का भी ऑप्शन मिलेगा।

Bajaj electric scooter



‌बजाज चेतक अर्बन वेरियंट का ऑनरोड प्राइस :-

‌ चेतक के प्रीमियम वेरियंट की कीमत 1.15 लाख रुपये और अर्बन वेरियंट की कीमत 1 लाख रुपये है। शुरुआती दौर में यह स्कूटर सिर्फ पुणे और बेंगलुरू में उपलब्ध होगा। बेंगलुरू में इस स्कूटर के अर्बन वेरियंट का एक्सशोरूम प्राइस 1,25,003 रुपये है। इंश्योरेंस, रजिस्ट्रेशन, स्मार्ट कार्ड और रोड सेस (वन टाइम) चार्ज क्रमश: 3,260 रुपये, 300 रुपये, 137 रुपये और 500 रुपये है। 25,000 रुपये की सब्सिडी के बाद स्कूटर का फाइनल ऑनरोड प्राइस 1,04,200 रुपये हो जाता है।

‌प्रदूषण मुक्त वातावरण (Pollution free environment) के लिए जरूरी है इलेक्ट्रिक वाहन (Electric vehicle) :-

‌प्रदूषण मुक्त शहर बनाने के लिए सरकार का इलेक्ट्रिक वाहनों पर बहुत जोर है। सरकार चाहती है कि लोग अधिक से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों का खरीदारी करें इसके लिए सरकार ने कई राज्यों में इलेक्ट्रिक वाहनों का फ्री रजिस्ट्रेशन कर दिया है तो वहीं कई राज्यों ने प्रदूषण मुक्त इस इलेक्ट्रिक वाहनों के खरीदारी पर सब्सिडी भी देना शुरू कर दिया है। सरकार को यही उम्मीद है कि आने वाले दिनों में हर शहर प्रदूषण मुक्त बनेगा तथा लोग अधिक से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीदारी पर जोड़ देंगे।