Wednesday, December 13, 2023

अब गधे भी करेंगे रैम्प वॉक, विजेता गधे को मिलेगा 69 लाख रुपये का इनाम

अभी तक आप सभी ने पुरुषो और महिलाओं का ब्यूटी कॉन्टेस्ट होते देखा होगा। ऐसे में यदि आपसे कहा जाए कि गधों का भी ब्यूटी कॉन्टेस्ट होता है तो इस बात यकीन करना मुश्किल है। लेकिन यह सच है, जी हाँ, हमारे देश में एक ऐसी जगह है जहां गधों और अन्य जानवरों का ब्यूटी कॉन्टेस्ट होने वाला है जिसमें सबसे खुबसूरत गधे को लाखों रुपये इनाम मिलेंगे।

इसी कड़ी में चलिए जानते हैं गधों की सौंदर्य प्रतियोगिता के बारें में विस्तृत रुप से-

कहां हो रहा है गधों का सौंदर्य प्रतियोगिता?

वैसे तो गधों की सौंदर्य प्रतिस्पर्धा के बारें में सुनकर लोगों को हैरानी होगी लेकिन हमारे देश के महाराष्ट्र राज्य के कोल्हापुर के कनेरी मठ में गधों के लिए प्रदर्शनी समेत ब्यूटी कॉन्टेस्ट (Beauty Competition For Donkey) का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 21 फरवरी से लेकर 23 फरवरी तक चलने वाला है जिसमें विजेता जानवरों को 69 लाख रुपये की इनाम राशि दी जाएगी।

क्यों किया जा रहा है गधों के लिए ब्यूटी कॉम्प्टिशन का आयोजन?

बहुत सारे लोगों के मन में यह प्रश्न उठ रहा होगा कि आखिर गधो के ब्यूटी प्रतिस्पर्धा से क्या फायदा है या फिर इसे क्यों आयोजित किया जा रहा है। ऐसे में बता दें कि, गधा एक ऐसा जानवर है जो बहुत काम का और मेहनती होता है। यहां तक कि ब्यूटी प्रॉडक्ट्स बनाने के लिए उसके दूध का प्रयोग किया जाता है। अत्यधिक उपयोगी होने के बावजूद भी दिन-प्रतिदिन इसकी दुर्लभता देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ें:- मछली पालन के लिए शानदार तकनीक, कम लागत में देगा खूब मुनाफा: आप भी अपनाएं

ऐसे में लोग इस जानवर की महत्ता को समझ सकें और उसे गम्भीरता ले इसके लिए सिद्धिगिरि कृषि विज्ञान केंद्र और पशु संवर्धन विभाग द्वारा एक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस महोत्सव का नाम पंचमाहाभूत लोकोत्सव है जो तीन दिनों तक चलेगा।

गधे समेत अन्य जानवरों का भी होगा ब्यूटी प्रतियोगिता

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस प्रदर्शनी में गधे के अलावा घोड़े, भैंस, बकरी, गाय और कुत्ते भी भाग लंगे। इसके साथ-साथ उनके सौंदर्य प्रतियोगिता और रैम्प वॉक के लिए मंच भी तैयार किए जा रहे हैं। हालांकि, इतने सारे जानवरों के ब्यूटी कॉम्प्टिशन में गधों पर अत्यधिक ध्यान रहेगा। बता दें कि, जीतने वाले जानवरों को पुरस्कार के तौर पर 1-1 लाख रुपये की राशि दी जाएगी।