हम अपने चेहरे को खूबसूरत और आकर्षित बनाने के लिए काफी चीजों का इस्तेमाल करते हैं। बजारों में बिकने वाली क्रीम, पाउडर जैसी और भी चीजों का इस्तेमाल हम लोग लगातार करते हैं, जिससे हमें चेहरे पर खूबसूरती होने के बजाय तरह-तरह के दाग-धब्बे भी उत्पन्न होने लगती है। परंतु हम आपको एक ऐसे चीज से बारे में बताएंगे जिसके मात्र सिर्फ 15 दिनों में एक बार इस्तेमाल करने से आपका चेहरे पर रौनक और खूबसूरत बन जाएगा। तो आईए जानते हैं हम अपने चेहरे को खूबसूरत किन चीजों से बना सकते हैं।
हम अपने चेहरों को खूबसूरत दिखने के लिए मुल्तानी मिट्टी का इस्तमाल करेंगे। यह मुल्तानी मिट्टी हमारे चेहरे की खूबसूरती के साथ-साथ उसे चिकना और चमकदार भी बना देता है और तो और डार्क स्पॉट घटाने और स्किन टोन को सुधारने में मुल्तानी मिट्टी काफी सहायता करती है। यह हमारे चेहरे पर ऑयल, धूल, मिट्टी को चेहरे पर जमने से रोकती है और साथ ही साथ चेहरे पर से मृत कोशिकाओं को हटाने में काफी मददगार साबित होती है। मुल्तानी मिट्टी खासकर के गर्मियों में हमारे चेहरे से जुड़ी कई अन्य तरह के समस्याओं से छुटकारा दिलाने में काफी मददगार साबित होती है। अगर महिलाएं अपनी चेहरे पर पार्लर जैसी खूबसूरती लाना चाहते हैं तो आप अलग-अलग तरह से अपनी चेहरे पर फेशियल कर खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं तो आएं जानते हैं यह अलग-अलग तरीके क्या-क्या हैं
- एक्सफोलिएशन:-
इससे हम अपने चेहरे पर खूबसूरती पाने के लिए कच्चा दूध और संतरे छिलके का पाउडर का इस्तेमाल करेंगे। सबसे पहले हम एक कटोरी में कच्चा दूध ले लेंगे इसके बाद हम इस कच्चे दूध में संतरे के छिलके का पाउडर को मिलाएंगे। इन दोनों को इस तरह मिलाएंगे कि यह पेस्ट में परिवर्तित हो जाए। पेस्ट बनने के बाद हम इसे कॉटन बॉल के माध्यम से इसे चेहरे पर लगाकर मसाज करेंगे। चेहरे पर हम इसे क्लॉकवाइज और एंटीक्लॉकवाइज लगाएंगे यानी हम चेहरे पर इस पेस्ट को कॉटन बॉल से अपनी चेहरे पर चारों तरफ घुमाते हुए मसाज करेंगे। मसाज करने के बाद हम इसे पांच मिनट के लिए छोड़ देंगे। 5 मिनट के बाद हम अपनी चेहरे को ताजा पानी से धो लेंगे। धोने के थोड़ी देर बाद आपके चेहरे पर थोड़ा थोड़ा निखार आने लगता है। मुल्तानी मिट्टी और संतरे के छिलके का पाउडर मिलकर लगाने से चेहरे पर लगे दाग धब्बे को दूर करने में मदद करता है। आप अगर मुल्तानी मिट्टी अपने चेहरे पर लगाते हैं तो चेहरे का ग्लो बढ़ने लगता है।
- क्लीनिंग:-
इसके लिए आपको सबसे पहले एक छोटे से चम्मच से मुल्तानी मिट्टी को लें। इसके बाद इसमें आधा चम्मच चंदन का पाउडर मिला दें, फिर इसमें थोड़ा सा पानी डाल कर के इन दोनों को इस तरह मिलाए की यह अच्छी तरह पेस्ट बन जाए। पेस्ट बन जाने के बाद इसके लेप को अपने पूरे चेहरे पर एक पतली परत जैसा लेप लगाएं फिर इसके बाद इसको कुछ समय के लिए सूखने के लिए छोड़ दें। जब यह अच्छी तरह से सुख जाए तो आप थोड़ा गुनगुने पानी से हल्के-हल्के अपने चेहरे को धोएं। इसे लगाने से यह फायदा होता है कि मुल्तानी मिट्टी आपके चेहरे के ऑयल को पूरी तरह से शोक लेता है। साथ ही साथ इसमें मिला चंदन का पाउडर चेहरे पर होने वाले मुहासों के कारण जो सूजन होती है उसे काफी हद तक कम कर देता है जिससे चेहरे पर ग्लो और खूबसूरती निखरने लगती है।
- मुल्तानी मिट्टी फेस पैक:-
इसका उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपको दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी और एक चम्मच चंदन का पाउडर और इसके साथ-साथ अपनी आवश्यकतानुसार टमाटर का रस ने लें। इन तीनों चीजों को एक कटोरी में रखकर के अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें। पेस्ट बन जाने के बाद इसे अपने पूरे चेहरे पर एक पतली परत का लेप लगा लें। चेहरे पर लगाने के बाद इसे 15 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें। जब यह अच्छी तरह से सुख जाए तो आप अपनी चेहरे को पानी से हल्के हल्के धो लें। इसे अपने चेहरे पर लगाने से स्कीन की डलनेस को दूर कर देता है, जिससे चेहरा काफी चमकदार और निखर जाता है। इसका इस्तेमाल आप 15 दिनों में सिर्फ एक बार कर सकते हैं सिर्फ 15 दिनों में ही एक बार इस्तेमाल करने से चेहरे पर काफी ग्लो आ जाता है।
- स्कीम को कोमल बनाने में मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल:-
अगर आप अपने चेहरे पर कोमल और खूबसूरती लाना चाहते हैं तो आप सबसे पहले एक कटोरी में थोड़ा सा मुल्तानी मिट्टी लें। इसके बाद इसमें दूध डाल दें फिर इसमें बादाम डालकर के तीनों को इस तरह मिलाएं कि यह पेस्ट में परिवर्तित हो जाए। बादाम को रात में फूलने के लिए छोड़ दें, उसके बाद सुबह में बादाम का पेस्ट बनाकर के इसे मुल्तानी मिट्टी और दूध में मिला दें। पेस्ट बन जाने के बाद इसे अपने चेहरे पर अच्छे से लगा लें। चेहरे पर लगाने के बाद कुछ समय के लिए छोड़ दें फिर अपने चेहरे को पानी से धो लें। इसे लगाने से आपको अपने चेहरे पर कोमलता और ग्लो दिखाई देने लगेगा।
- झाइयों से छुटकारा पाने के लिए मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करें:-
चेहरे पर से झाइयों को दूर करने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें, इसमें एक चम्मच पुदीने का पाउडर डाल दे। इसके बाद इसमें एक चम्मच दही डालकर के थोड़ा पानी डाल दें। इसके बद इन सभी को इस तरह मिलाएं की यह पेस्ट में परिवर्तित हो जाए। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर झाइयों वाली जगहों पर लगा दें। लगा देने के बाद इसे 20 मिनट सूखने के लिए छोड़ दें जब यह अच्छी तरह से सुख जाए तब इसे गुनगुने पानी से अपने चेहरे को धो लें। अगर आप इसे एक महीने तक लगातार लगाते हैं तो आपको चेहरे पर से झाइयों को खत्म कर देगा और इसके साथ-साथ आपके चेहरे पर ग्लो आने लगेगा।
यह भी पढ़ें:-कनेर के पत्ते भी होते हैं बेहद गुणकारी, जान लीजिए इसके 5 फायदे और प्रयोग के तरीके
- चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं:-
आप अगर अपने चेहरे को ग्लो और खूबसूरत बनाना चाहते हैं तो मुल्तानी मिट्टी के साथ पपीते का इस्तेमाल करके आप अपने चेहरे को खूबसूरत बना सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी एक चम्मच शहद और एक चम्मच पपीते का गुदा लें। इन तीनों चीजों को एक कटोरी में लेकर अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें। पेस्ट बनाने के बाद इसे अपने पूरे चेहरे पर अच्छे से लगा लें। चेहरे पर पेस्ट लगा लेने के बाद इसे कुछ देर के लिए सूखने के लिए छोड़ दें। जब यह अच्छी तरह से सुख जाए तो आप गुनगुने पानी से अपने चेहरे को धो लें। इस बेस्ट को लगाने पर चेहरे की खूबसूरती काफी बढ़ जाती है। इसमें मिला पपीता जो हमारे लिए काफी फायदेमंद साबित होती है, यह बढ़ती उम्र को रोकने में काफी मददगार भी करती है। इस पेस्ट को आप हफ्ते में दो या तीन बार लगा सकते हैं इसे लगाने से चेहरे पर निखार और ग्लो आने लगता है।
- पिंपल को हटाने में मुल्तानी मिट्टी काफी मददगार होती है: –
अक्सर आप देखते होंगे कि चेहरे पर पिंपल्स आने लगता है जिससे चेहरा काफी बदसूरत दिखने लगता है। इसके उपचार के लिए लोग बाजारों से कई तरह के क्रीम पाउडर का इस्तेमाल करते हैं परंतु आप इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए घरेलू उपाय करके चेहरे के पिंपल्स को दूर कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी, एक चम्मच नींबू का रस, एक चम्मच गुलाब जल और आधा चम्मच लॉन्ग का पाउडर लें या फिर इसमें आप एक चम्मच नीम के पतियों का गुदा भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इन सभी चीजों को एक कटोरी में रखकर के इसे इस तरह मिलाएं की यह पेस्ट बन जाए। पेस्ट बन जाने के बाद आप सबसे पहले अपने चेहरे को पानी से धो लें। इसके बाद पेस्ट को अपने चेहरे पर अच्छे से लगा लें। पेस्ट लगाने के बाद 30 मिनट सूखने के लिए छोड़ दें जब यह अच्छी तरह से सुख जाए तब आप अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। इसके इस्तेमाल करने से चेहरे पर निकले पिंपल्स दूर होता है, साथ-साथ चेहरे पर ऑयल और चिपकने वाली गंदगियों को भी खत्म कर देता है। इसका इस्तेमाल आप हफ्ते में तीन बार कर सकते हैं। जिससे आपके चेहरे पर से पिंपल तो दूर होगा ही इसके साथ आपके चेहरे पर ग्लो आनी शुरू हो जाएगी और चेहरा काफी खूबसूरत दिखने लगेगा।
यह भी पढ़ें:-गर्मियों में अपने गार्डन को हरा-भरा रखने के लिए इन टिप्सों को अपनाएं: Gardening Tips
मुल्तानी मिट्टी के साथ इन सभी चीजो का इस्तेमाल करके आप अपने चेहरे को खूबसूरत और अपने चेहरे पर निखार ला सकते हैं। यह तरीका बिल्कुल घरेलू तरीका है जिसे आप अपने घर पर ही इसका टेस्ट बनाकर के अपने चेहरे पर लगा सकते हैं और अपने चेहरे का ग्लो बढ़ा सकते हैं।