Wednesday, December 13, 2023

कनेर के पत्ते भी होते हैं बेहद गुणकारी, जान लीजिए इसके 5 फायदे और प्रयोग के तरीके

कनेर का फूल हम लोग पूजा-पाठ और घरेलू नुक्स में करते हैं। इसके साथ-साथ कनेर का फूल आयुर्वेदिक औषधियों को बनाने के लिए किया जाता है परंतु हम आज कनेर के फूल की बात ना कर के हम इसके पत्ते के बारे में जानेंगे। कनेर के पत्ते का इस्तेमाल से हमें कई फायदे मिलते हैं। तो आज हम कनेर के पत्ते का इस्तेमाल कैसे और किन चीजों में किया जाता है इसके बारे में बताएंगे।

जिस तरह से कनेर के फूल को औषधियां बना करके जो हमें फायदे मिलते हैं ठीक उसी प्रकार कनेर के पत्ते भी हमारे लिए काफी गुणकारी और उपयोगी होती है। कनेर के पत्ते को पीसकर पेस्ट बनाकर के हम अपने शरीर पर यानी जहां जोङों का दर्द हो वहां लगाते हैं इसके साथ-साथ यह दाद, खाद, खुजली में भी लाभकारी होता है। तो आईए जानते हैं कि कनेर के पत्ते को इस्तेमाल के उन 5 फायदे के बारे में बताएंगे और इस कनेर के पत्ते को किस प्रकार इस्तेमाल किया जाता है।

  1. पुराने घाव पर कनेर के पत्ते लगाएं:-

अक्सर हमें किसी भी वजह से अपने शरीर के किसी भी हिस्से पर चोट लग जाती है जिसकी वजह से वह धीरे धीरे घाव में परिवर्तित होने लगता है। जैसे बच्चे अक्सर खेलते वक्त अपने शरीर के किसी भी हिस्से पर चोट लगा लेते हैं जिसकी वजह से वह चोट धीरे-धीरे बढ़कर घाव बनने लगता है। वह घाव आगे चलकर के काफी दर्दनाक बन जाती है। इस घाव को ठीक करने के लिए आप कनेर के पत्ते का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस कनेर के पते में काफी गुण पाए जाते हैं। जिसकी वजह से यह उन पुराने घाव को ठीक है करने में काफी मददगार होती है। इस कनेर के पत्ते को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले कनेर का पत्ते को तोड़ कर इसे अच्छे से पीस कर पेस्ट बना ले इसके बाद इसमें थोड़ा सा एलोवेरा मिला दे। इसके बाद अब आप इस पेस्ट को घाव वाली जगह पर लगाएं। एंटीसेप्टिक गुण वाली त्वचा को भरने में काफी कारगर होती है। इसके साथ-साथ घाव वाली जगहों पर नया त्वचा आने लगती है और धीरे-धीरे घाव ठीक होने लगता है कनेर के पत्ते का पेस्ट का इस्तेमाल लगातार करने से पुराने से पुराने घाव आसानी से ठीक हो जाता है।

Benifit And Uses Of Kaner Leaves
  1. कीड़े-मकोड़े काटने पर कनेर के पत्ते इस्तमाल कर सकते हैं:-

कभी-कभी जब आप अपने घर में या बाहर में जाते हैं तो छोटे-मोटे कीड़े-मकोड़े शरीर पर काट लेते हैं जिसकी वजह से हमें वहां खुजली होने लगती है और इन कीड़े-मकोड़े को काटने से इंफेक्शन का भी डर बना होता है। इन समस्याओं से बचने के लिए आप कनेर के पत्ते का इस्तेमाल करके इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। सबसे पहले आप कनेर के पत्ते को नारियल के तेल में काफी अच्छे से पकाने इसके बाद इसमें थोड़ा काली मिर्च को इस करके इसमें डाल दें। फिर आप कीड़े-मकोड़े काटने वाले जगहों पर अच्छे तरह से लगा ले। ऐसा करने से कीड़े-मकोड़े के काटने वाली जगह पर खुजली होना बंद हो जाएगा और साथ-साथ इंफेक्शन का खतरा भी खत्म हो जाएगा। इस पत्ते में एंटीबेटीरियल गुण इंफेक्शन को काफी हद तक कम करने में मदद करता है। इसके साथ-साथ आप कनेर के पत्ते को दूध में मिलाकर के इसका अच्छे से पेस्ट बनाकर अपने स्किन पर लगाने से स्किन के दाग धब्बों को कम करने में काफी सहायता करती है।

  1. जोड़ो के दर्द में फायदेमंद होता है कनेर के पत्ते:-

अक्सर लोग जोड़ों के दर्द से काफी बैचैन रहते हैं इन जोड़ों को दर्द को ठीक करने के लिए तरह-तरह की दवाइयां खाते हैं। और तो और बाजार में मिलने वाले कई प्रकार के क्रीम, बाम जैसे दवाइयां का उपयोग करते हैं। परंतु हम आपको इन जोड़ों के दर्द को कम करने के लिए एक घरेलू उपाय बताएंगे जिससे आप इस उपाय का इस्तेमाल करके आप अपने जोड़ों के दर्द को कम कर सकते हैं। जोड़ों के दर्द को कम करने के लिए सबसे पहले आप कनेर के ताजे पत्ते को लाएं और इसे पीसकर अच्छे से पेस्ट बना लें। इसके बाद इस पेस्ट में जैतून का तेल मिला दें और गर्म कर लें। फिर इस पेस्ट को अपने जोड़ों के दर्द वाली जगह ऊपर अच्छे तरीके से मालिश करके लगाएं। मालिश करने के बाद इसे छोड़ दें कुछ समय बाद आप महसूस करेंगे कि आपके जोड़ों का दर्द धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। इस कनेर के पत्ते में एंटीइंफ्लेमेट्री के गुण पाए जाते हैं जो जोड़ों के दर्द को और वहां पर होने वाले सूजन को कम करने में मदद करता है। साथ ही साथ इसके लेप लगाने से हड्डियों को अंदर तक काफी आराम देता है। जोड़ों के दर्द में इस कनेर के पेस्ट काफी मददगार साबित होता है।

यह भी पढ़ें:-गर्मियों में अपने गार्डन को हरा-भरा रखने के लिए इन टिप्सों को अपनाएं: Gardening Tips

  1. दाद होने पर कनेर के पत्ते का इस्तमाल कर सकते हैं:-

यहां कनेर का पता आपको दाद जैसे बीमारी को खत्म करने में काफी सहायता करती है। अक्सर लोग दाद जैसे बीमारी से काफी परेशान रहते हैं इसके लिए वह अपने शरीर पर तरह तरह के क्रीम पाउडर का इस्तेमाल करते हैं। आपको इस दाद जैसी बीमारी से छुटकारा पाने के लिए कनेर के पत्ते का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे आपको दाद जैसे परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है। और यह तरीका काफी आसान है इसमें आपको कनेर के पत्ते को नारियल तेल में अच्छे से पका लेना है, इसके बाद आप इस तेल को अपने शरीर पर लगा लें। इसका इस्तेमाल आप लंबे समय तक करें जिससे आपके शरीर पर दाग जैसे बीमारी धीरे-धीरे खत्म होने लगेगा। इसके एंटीबैक्टिरियल गुण दाद के बैक्टीरिया को खत्म करने में काफी मदद करता है इसके साथ-साथ इसमें एंटीसेप्टिक गुना दाद के दाग और निशान को कम करने में भी काफी मददगार साबित होता है। इसका इस्तेमाल करने से आप दाद जैसे परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं।

Benifit And Uses Of Kaner Leaves
  1. खुजली को कम करने में कनेर के पत्ते काफी मददगार साबित होते हैं: –

कभी-कभी शरीर में अचानक से खुजली होने लगती है और यह खुजली इतनी जोरों से होती है कि हम लोग इसे काफी परेशान होने लगते हैं। खुजली होने से हमारे शरीर में काफी जलन होने लगती है। इससे बचने के लिए हम लोग कई तरह के क्रीम, पाउडर तथा दवाई का इस्तेमाल करते हैं परंतु हम आपको एक घरेलू उपाय बताएंगे जिससे आप खुजली जेसे परेशानियों मैं काफी मददगार साबित होता है। इस खुजली जैसे परेशानी को कम करने के लिए आप कनेर के पत्ते का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको कनेर के पत्ते को ला करके लॉन्ग या पुदीने के तेल में अच्छे से पका लें। पका लेने के बाद खुजली वाली जगह ऊपर इस तेल को लगाएं। थोड़ी देर बाद आप महसूस करेंगे कि खुजली धीरे-धीरे कम होती जा रही है। यहां कनेर के पत्ते खुजली जैसे बीमारियों को कम करने में काफी मददगार साबित होता है।

यह भी पढ़ें:-घर के गमलों में उगाएं मौसमी फल ककङी, बस रखें इन बातों का ध्यान

आप इस कनेर के पत्ते का घरेलू इस्तेमाल करके अपने परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं यह तरीका काफी आसान और लाभदायक है। कनेर के पत्ते हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद साबित होते है जिसे इस्तेमाल करने से हम काफी सारी बीमारियों को खत्म कर सकते हैं।