Wednesday, December 13, 2023

बिना मिट्टी की ऐसी खेती नहीं देखी होगी, होता है इतना ज्यादा मुनाफा कि जानकर रह जाएंगे दंग

खेती के क्षेत्र में अगर आप सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप इसके विषय में अच्छी तरह जानकारी एकत्रित कर लें और नई पद्धति को अपनाकर खेती करें, निश्चित है कि आपको सफलता अवश्य मिलेगी। पहले खेती के लिए लोगों को मिट्टी की आवश्यकता होती थी लेकिन आज इसकी कोई आवश्यकता नहीं है।

जी हां अगर आप बिना मिट्टी के खेती के विषय में नहीं जानते तो हमारे लेख पर बने रहें। आपको ये जानकारी दी जाएगी कि किस तरह बिना मिट्टी की खेती में सोना उगाकर आप करोड़पति बन सकते हैं। लेख के साथ आप एक वीडियो भी देखेंगे जो आपके लिए काफी मददगार साबित होगा। -Hydroponics farming

बिना मिट्टी के खेती करने के पद्धति को हाइड्रोपोनिक्स (Hydroponics) खेती कहा जाता है। हाइड्रोपोनिक्स खेती के विषय में जगदम्बा हाइड्रोपोनिक्स एंड एग्रीकल्चर सिस्टम (Jagdamb hydroponics & Agriculture system) के ऑनर विशाल माने (Vishal Mane) बताते हैं जो कि इस पद्धति द्वारा खेती कर करोड़ों रुपए का साम्राज्य स्थापित कर चुके हैं। -Hydroponics farming

यह भी पढ़ें:-इलेक्ट्रिक बाइक और कार के बाद अब दुनिया को मिला पहला इलेक्ट्रिक एयरप्लेन, 3 मिनट के चार्ज में भड़ सकेंगे एक घंटे तक उड़ान

उन्होंने टोटल 10 guntha में अपना सेटअप तैयार किया है। वह बताते हैं कि हाइड्रोपोनिक्स फार्मिंग में अनेकों फायदे हैं। इसमें मिट्टी वाली खेती की तरह परेशानी नहीं होती और ना ही बारिश के कारण फसलों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उनके फार्म में आपको पालक, स्पिनच, शिमला मिर्च, खीरा, लेट्यूस, बेसिल आदि कई प्रकार के फसल देखने को मिलेंगे।
-Hydroponics farming

हाइड्रोपोनिक्स की शुरूआत

हाइड्रोपोनिक पद्धति इजरायल की पद्धति है जहां कम पानी की वजह से इसी पद्धति द्वारा खेती होती है। इसे हर इंसान कर सकता है। आप विश्व के किसी भी कोने में हो इस पद्धति द्वारा खेती आसानी से कर सकते हैं क्योंकि इसमें मिट्टी की आवश्यकता नहीं होती। उनके फार्म में जो भी लीफ वाली सब्जी है वह NFT तकनीक द्वारा विकसित होती है। -Hydroponics farming

वीडियो यहाँ देखें:-👇👇

कई प्रकार की सब्जियां

इसके अतिरिक्त यहां आपको कुछ पौधे ग्रो बैग में भी लगे हुए दिखेंगे जिनको प्रोटीन उनके कोकोपीट आदि द्वारा दिया जाता है। साथ ही यहां सिंचाई के लिए ड्रिप सिंचाई का उपयोग है जो पतली ही निडिल द्वारा पौधों में उनके आवश्यक्तानुसार जाते हैं। उनके फार्म का स्क्ट्रक्चर ऊपर पॉलीहाउस, एक तरफ ग्रो बैग, सन मैट, तथा स्टैड। वही बाहरी क्षेयर में यहां कद्दू, तुर, बैगन, टमाटर आदि सब्जि के पौधे भी देखने को मिलेंगे। -Hydroponics farming

लगाया नर्सरी भी

यहां जिस तरह के पौधे लगे हैं उनका काम भी उसी तरह है। पौधों को तैयार करने के उन्होंने खुद नर्सरी बनाई है और सीडलिंग ट्रे में बीज लगाए गए है फिर इनकी बुआई भी यहीं होती हैं। आगे उन्हें उर्वरक तथा कीटनाशक टाइम टू टाइम दे दिया जाता है और इसकी हार्वेस्टिंग भी वक्त के साथ हो जाता है। जिस कारण इन खेती के अनेकों लाभ है। -Hydroponics farming

यह भी पढ़ें:-शादी टूट गई, दो वर्ष तक डिप्रेशन में रही लेकिन नहीं मानी हार, बनी मिस वर्ल्ड इन्टरनेशनल अंबेडकर 2022 की विनर

कमा सकते हैं अच्छा खासा पैसा

वह बताते हैं कि अगर आप मार्केटिंग पर फोकस करें तो इसके लिए आप किसी फैमिली या फिर किसी ऐसे व्यपारी को निर्यात के लिए रखें जो आपके प्रोडक्ट के विषय में रखता हो। अगर 10 गूंठे में पौधों के लाभ पर चर्चा करें तो इससे 20 हज़ार रुपये 1 माह में पाया जा सकता है। इसमे अगर आप एक बार खर्च करें तो ये वर्षो तक चलता है। -Hydroponics farming

अगर आप हाइड्रोपोनिक्स तथा पॉलीहाउस फार्मिंग के विषय में जानकारी चाहिए तो आप विशाल 8329530683 तथा 9881881500 नम्बर पर कॉल कर जानकारी ले सकते हैं या फिर अगर आपको डाउट्स है तो आप उसे भी क्लियर कर सकते हैं। –Hydroponics farming