Home Amazing Tricks

नमक की मदद से हल करें इन घरेलू समस्याओं को: काम की बात

दुनिया में हर छोटी से छोटी चीज भी कामगार होती है। कई लोग उन छोटी चीजों को काम की चीज नहीं मानते हैं लेकिन आपको बताते चलें कि दुनिया में व्याप्त है हर एक बड़ी से छोटी चीज हमारे किसी न किसी काम लायक होती है। आज हम एक ऐसी ही एक बेहद छोटी चीज की बात करेंगे और आपको बताएंगे कि वह छोटी चीज हमारे कई घरेलू समस्याओं को हल कर सकती है।

हम खाने में प्रयोग होने वाले नमक की बात कर रहे हैं। नमक यूं तो देखने में बहुत सूक्ष्म होती है, सस्ती होती है लेकिन इसका महत्व भी बहुत बड़ा होता है। हम घर की कई ऐसी समस्याएं हैं जो नमक की मदद से दूर कर सकते हैं। आज हम कुछ ऐसे ही घरेलू समस्याओं का जिक्र करेंगे जिसका निदान चुटकी भर नमक से हो सकता है। आईए जानते हैं…

फ्रिज को साफ करने में

जैसा कि हम जानते हैं कि फ्रिज की साफ-सफाई बहुत ही पेंचीदा काम होता है। यदि कई दिनों से इसकी सफाई नहीं की जाती है तो इसके अंदर से दुर्गंध भी आने लगती है। ऐसे में फ्रिज की साफ-सफाई और उन दुर्गंध से बचने के लिए हम नमक का प्रयोग करेंगे। गुनगुने पानी में लगभग आधा कप नमक डालकर उसे अच्छी तरह घोल लें, उसके बाद एक साफ कपड़े को उसमें डूबोकर उससे फ्रिज की हर सतह है, हर दीवार को आप साफ कर सकते हैं। ऐसा करने से फ्रीज ना सिर्फ साफ-सुथरा हो जाएगा बल्कि उस से बदबू भी नहीं आएगी।

ड्रिंक को जल्द ठंडा करने में मददगार

यदि आप वर्फ में अपने कोल्ड ड्रिंक्स को ठंडा करने जा रहे हैं तो उसमें नमक का एक बहुत बड़ा रोल होता है। उस वर्फ में आप हल्का नमक मिक्स कर दें और फिर उसमें अपने कोल्ड्रिंक वाले बोतल को रख दें। ऐसा करने से आपका ड्रिंक जल्दी ठंडा हो जाएगा। इस वक्त आप यह ध्यान अवश्य रखें कि नमक थोड़ी मात्रा में ही मिलाएं जो केमिकल रिएक्शन के लिए काफी है। यदि आप ज्यादा नमक डाल देंगे तो बर्फ के शीघ्र पिघलने का डर रहेगा।

Salt Removes Domestic problems in The House
नमक कोल्ड ड्रिंक को ठंडा करने में मदद करता है

सामानों को करें सेनेटाइज

बाहर से लाए गए सामानों तथा घर में पड़े सामानों को सेनेटाइज करने में नमक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसके लिए आप सबसे पहले पानी में नमक घोलें और फिर किसी साफ कपड़े को डुबोकर सामानों के ऊपर पोंछ दें, ऐसे में उस पर लगे बैक्टीरिया मर जाएंगे। बैक्टीरिया को मारने में नमक मददगार होता है। इस तरह बेहद आसान तरीके से आप अपने सामानों को सेनेटाइज कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:-दिल्ली की शैली ने 10 हज़ार से मसाला का काम शुरू कर 13 लाख का टर्नओवर बना दिया: सफलता की उड़ान

फर्टिलाइजर के रूप में प्रयोग

हम नमक का प्रयोग फर्टिलाइजर बनाने के काम में भी ला सकते हैं। फर्टिलाइजर बनाने वक्त एक बात का ध्यान रखें कि इसमें एप्सम सॉल्ट का ही इस्तेमाल करें क्योंकि नॉर्मल सॉल्ट पौधों के लिए हानिकारक होता है और वह उसे नष्ट भी कर सकता है। एप्सम सॉल्ट से फर्टिलाइजर बनाने के लिए आप 2 लीटर पानी में हल्का सा नमक मिला दें और फिर उसे अपने पौधों पर स्प्रे करें। पौधों पर ऐसे स्प्रे करना पौधों के लिए मददगार साबित होता है और आप के पौधे कीट पतंग से बचे रहते हैं और उनका बेहतर विकास होता है।

कपङों की साफ-सफाई में

यूं तो कपड़े की साफ-सफाई बहुत ही मुश्किल भरा काम होता है और यदि कपड़ों में कोई जिद्दी दाग पकड़ ले तब तो यह काम और भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में नमक आपके लिए बेहद मददगार साबित होगा। कपड़े की बेहतर साफ-सफाई और जिद्दी दाग को हटाने के लिए आप सबसे पहले कपड़े को भिगो दें और दाग वाली जगह पर हल्का नमक रगड़ दें। करने के बाद आप डिटर्जेंट पाउडर या साबुन से उस कपड़े की सफाई कर लें। एक बात का हमेशा ध्यान रखें कि कपड़े पर नमक को ज्यादा देर के लिए ना छोड़े क्योंकि यह आपके कपड़े को कमजोर बनाकर गला भी सकता है।

नमक कपड़े को साफ करने में भी मदद करता है

लकङी से पानी का दाग हटाएं

घर में अक्सर ऐसा होता है कि हमारे फर्नीचर पर पानी के दाग उभर आते हैं जो भद्दे दिखते हैं। ऐसे में उन्हें हटाने के लिए हम नमक का प्रयोग कर सकते हैं आप एक चम्मच नमक में कुछ बूंदें पानी का मिलाएं जिससे कि वह पेस्ट की तरह बन जाए। अब एक साफ कपड़े से उस पेस्ट को अपने फर्नीचर पर हल्के हाथों से पोछा लगाएं ताकि फर्नीचर की पॉलिश खराब ना हो और फर्नीचर पर से पानी के दाग भी खत्म हो जाएं।

यह भी पढ़ें:-अब खेतों में भी कर सकते हैं कमल की खेती, कम लागत में अधिक कमाई होगी: Lotus Farming

जूतों की बदबू हटाएं

हम अक्सर महसूस करते हैं कि कपड़े या कैनवस वाले जूतों से बदबू आने लगती है। यदि आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो आप जूतों में थोड़ी देर के लिए हल्का नमक छिड़क दें फिर उसे थोड़ी देर बाद जूते को किसी भींगे कपड़े से पोंछ लें। आपके जूतों की दुर्गंध खत्म हो जाएगी। नमक छिड़कने से जूतों की दुर्गंध को नमक सोख लेता है। इस वक्त आप ध्यान रखें कि नमक को ज्यादा देर के लिए जूतों में ना छोड़ें।

इस तरह हमने जाना कि एक चुटकी नमक की उपयोगिता कितनी ज्यादा है। हम अपने कई घरेलू समस्याओं का निदान थोड़े नमक की मदद से आसानी से कर सकते हैं।

Exit mobile version