Home Lifestyle

मात्र 5000 के बजट में इन 5 हिल स्टेशन को घूम सकते हैं, यह भारत के सबसे फेमस और Budget वाले जगह हैं

घूमना-फिरना हर किसी को काफी पसंद है। सभी लोगों की यह चाहत होती है कि वे पूरी दुनिया देखें और उसकी खुबसूरती का आन्नद उठाएं। लेकिन कई बार आर्थिक तंगी के कारण अनेकों लोग ट्रिप प्लान नहीं कर पाते हैं और रोजाना की भागदौड़ भरी जिंदगी में उलझ कर रह जाते हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी जगह हैं जहाँ कम पैसों में खूबसूरत जगहों का आनन्द उठाया जा सकता है। आज हम कुछ ऐसे ही Budget friendly Hill Stations के बारे में बताने वाले हैं, जो आपके पॉकेट को बिना ढीला किए सुखद आनन्द का सैर करा सकता है।

यदि आप भी बजट के कारण घूमने का प्लान नहीं बना रहें हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा। जी हां, इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको भारत के कुछ ऐसे खुबसूरत जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जो शांत वातावरण होने के साथ ही बजट फ्रेंडली भी है।

ये रहीं वो खुबसूरत जगहें, जहां आप महज 5 हजार रुपये में घूम सकते हैं और वहां के मनमोहक दृश्यों का लुत्फ भी उठा सकते हैं। (Budget friendly hill stations)

  1. मसूरी (Masoorie)

उत्तराखंड राज्य के देहरादून जिले में स्थित मसूरी, बेहद ही मनमोहक हिल स्टेशन है। यह जगह घूमने-फिरने के लिए प्रमुख माना जाता है और यहां आप कम बजट में अधिक आन्नद उठा सकते हैं। मध्य हिमालय में स्थित होने के कारण इसे पर्वतों की रानी भी कहा जाता है और समुद्र तल से इसकी औसत ऊंचाई 2005 मी है। यह बजट फ्रेंडली टूरिस्ट प्लेस है, क्योंकि यहां आप सिर्फ 700 से 800 रुपये में अच्छे होटल में ठहर सकते हैं।

कहां घूमें

वैसे तो मसूरी हिल स्टेशन अपने आप में अद्भूत है, लेकिन यहां आप कनातल, धनौल्टी, ज्वाला देवी मंदिर, गन हिल, म्युनिसिपल गार्डेन, तिब्बती मंदिर, भट्टा फाल, चाइल्डर्स लॉज, कैम्पटी फॉल, कैमल बैक रोड, मसूरी झील, नाग देवता मंदिर, क्लाउड्स एंड आदि जगहों पर घूम सकते हैं। यहां से आप सिर्फ 5 हजार रुपये खर्च करके एक से बढकर एक मनमोहक दृश्यों का लुत्फ उठा सकेंगे

Mussoorie is most popular hill station of the india
Mussoorie

कैसे पहुंचे मसूरी?

यहां सड़क, रेल और वायू मार्गों से पहुंचा जा सकता है। मसूरी का सबसे नजदीकी हवाईअड्डा जॉली ग्रांट एयरपोर्ट है। यहां जाने के बाद आप बस या टैक्सी से मसूरी जा सकते हैं। यदि आप ट्रेन से यहां की यात्रा करना चाहते हैं तो आपको देहरादून रेलवे स्टेशन जाना होगा। उसके बाद आप टैक्सी और बस से वहां जा सकते हैं। कुछ लोगों को बस से सफर करना काफी अच्छा लगता है। ऐसे में बस से मसूरी जाने के लिए दिल्ली से मसूरी की कई सारी बसें चलती है, जिससे आप सीधे मसूरी पहुंच सकते हैं।

  1. लैंड्सडाउन (Lansdowne)

उत्तराखंड में स्थित लैंडसडाउन एक बेहद आकर्षक हिल स्टेशन है, जहां से आप केदारनाथ और चौकम्भा के उंचे पर्वतों के खुबसूरती का नजारा देख सकते हैं। यह वैसे लोगों के बेहतर विकल्प है जो शहर की भीड़भाड़ से दूर कुछ पल सुकून से व्यतीत करना चाहते हैं। इसके अलावा इस खुबसूरत जगह की सैर महज 5 हजार रुपये में की जा सकती है। चारों ओर से हरियाली से घिरा होने के कारण इसकी खुबसूरती में चार चांद लग जाते हैं जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है।

कहां घूमें और क्या करें?

यहां आप तारकेश्वर महादेव मंदिर, भुल्ला ताल झील, स्नो व्यूपॉइन्ट, सेंट मेरी चर्च, दरवान सिंह संग्रहालय, गढ़वाल रेजीमेंट वॉर मेमोरियल आदि जगहों की सैर कर सकते हैं। इसके अलावा यहां आप हाइकिंग, ट्रेकिंग, जंगल सफारी, कैम्पींग आदि का आन्नद उठा सकते हैं और अपने पल को यादगार बना सकते हैं।

Lansdowne

लैंड्सडाउन कैसें पहुंचे?

लैंड्सडाउन जाने के लिए आप दिल्ली से डायरेक्ट कैब बुक कर सकते हैं, जो आपको लगभग 7 घंटे में वहां पहुंचा देगी। इसके अलावा आप चाहें तो दिल्ली से मेरठ तक ट्रेन की सफर तय करने के बाद वहां से कैब या लोकल बस से भी जा सकते हैं। यदि एयरपोर्ट की बात करें तो लैंडसडाउन से सबसे नजदीक जॉली ग्रांट एयरपोर्ट है जो देहरादून के पास स्थित है।

  1. ऋषिकेश (Rishikesh)

शांति और प्रकृति प्रेमियों के लिए ऋषिकेश पहली पसंद है साथ ही यह दिल्ली-NCR में रहनेवाले लोगों के लिए काफी अच्छी जगह होने के साथ-साथ बजट फ्रेंडली भी है। यहां आप मात्र 5000 रुपये खर्च करके अपने बिताए हुए पल को यादगार बना सकते हैं। यहां आप 1500 से 1600 रुपये में कैम्पींग कर सकते हैं, साथ ही यहां आपको डिनर और नाश्ते की सुविधा भी मिलेगी। आप चाहें तो यहां से आप 25 किमी दूर स्थित हरिद्वार की सैर भी कर सकते हैं।

rishikesh

कहां घूमें

ऋषिकेश में आप लक्ष्मण झूला, त्रिवेणी घाट, परमार्थ निकेतन घाट, नीलकंठ महादेव मंदिर, भरत द्वार, कैलाश निकेतन मंदिर, ऋषिकेश का स्थानीय बाजार आदि जगहों पर घूमने का लुत्फ उठा सकते हैं। यहां आप सिर्फ 5 हजार रुपये खर्च करके बंजी जन्पींग, रिवर राफ्टिंग, कैंपिंग, जिपलाइन जैसी अन्य कई एक्टिविटीज का लुत्फ उठा सकते हैं।

ऋषिकेश कैसे पहुंचे?

यहां सड़क, रेल और वायू तीनों मार्ग से जा सकते हैं। हवाईजहाज से ऋषिकेश का सफर तय करने के लिए आपको देहरादून स्थित जॉली ग्रांट एयरपोर्ट जाना पड़ेगा। वहां से 21 किमी दूर ऋषिकेश के लिए टैक्सी या बस से सफर तय कर सकते हैं। यदि आप ट्रेन से जाना चाहते हैं तो आप हरिद्वार रेलवे स्टेशन से बस या टैक्सी लेकर ऋषिकेश पहुंच सकते हैं। इसके अलावा सड़क मार्ग से वहां जाने के लिए दिल्ली से उत्तराखंड रोडवेज की डायरेक्ट बसें चलती हैं साथ ही उत्तराखंड के अलग-अलग शहरों से भी बस से आप ऋषिकेश जा सकते हैं।

Rishikesh
  1. नीमराना (Neemrana)

राजस्थान के अलवर जिले का प्राचीन शहर नीमराना अपने ऐतिहासिक इमारतों और सांस्कृतिक धरोहरों के लिए प्रसिद्ध है। दिल्ली से इसकी दूरी 122 किमी है और मार्च से सितम्बर महीने तक घूमने के लिए यह बहूत ही अच्छी जगह है।

यह भी पढ़ें :- बर्फ, पहाड़ और झील की खूबसूरती देखनी हो तो यहां जाएं, इस जगह पूरे भारत से घूमने लोग आते हैं: Nainital

कहां घूमें

पहाड़ियों और हरियाली के बीच बसे नीमराना में घूमने के लिए बहूत सारी जगहें हैं। जैसे, नीमराना फ़ोर्ट पैलेस, सरिस्का नेशनल पार्क, अलवर फ़ोर्ट, विनय विलास महल, नीमराना की बावड़ी आदि जगहों पर घूमने का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा यहां पर जिप लाइनिंग, जंगल सफारी, वाइल्डलाइफ स्पॉटिंग आदि का लुत्फ उठाकर अपने पल को खुबसूरत और बेहतरीन बना सकते हैं। अपने बोरिंग लाइफ में कुछ पल शांति और सुकून से व्यतीत करने के लिए नीमराना जरुर जाएं।

Neemrana

नीमराना कैसे पहुंचे?

नीमराना सड़क और रेल मार्ग के माध्यम से पहुंचा जा सकता है। सड़क मार्ग के माध्यम से दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय मार्ग से यहां 3 घंटें में पहुंचा जा सकता है। यदि आप यहां रेलमार्ग से जाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको दिल्ली से अलवर जाने के बाद वहां से कैब बुक करना होगा।

  1. नारकंडा (Narkanda)

बजट फ्रेंडली टूर में शामिल हिमाचल प्रदेश का नारकंडा बेहद की मनमोहक और आकर्षक पर्यटक स्थल है। दिल्ली से इसकी दूरी लगभग 419 किमी है। यह समुद्र तल से 2,700 ऊंचाई पर स्थित और इसके चारों ओर हरियाली ही हरियाली है। यहां की मखमली हरी घास के मैदान दिल को बहुत ही सुकून का एहसास दिलाते हैं। यहां आप सिर्फ 5 हजार रुपये खर्च करके सालों भर घूमने के लिए जा सकते हैं और अपनों के साथ सुखद पल व्यतीत कर सकते हैं।

नारकण्डा की इन खूबसूरत पहाड़ियों के दृश्य देखें

कहां घूमें ?

यहां आप हाटू पीक, भीम का चूल्हा, प्रसिद्ध और प्राचीन हाटू मंदिर, स्टोक्स फार्म और महामाया मंदिर आदि घूमने जा सकते हैं। इसी के साथ यहां आप सस्ती शॉपिंग भी कर सकते हैं और यहां से हिमाचली शाल, टोपी, पुलन्स और वहां की सांस्कृतिक सामानों को खरीद सकते हैं। इसके अलावा बर्फ से ढके नारकंडा में आप स्कीइंग का मजा ले सकते हैं।

Narkanda

कैसे पहुंचे नारकंडा ?

नारकंडा पहुंचने के लिए सबसे नजदीकी एयरपोर्ट भुंतर है, जहां से इसकी दूरी 82 किमी है। वहीं ट्रेन से यहां जाने के लिए सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन शिमला है, जहां से नारकंडा की दूरी 60 किमी है। इसके अलावा यदि आप बस से सफर तय करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको शिमला जाना होगा, फिर वहां से बस के माध्यम से आप 2 घंटे में नारकंडा पहुंच सकते हैं।

खूबसूरत वादियां

यदि आप भी घूमने के शौकीन हैं तो इन जगहों की सैर जरुर करें। हमे पूरा यकीन है कि आज आपको कुछ Budget friendly hill stations के बारे में जानकारी प्राप्त हुई है जहां आपको शांति और सुकून देने के साथ-साथ आपके पल को भी यादगार बना देंगे। यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो इसे शेयर जरुर करें और ऐसे ही अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।

Exit mobile version