कुछ लोग घूमने के लिए भारत से दूर विदेशों में भी जाते हैं। हालांकि भारत में भी ऐसी कई खूबसूरत जगहें हैं जहां की खूबसूरती किसी जन्नत से कम नहीं। कई ऐसे पर्यटन स्थल हैं, जिसकी खुबसूरती के आगे हर नजारा फीका है।
भारत में अनगिनत पर्यटन स्थल हैं और यही वजह है कि दुनिया भर से लोग भारत घूमने आते हैं यहां आपको एक से बढ़कर एक प्राकृतिक खूबसूरती देखने को मिल सकती हैं। अक्सर लोग अलग-अलग मौसम में छुट्टियां मनाने जाना चाहते हैं, ऐसे में आपको बता दें कि भारत में हर मौसम के मुताबिक ट्रैवल डेस्टिनेशन हैं। आप अपने समय के अनुसार उनका चयन कर सकते हैं। हालंकि भारत में ऐसे कई हिल स्टेशन हैं, जहां आप गर्मी और सर्दी किसी भी मौसम में जा सकते हैं। – Some such hill stations of India, which are quite beautiful despite not being in much discussion.
सर्दियों में हिल स्टेशन जाने का तो अनुभव ही अलग हैं, परंतु गर्मी में भी हिल स्टेशन जा सकते हैं। भारत में कई ऐसे हिल स्टेशन है, जो देश-विदेश के पर्यटकों को काफी पसंद आता है। अधिकतर लोग प्रसिद्ध हिल स्टेशन हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जाना पसंद करते हैं। इसके अलावा गर्मियों में शिमला, मनाली, सोलांग वैली जैसे जगहों पर ज्यादातर पर्यटक जाते हैं। अगर आप भी इस छुट्टी में कहीं घूमने का प्लेन बना रहें हैं, तो गर्मी के मौसम के लिए बेस्ट हिल स्टेशन की सैर पर जा सकते हैं।
ऐसे में कुछ लोगों का कहना होता है कि वह शिमला, मनाली तो जा चुके हैं। वो जगहें इस समय ज्यादा भीड़ होने के वजह से शांत जगह नहीं मिल पाएगी। अगर आप इन सब से अलग किसी हिल स्टेशन पर जाने की इच्छा रखते हैं, तो इस बार दक्षिण भारत के हिल स्टेशन की सैर करें। यहां कई खूबसूरत हिल स्टेशन हैं, जो शिमला और मनाली से भी कई गुना ज्यादा खूबसूरत हैं।
यह भी पढ़ें:-वजन घटाने के लिए चिया सीड्स है बेहद फायदेमंद, जानिए कैसे सेवन करने से तुरन्त असर करेगा
- केरल (Keral) का मुन्नार (Munnar)
Here is some help, if you looking for some trip ideas for your #Munnar visit in #Kerala – https://t.co/pZuIB62Kxu#keralatourism pic.twitter.com/E6v9tdbZsQ
— Munnar Kerala (@munnarkerala) May 10, 2017
केरल में दक्षिण भारत का सबसे ऊंचा हिल स्टेशन है, जो केरल के इडुक्की जिले में स्थित है। यहां एक मुन्नार हिल स्टेशन हैं, जहां आप पैदल भी जा सकते हैं। ऐसी कारणों से ही मुन्नार पर्यटकों के बीच शुरु से आकर्षण का केंद्र रहा है। आप यहां की प्राकृतिक खूबसूरती का नजारा उठाना चाहते हैं, तो सर्दी शुरु होने से पहले यानी जून से सितंबर के बीच जा सकते हैं। गर्मियों में मुन्नार घूमने के लिए एक बेस्ट जगह है।
- तमिलनाडु (Tamil Nadu) का कोडईकनाल (Kodaikanal)
आमतौर पर तमिलनाडु में कई हिल स्टेशन हैं, लेकिन यहां स्थत कोडाइकनाल इन सबमें बेस्ट हैं। यह दक्षिण भारत का सबसे ठंडा हिल स्टेशन है, जहां झरने, हरी भरी घाटियां, झीलें और ग्रेनाइट चट्टान हर तरफ देखने को मिलती हैं। इसके आलावा यहां आप पिलर राॅक्स, कोकर्स वॉक, बेयर शोला फॉल्स, कोड झील, डेविल्स किचन, डॉल्फिन नोज और थलाईयाई फॉल्स आदि जगहों पर भी घूमने जा सकते हैं।
- तमिलनाडु (Tamil Nadu) का यरकौड (Yercaud)
Yercaud Hill Station
— Hanan Hassan (@hgali5) June 11, 2020
Tamil Nadu India 🇮🇳 pic.twitter.com/qsCgpY0T0Z
तमिलनाडु का यरकौड एक छोटा सा हिल स्टेशन है, जो पूर्वी घाट में शेवराय की पहाड़ियों पर बसा है। यह जगह पर्यटकों के आने की वजह से काफी चर्चे में रहता हैं। यरकौड में आपको काॅफी, मसालो के बागान, शांत झील देखने को मिल सकता हैं।
- केरल (Keral) का वगामों (Vagamos)
केरल के वगामों हिल स्टेशन हरी-भरी पहाड़ियां और घाटियों से भरा पड़ा है। बाकी प्रसिद्ध जगहों की तुलना में यहां कम भीड़ होती है, इसलिए कुछ लोग शांत माहौल में सुकून से छुट्टियां बिताने के लिए यहां जाते हैं। वगामों में आप कुरीसुलामा आश्रम, इंडो स्विस प्रोजेक्ट डेयरी फार्म, वागामन मीडोज, मूप्पनपारा, पाइप फाॅरेस्ट और मुरुगन हिल जैसी सुंदर जगहों का आनंद ले सकते हैं।
– Some such hill stations of India, which are quite beautiful despite not being in much discussion.