हम अनेकों प्रकार के बल्ब का उपयोग करते हैं, जैसे CFL, LED, Mercury, Tube light … इनमें हम अपने पसंद और जरूरत के अनुसार बल्ब चुनते हैं और अपने घर को इसकी रौशनी से जगमगाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं बाजार में ऐसे भी कुछ Led Bulb मौजूद हैं जिन्हें किसी तरह की स्विच का काम नही है और वो Motion को समझकर काम करते हैं। जिन्हें Motion Sensor Bulb कहा जाता है। आज हम ऐसे ही एक मोशन सेंसर बल्ब के बारे में बताने जा रहे हैं जो मात्र 429 रु में मिल जाएगा।
Motion Sensor Bulb का यह वीडियो देखिए
मार्केट में LED के अनेकों तरह के बल्ब मौजूद है, जिसमें सबसे ज्यादा आकर्षित करने वाला Motion Sensor Bulb है। क्योंकि इसमें बार बार ना स्विच ऑन करने का झंझट है और ना ही ऑफ करने का। बस एक बार ऑन करके छोड़ देना है, उसके बाद कमरे में जाते ही यह बल्ब ऑटोमेटिक On हो जाता है और बाहर आते ही Off हो जाता है। इस सुविधाजनक Bulb से हमारा काम और भी आसान हो जाता है।
यह भी पढ़ें:- Radiative Cooler: IIT गोवाहाटी ने तैयार किया बिजली फ़्री कूलिंग सिस्टम, घर ठंडा करने के लिए नहीं पड़ेगी AC की जरुरत
Motion Sensor Bulb 6 मीटर की दूरी को कवर करता है। जैसे ही 6 मीटर के एरिया में इस बल्ब के सामने कोई आता है तो यह अपने आप ही जलने लगता है और 6 मीटर दूर जाने पर कुछ सेकंड बाद ही यह ऑटोमेटिक बंद भी हो जाता है। इसमें हर बार स्विच ऑन-ऑफ करने का झंझट खत्म हो जाता है।
यह बल्ब लगाने के बाद अगर गलती से भी इसका स्विच ऑन रह गया तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि यह किसी भी तरह से बिजली की खपत नहीं करेगा। यह ऑटोमेटिक ऑफ हो जाएगा।
वैसे तो अनेकों कम्पनियों ने Motion Sensor Bulb निकाला है लेकिन खरीदने के लिए Philips कम्पनी के बल्ब के बारे में हम आपको सुझाव देंगे। Philips एक पुरानी कम्पनी होने के साथ ही एक भरोसेमंद कम्पनी है।
अगर आप Motion Sensor Bulb खरीदना चाहते हैं तो यहां क्लिक कर Amazon पर इस प्रोडक्ट को देख सकते हैं