Wednesday, December 13, 2023

Best Teachers of Bihar: स्टूडेंट्स इन शिक्षकों को भगवान मानते हैं, बिहार के इन शिक्षकों से पढ़ने के लिए उमड़ती है भीड़

आइए जानते हैं बिहार के अनमोल हीरे के बारे में जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाया और आज बिहार की पृष्ठभूमि को बदलने की कोशिश कर रहे हैं। बिहार की भूमि सनातन से ही अपनी गौरवशाली शिक्षा के पृष्टभूमि के लिए जानी जाती है जहां से अभी भी हर साल सैकडों बच्चे IAS और IPS जैसे कठिन परीक्षा को आसानी से निकाल सकते हैं। आज के बिहार को इस काबिल बनाने के लिए कुछ शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान है जिनके बारे में आज हम आपसे जानकारी साझा करेंगे (Best teachers of Bihar)

बिहार देशभर में अनूठे एकेडमिक्स की वजह से आज भी चर्चित है। आनंद कुमार ,खान सर और आरके श्रीवास्तव के पढाने के तरीके ने ऐसी लकीर खींच दी है कि पूरी दुनिया उनके कार्यशैली को सलाम करती है। आज इनके बारे में शायद ही कोई होगा जिसे जानकारी नही होगी। आनंद कुमार का सुपर 30 (Anand Kumar, Super-30)ने गरीब स्टूडेंट्स को आईआईटी प्रवेश परीक्षा में सफलता दिलाकर इतिहास रच दिया है। आज के समय मे भी आनन्द सर के एक क्लास में हज़ारो बच्चे पढ़ते हैं और बेहतरीन शिक्षा ग्रहण करते हैं

सुपर 30 वाले आनंद कुमार (Anand Kumar, Super-30)

बिहार के पटना जिले में रहने वाले शिक्षक आनंद कुमार न सिर्फ भारत, बल्कि पूरी दुनिया के इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के बीच चर्चित नाम हैं और इनके प्रतिभा से आज हर कोई वाकिफ है। इनके Super-30 क्लास के बारे में आज कौन नही जानता है। इस प्रोग्राम में वह हर साल 30 गरीब और मेहनती छात्रों का सेलेक्शन करते हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और फिर उन्हें इंजीनियरिंग की तैयारी कराई जाती है। इस प्रोग्राम के तहत अभी तक उनके पढ़ाए 480 छात्रों में से 422 IITian बन चुके हैं। आनंद कुमार की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि उनपर बायोपिक फिल्म के अलावा डिस्कवरी चैनल भी उनपर डॉक्युमेंट्री बना चुका है। इनके ऊपर बनी फ़िल्म में रितिक रौशन ने अभिनय किया था जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। उन्हें विश्व प्रसिद्ध मेसाच्युसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और हार्वर्ड युनिवर्सिटी से भी व्याख्यान का न्योता मिल चुका है। यह कहना बिल्कुल गलत नही होगा कि आनन्द सर बिहार के एक रत्न हैं। (Best teachers of Bihar)

Best Teachers of bihar
Anand Kumar, Super-30

यह भी पढ़ें :- गांव में मेडिकल की बदहाल स्थिति को देखते हुए युवक ने गांव में खोला E Clinic, अभी तक हज़ारों मरीज़ों को मिली सुविधा: Raghunathpur

मैथमेटिक्स गुरु आरके श्रीवास्तव (RK Srivastava)

मैथेमेटिक्स गुरु के नाम से मशहूर R K Sir अपने अनोखे अंदाज के कारण स्टूडेंट्स में काफी चर्चित रहते हैं। उनके पढाने का अंदाज़ इतना बेहतर है कि वह चुटकले और कबाड़ों के जरिए से खेल-खेल में बच्चों को गणित की मुश्किल पढ़ाई करवाते हैं। कबाड़ को जुगाड़ से खिलौने बनाकर प्रैक्टिकल में यूज करते हैं। वो सामाजिक सरोकार से गणित को जोड़कर, सवाल हल करना सिखाते हैं।

वह 450 से ज्यादा बार फ्री नाईट क्लासेज चलाकर भी सुर्खियां बटोर चुके हैं। इनकी क्लास में बच्चे लगातार 12 घण्टे तक गणित की तैयारी करते हैं जिसे “मैराथन क्लास” भी कहा जाता है, यह एक बेहद अलग तरीके का प्रयोग है। लोगों का कहना हैं कि वह भी सुपर 30 की तरह भी गरीब स्टूडेंट को इंजीनियर बनाते हैं। इसके बदले में मात्र एक रुपए गुरु दक्षिणा लेते हैं। कई लोग दावा करते हैं कि आरके, सुपर 30 के आनंद कुमार की परंपरा के टीचर हैं।(Best Teachers of Bihar)

गरीब परिवार में जन्में बिक्रमगंज रोहतास के आरके श्रीवास्तव (R K Srivastava) का जीवन बेहद संघर्षों से गुजर है। इन संघर्षो से जूझते हुए इन्होंने अपनी शिक्षा पूरी की। वह बचपन से ही बीमारियों में जकड़ चुके थे जिसके कारण कारण IIT में प्रवेश ले पाए। बाद में ऑटो चलने से होने वाले इनकम से परिवार का भरण-पोषण होने लगे। उनके शैक्षणिक कार्यशैली की प्रशंसा रास्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी कर चुके हैं । आरके श्रीवास्तव को उनके उज्वलल भविष्य के लिए आशीर्वाद भी दे चुके है। आज आरके श्रीवास्तव का पूरा परिवार उनके कार्यशैली और उपलब्धियों पर गौरवान्वित है।

Best Teachers of bihar
R K Srivastava, Mathematics Guru

यह भी पढ़ें :- Dr.Shrikant Jichkar: जानिए इंडिया के ‘मोस्ट क्वालिफाइड पर्सन’ के बारे में जिनके पास 42 यूनिवर्सिटी की डिग्री है

मात्र 1 रुपये की फीस में पढ़ाते हैं R K सर

रामानुजन और वशिष्ठ नारायण सिंह को आदर्श मानने वाले आरके श्रीवास्तव बाद में कोचिंग पढ़ाने लगे। गणित के लिए इनके द्वारा चलाया जा रहा निःशुल्क नाईट क्लासेज अभियान पूरे देश मे चर्चा का विषय बना हुआ है। इस क्लास को देखने और उनका शैक्षणिक कार्यशैली को समझने के लिए कई विद्वान उनके इंस्टीट्यूट आ चुके हैं। इतना ही नही आज भी वह हज़ारों बच्चों को मात्र 1 रुपये की फीस में पढ़ाते हैं।

खान सर Khan Sir

आज के समय में खान सर को कौन नहीं जानता है! खान सर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से पढ़ाते हैं। आज भारत के हर कोने में बच्चों से लेकर बड़े लोग भी इनके वीडियोस देखकर अपार ज्ञान की अनुभूति करते हैं। अपने बेहतरीन पढ़ाने के अंदाज के लिए जाने जाने वाले सर की क्लास में हजारों की संख्या में स्टूडेंट्स बैठे रहते हैं। यहां तक कि उनके क्लास में बैठने के लिए भी जगह नहीं है फिर भी बच्चे जमीन पर बैठकर पढ़ाई करते हैं।

खान सर, पटना के सबसे बड़े कोचिंग संस्थान ‘खान GS रिसर्च सेण्टर’ के संस्थापक हैं। ये संस्थान गवर्नमेंट जॉब्स के एंट्रेंस परीक्षा की तैयारी कराता है। पटना में ये इंस्टिट्यूट UPSC, UPPCS, BPSC, BSSC, UPSSSC, SSC, Bank, Rly, Airforce कोचिंग के लिए सबसे अच्छा माना जाता हे. खान सर खुद सामान्य ज्ञान (general studies) की तैयारी कराते हैं। खान सर, पटना में और पूरे बिहार में ही नही बल्कि भारत के हर कोने में काफी प्रसिद्ध है। आज इनसे पढ़ने वाले छात्र भारत की व्यवस्था में रीढ़ बनकर सेवा दे रहे हैं। इनके कोचिंग से पढ़कर अनेकों छात्रों ने अपने मुकाम हासिल कर लिए हैं. (Best teachers Of Bihar)

Best Teachers of bihar
Khan Sir

बिहार की पृष्ठभूमि में इनके अलावा भी ऐसे अनेकों शिक्षक हैं जो अपनी बेहतरीन सेवा से विद्यार्थियों को मार्गदर्शित करते हैं और उन्हें काबिल बना रहे हैं। हम इन शिक्षकों को नमन करते हैं।

सकारात्मक कहानियों को Youtube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।