कुछ महीनों से प्लेस्टोर पर ऐसे ऐप्स एक्टिव है जो बिना पेपर वर्क के आपको इंस्टेंट लोन मुहैया करा रहे हैं। इन ऐप्स की मदद से बिना किसी तामझाम के लोगों को लोन मिल जा रहा है लेकिन हाल फिलहाल जो रिजल्ट सामने आए हैं वो आपको सोचने पर मजबूर कर देंगे। अगर आप भी ऐसे की ऐप से लोन लेने की सोच रहे हैं तो सावधान हो जाइए!
SBI को देनी पड़ी चेतावनी
कई बड़े शहरों इस जालसाजी के शिकार इतने लोग हो चुके है कि की देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई (State Bank of india) ने ग्राहकों को इंस्टेंट लोन ऐप से सावधान किया है। बैंक ने ट्वीट करके ग्राहकों को इस तरह के किसी भी ऐप के चक्कर में न पड़ने की सलाह दी है।
बैंक ने इंस्टेंट लोन के जाल में फंसने से बचने के टिप्स भी बताए हैं –
लोन लेने से पहले नियम और शर्तों को अच्छे से जांच लें।
इसके अलावा किसी भी संदेहजनक लिंक पर क्लिक करने से बचें।
डाउनलोड करने से पहले ऐप की ऑथेंटिसिटी चेक कर लें।
बैंक ने कहा, अपनी सभी वित्तीय जरूरतों के लिए https://bank.sbi पर जाएं।
लॉकडाउन के दौरान कई लोगों ने इंसटेंट ऐप से लिया था लोन
लॉकडाउन के दौरान आर्थिक तंगी होने के कारण कई लोगों ने इन इंस्टेंट लोन का सहारा लिया था। बाद में मालूम हुआ कि ये ऐप प्रोसेसिंग के नाम पर मोटी फीस वसूलते हैं। जब ये लोग लोन 7 दिन के अंदर नहीं चुका पाए। तो उनके पास धमकी भरे कॉल आने लगे। ये ऐप 35 फीसदी की दर पर लोन देते हैं।
इन खास बातों का जरूर रखें ध्यान –
मोबाइल एप के जरिए लोन लेने से बचें, क्योंकि आपके डॉक्यूमेंट्स के साथ फर्जीवाड़ा किया जा सकता है।
लोन लेने से पहले कंपनियों का अगला-पिछला रिकॉर्ड जरूर चेक कर लें। ऐसी कंपनियां ग्राहकों से ज्यादा ब्याज वसूलती हैं, साथ ही इनमें कई तरह के छिपे हुए चार्ज होते हैं, जो ग्राहकों को शुरू में पता नहीं होते।
ग्राहकों को कभी भी अपने KYC दस्तावेज की कॉपी बगैर पहचान वाले व्यक्ति, या किसी लोन एप में नहीं अपलोड करनी चाहिए। लोन लेने वाली कंपनी से प्रोसेसिंग फीस और अन्य खर्च के बारे में भी पता करें।
लोन कंपनियों से जो ऑफर दिए जा रहे हैं, उनके बारे में पूरी जानकारी जुटाएं।
लोन कंपनी के बारे में आरबीआई की वेबसाइट में जाकर अच्छी तरह से जानकारी प्राप्त कर लें।