Home Lifestyle

कोई भूखा ना रह जाए इसलिए खिला रहे भरपेट खाना, कीमत मात्र 15 रूपये: भामाशाह भोजन सेवा केन्द्र

Bhamashah Bhojan Sewa Kendra Patna

भगवान द्वारा बनाए गए इस जगत में मानव ही एक ऐसा प्राणी है जिसमें समझ-बूझ के साथ दूसरे का पीड़ा को समझने हेतु ईश्वर द्वारा संवेदना दी गई है जो कि मनुष्य को अन्य पशुओं एवं प्राणियों से श्रेष्ठ बनाती है और इसके लिए ही मनुष्य को अलग पहचान भी मिली है।

संवेदनशील मनुष्य दूसरों के दुख दर्द की अनुभूति करता है और उसे दूर या कम करने का जो प्रयास बन पड़ता है उसे करता है यही पुण्य है। फिर चाहे भूखे गरीब को भोजन कराना हो या बीमार व्यक्ति की चिकित्सा करना हो। आज हम आपको एक ऐसे ही समाजसेवी विजय कुमार (Vijay Kumar)के बारे में बताएंगे जिन्होंने गरीब लोगों के लिए “भामाशाह भोजन सेवा केंद्र पटना” (Bhamashah Bhojan Sewa Kendra Patna) की शुरुआत की है। इस भोजन सेवा केंद्र में गरीब-निर्धन लोगों के लिए कम रुपये में स्वादिष्ट भोजन कराया जाता है। आइये जानते हैं इस सेवा केंद्र के बारे में।

भामाशाह भोजन सेवा केंद्र पटना

अगर आप बिहार की राजधानी पटना में हैं और कही सस्ता और स्वादिष्ट भोजन करना चाहते हैं तो “भामाशाह भोजन सेवा केंद्र पटना” (Bhamashah Bhojan Sewa Kendra Patna) आपके लिए अच्छा विकल्प साबित होगा। राजधानी पटना के विभिन्न इलाकों में स्थित यह एक ऐसा सेवा केंद्र है जहां गरीब लोगों के सामने सस्ता और स्वादिष्ट भोजन परोसा जाता है।

यह भी पढ़ें:-मनरेगा मजदूर जो कभी वेटर का काम किया, बोरे सिले, आज अपनी मेहनत से तोङा नेशनल रिकॉर्ड

समाजसेवी विजय द्वारा संचालित

इस सेवा केंद्र के संस्थापक का नाम विजय कुमार (Vijay Kumar) है। विजय एक समाजसेवी हैं जो बाढ़ के रहने वाले है और पटना में रहकर समाजसेवा के क्षेत्र में कई वर्षों से लगे हुए हैं। उन्होंने पटना के अलग-अलग इलाकों में ऐसे सेवा केंद्र की स्थापना की है। अगर आप पटना के पटना जंक्शन (Patna Junction),कारगिल चौक (Kargil Chowk) ,पीएमसीएच गेट नंबर 2 (PMCH) और मौर्या लोक (Maurya Lok) आदि इलाके में हैं तो वहां स्थित सेवा केंद्र (Sewa Kendra) में जाकर आप सस्ते दाम में भोजन कर सकते हैं।

कोई भूखा न रहे ऐसी सोच

The Logically से बात करते हुए सेवा केंद्र के प्रबंधक (Manager) कहते हैं कि संस्थापक विजय कुमार की सोच है कि कोई भी व्यक्ति पैसों के आभाव में भूखा न रहे। इसी सोच के साथ उन्होंने राजधानी पटना के अलग-अलग इलाकों में सेवा केंद्र की स्थापना की है। अगर उनके यहां कोई बिना रुपये के भी आता है तो उसे खाना खिलाकर ही भेजा जाता है।

वीडियो देखें:-👇👇

हर दिन स्वादिष्ट भोजन

भामाशाह भोजन सेवा केंद्र में हर सुबह 8 बजे से रात के 11 बजे तक भोजन की उत्तम व्यवस्था रहती है। सुबह के वक्त मात्र 15 रुपये में पूरी,सब्जी,सेवई की व्यवस्था की जाती है जिसमें पूरी की संख्या 8 होती है फिर सुबह 10 बजे से स्वादिष्ट (Tasty) चावल, दाल, सब्जी, भुजिया, अचार ग्राहकों के सामने परोसा जाता है। इसका मूल्य (Price) भी मात्र 15 रुपये रखा गया है।

मांसाहारी भोजन भी उपलब्ध

भामाशाह भोजन सेवा केंद्र के हर ब्रांच पर मांसाहारी (Non-Veg) भोजन की भी व्यवस्था की गई है। यह भी सस्ते दरों में ग्राहकों के सामने परोसा जाता है। मांसाहारी भोजन में अंडा, मछली, और चिकन की व्यवस्था की गई रहती है। अगर आपको मांसाहारी भोजन करना है तो इसके लिए आपको मात्र 40 रुपये देने होंगे। ग्राहकों को इस सेवा केंद्र का मांसाहारी भोजन भी खूब पसंद आता है।

यह भी पढ़ें:-नवंबर माह में करें इन 5 फसलों की बुआई, होगी बंपर पैदावार

दूर-दूर से लोगों का आना

इस सेवा केंद्र पर बिहार के दूर-दूर के लोग आते हैं। अगर कोई राजधानी पटना में किसी काम से आया है तो यहाँ के भोजन को किए बिना नही जाता है। सेवा केंद्र इतना लोकप्रिय (Popular) हो चुका है कि इसकी चर्चा अब बिहार के कोने-कोने में होने लगी है। इसके संस्थापक विजय कुमार समाजसेवा में काफी वर्षों से लगे हुए हैं। उन्होंने इसकी शुरुआत 2006 में की थी और अब इस केंद्र के अलग-अलग कई ब्रांच (Branch) खोला जा चुका है।

ग्रामीण क्षेत्रों में पहुँचाने का लक्ष्य

इस सेवा केंद्र को अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी पहुँचाने का लक्ष्य रखा गया है। जल्द ही कुछ दिनों में बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा केंद्र देखने को मिलेगा। जहाँ ऐसे ही सस्ते दाम में स्वादिष्ट भोजन परोसने का लक्ष्य रखा जाएगा। आज जो भी “भामाशाह भोजन सेवा केंद्र पटना” (Bhamashah Bhojan Sewa Kendra Patna) में खाना खाने आता है विजय कुमार की तारीफ किए बिना नही रहता।

The Logically भी समाजसेवी विजय कुमार और भामाशाह भोजन सेवा केंद्र पटना के सभी सदस्यों के इस नेक काम की सराहना करता है।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि लोग कम दाम में स्वादिष्ट भोजन का लुफ्त उठा पाएं।

Exit mobile version