गर्मियों के मौसम में अक्सर लोग तपती धूप और पसीने से लथपथ दिनचर्या से उब जाते हैं और कहीं ना कहीं छुट्टी लेकर कुछ दिनों की सुकून भरी जिंदगी जीने के बारे में सोचते हैं। इस परिस्थिति में सही जगह का चुनाव और जेब की गर्माहट का काफी महत्व होता है। हम पैसे के हिसाब से एक अच्छे ट्रिप का प्लान जरूर कर सकते हैं लेकिन अगर पैसा भी कम हो और कहीं खूबसूरत जगह की ट्रिप करनी हो तो यह माथापच्ची का काम हो जाता है। लेकिन आज हम एक ऐसी जगह के बारे में बताने वाले हैं जहां ₹5000 खर्च कर तीन से चार दिन की ट्रिप आसानी से की जा सकती है जो पूरी तरह से एडवेंचरस और सुखमयी साबित होगा।
हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड के बीचोबीच बसे एक खूबसूरत झील की जो “भीमताल” (Bhimtal, Uttrakhand) के नाम से मशहूर है। वैसे तो यह जगह टूरिस्टों के नज़र में अधिक मशहूर नही है, लेकिन यहाँ की खूबसूरती और फ़ायदे आपको इस जगह आने के लिए सोचने पर मजबूर कर देंगे।
यह भी पढ़ें :- लाइमलाइट से दूर यह 5 जगहें घूमने के लिए परफेक्ट हैं, गर्मी के मौसम में सुकून और खूबसूरती का आनन्द मिलेगा
सबसे पहले यह जान लें कि भीमताल में खास चीज़ें क्या हैं? (Bhimtal me ghumne wale jagah)
भीमताल बच्चों से लेकर कपल और एडवेंचर में शौक रखने वाले लोगों के लिए परफेक्ट जगह है। यहां इन चीज़ों का मज़ा लिया जा सकता है
- झील में बोटिंग (Boating) – बजट 200-300 रुपये प्रति व्यक्ति
- Aquarium Cafe- मात्र 100 रुपया एंट्री फीस
*Para Gliding- प्रति व्यक्ति 1200-1500 रुपये
*ठहरने के लिए हॉटेल- प्रति दिन 800-1500 रुपये तक उपलब्ध
भीमताल क्यों है खास (Bhimtal me ghumnne wale jagah)
यह जगह बेहद रमणीय और शांति पूर्ण है। भीमताल झील उत्तराखंड की सबसे बड़ी झील है जिसमे बोटिंग के साथ ही अन्य सारी सुविधाएं भी उपलब्ध है। भीड़भाड़ कम होने के कारण यहां सस्ते दर पर बोटिंग की सुविधा उपलब्ध हो जाती है। यहाँ अनेकों तरह के बोटिंग उपलब्ध हैं, जैसे कियाकिंग और बलून बोट यहां मशहूर है।
Bhimtal Aquarium Cafe
झील के बीचोबीच इस कैफ़े को बनाया गया है जो किसी भी वक्त समय बिताने के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। इस कैफ़े में जाने के लिए आपको बोट किराए पर लेनी पड़ेगी और इंट्री फीस के रूप में 100 रुपये का टिकट भी लेना पड़ेगा
Aquarium cafe Bhimtal चारों तरह से ग्लास से घिरा हुआ है जिसमे आनेको तरह के खूबसूरत मछलियों को देखने का मौका मिलेगा। कैफ़े झील के बीचोंबीच होने के कारण अद्भुत है जहां बैठकर शांति और खूबसूरती के समागम का आनन्द लिया जा सकता है। इस कैफ़े में स्नैक्स, कोल्ड्रिंक और कॉफी जैसी तमाम सुविधाएं मिल जाएंगी
Para Gliding Bhimtal
भीमताल के खास होने का एक यह भी कारण है कि यहां आपको Para gliding जैसी सुविधा का भी मज़ा मिल जाएगा। पहाड़ की चोटी से छलांग लगाकर एक उड़ती चिड़िया की भांति आप पूरे शहर को देख सकते हैं। यहां अनेकों जगह इस एडवेंचर को कराया जाता है, जिसके लिए सामान्य तौर पर 1200-1500 रुपये का चार्ज देना पड़ता है
Hotels in Bhimtal
लाइमलाइट से दूर होने के कारण भीमताल एक बजट फ्रेंडली जगह है जहां ठहरने के लिए अधिक पैसे खर्च करने की जरूरत नही है। अगर आप एक बजट फ्रेंडली होटल ढूंढेंगे तो यहां मात्र 500 रुपये में भी रात बिता सकते हैं। इसके साथ ही यहां Luxurious Hotels के साथ ही अच्छे अच्छे रिसोर्ट भी मिल सकते हैं जो आपके टूर को यादगार बनाने के लिए काफी होंगे
Bhimtal के आसपास घूमने वाले जगह
भीमताल के आसपास आपको घूमने के लिए अनेकों ऑप्शन मिलेंगे जो अपने आप मे बेमिशाल है। अगर आप नैनीताल के बारे में जानते होंगे तो हमे अधिक बताने की जरूरत नही है। नैनीताल यहां से मात्र 25 KM दूर है जहाँ आप महज़ 1 घण्टे में पहुंच सकते हैं।
नैनीताल के अलावा कैंची धाम और भवाली जैसे घूमने वाले जगह भी मात्र 1 घण्टे की दूरी पर ही मौजूद हैं।
भीमताल कैसे जाएं (Bhimtal Kaise jaye)
अगर आप दिल्ली की तरफ से आ रहे हैं तो सबसे पहले हल्द्वानी आना पड़ेगा और फिर हल्द्वानी ने बस, ऑटो जैसी सवारी लेकर मात्र 1 घण्टे में यहां पहुंच सकते हैं।
ट्रेन से आने के लिए यहां का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन काठ गोदाम है। काठ गोदाम से आपको ऑटो या टैक्सी आसानी से मिल जाएगी।
हमे उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको घूमने के लिए एक बेहतरीन विकल्प मिला होगा।