स्कूल हम सब के जीवन में एक महत्वपूर्ण रोल निभाता है। स्कूल से ही हमारी पुस्तकी शिक्षा की शुरुआत होती है, जो कि हमें कामयाबी की बुलंदी पर पहुंचाने से लेकर जीवन जीने का तरीका तक बताता है। यही वजह है कि स्कूल छोड़ने के सालों बाद भी हम स्कूल से जुड़ी हर बात की जानकारी रखते हैं।
यह तो हम सब जानते हैं कि दुनिया भर में अनगिनत स्कूल हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल कौन सा है और यह कहां स्थित है? नहीं, तो आपको बता दें कि दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल भारत में स्थित है। आईए जानते हैं विस्तार से… – City Montessori School is the world’s largest school in Lucknow, India.
भारत के लखनऊ में है दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल
अक्सर हम यह सुनते है कि अच्छी शिक्षा के लिए लोग विदेश जाते हैं। ऐसे में आपको यह जानकर हैरानी होगी कि दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित है। उस स्कूल का नाम ‘सिटी मोंटेसरी स्कूल’ (City Montessori School) है, जो कि ना केवल भारत का बल्कि दुनिया का भी सबसे बड़ा स्कूल माना जाता है। इस स्कूल में नर्सरी से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई होती है। सिटी मोंटेसरी स्कूल इतना प्रसिद्ध है कि यहां ना केवल देश के अलग-अलग राज्यों से बल्कि विदेशों से भी विद्यार्थी पढ़ने आते हैं।
यह भी पढ़ें:-बिहार के एक छोटे से दुकानदार की दोनों बहनों ने पाई एक हीं साथ सफलता, बनीं दारोगा
केवल 300 रूपए से हुआ था इस स्कूल का निर्माण
सिटी मोंटेसरी स्कूल की शुरूआत साल 1959 में 5 बच्चों के साथ हुई थी। इस स्कूल की स्थापना डॉ. जगदीश गांधी और डॉ. भारती गांधी ने केवल 300 रुपए की लागत से करवाई थी। बता दें कि यह स्कूल ‘आईसीएसई बोर्ड’ द्वारा मान्यता प्राप्त कर चुका है। लखनऊ का यह स्कूल बच्चो की संख्या के मामले में भी देश या एशिया में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल है। साल 2019 की आई रिर्पोट के अनुसार उस समय इस स्कूल में कुल 55,547 बच्चे पढ़ते थे। – City Montessori School is the world’s largest school in Lucknow, India.
CMS observed the International Day of Yoga with great fanfare. Here, CMS Rajajipuram Campus I students and teachers celebrate the power of yoga in promoting holistic health practices.
— City Montessori School – CMS (@CmsJaiJagat) June 21, 2022
#YogaDay #InternationalYogaDay #CMSeducation #CMSLearning #AcademicExcellence #CMS pic.twitter.com/oyFO4czE63
गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स’ में दर्ज है नाम
केवल लखनऊ शहर में ही सिटी मोंटेसरी स्कूल का कुल 18 कैंपस हैं, जिसमें कुल 4500 स्टाफ है और सबसे अधिक 2,500 शिक्षक हैं। यह स्कूल केवल छात्रों के मामले में ही बड़ा नहीं है बल्कि यहां मौजूद हर सुविधाएं छात्रों के अनुसार बड़े पैमाने पर की जाती है। जानकारों के अनुसार स्कूल में छात्रों की सुविधा के लिए 3,700 कंप्यूटर हैं और 1,000 क्लासरूम हैं। यह स्कूल अपनी सुविधाओ और छात्रों की संख्या से ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स’ में भी अपनी जगह बना चुका हैं।
यह भी पढ़ें:-घर के गमले में इस तरह उगाएं काली मिर्च, जानें आसान तरीका
कई अवॉर्ड से सम्मानित हो चुका है यह स्कूल
साल 2005 में इस स्कूल ने अबतक के सबसे अधिक 29,212 छात्रों का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुका है। सिटी मोंटेसरी स्कूल से पहले यह रिकॉर्ड फिलिपीन्स के मनीला स्थित ‘रिजाल हाई स्कूल’ के नाम था, जिसमें छात्रों की संख्या 19,738 थी। इस स्कूल में कई बड़ी हस्तियां पढ़ चुकी हैं जैसे कि Alumni में बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलीना जेटली, मशहूर मॉडल जितेश सिंह देओ और टीवी एक्ट्रेस उर्फ़ी जावेद। सिटी मोंटेसरी स्कूल को साल 2002 में यूनेस्को द्वारा पीस एजुकेशन का अवॉर्ड भी मिल चुका है। इसके अलावा यह स्कूल तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा द्वारा ‘Hope of Humanity’ अवॉर्ड पा चुका है। – City Montessori School is the world’s largest school in Lucknow, India.