बिहार (Bihar) राज्य के सीतामढ़ी (Sitamarhi) से ताल्लुक रखने वाले अनिल कुमार (Anil Kumar) चर्चा का विषय बने हुए हैं। वह बथनाहा विधानसभा क्षेत्र के BJP विधायक हैं। उन्होंने पहली बार में ही जीत हासिल कर विधायक का कार्य सम्भाला है। अनिल गवर्नमेंट ऑफिसर बनना चाहते थे, लेकिन विधायक बनने के बाद वह असमंजस में पड़ गए थे कि आखिर वह अब क्या करें?
बीपीएससी में सफल हुए
24 जनवरी को बीपीएससी एग्जाम के रिजल्ट आए और उसमें विधायक अनिल कुमार सफल हुए। उन्होंने वर्ष 2019 में मेंस का एग्जाम दिया था, जिसका रिजल्ट आ चुका है। एग्जाम देने के वक़्त वह राजनीति क्षेत्र में आने के विषय में कुछ नहीं जानते थे और इससे उनका कोई लेना-देना भी नहीं था। वर्ष 2020 में उन्हें पहली बार चुनाव में विधानसभा सीट के लिए खड़ा किया गया और वह इसमें सफलता हासिल कर विधायक बन गये।
सिविल इंजीनियर रह चुके हैं
उन्होंने यह जानकारी दी कि वह “बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी” में सिविल इंजीनियर के तौर पर कार्य कर चुके हैं। आगे उन्होंने रिलायंस इंडस्ट्रीज में भी कार्य किया है, इतना ही नहीं उन्होंने झारखंड में बतौर डिजाइन इंजीनियर भी कार्य किया है।
औपचारिकता भर के लिए बैठेंगे इंटरव्यू में
उन्होंने बताया कि हर माता-पिता की ख्वाहिश होती है कि उसका बच्चा सरकारी नौकरी करें। उसी तरह मेरे पेरेंट्स कि यह ख्वाहिश थी कि मैं सरकारी जॉब करूं, इसलिए मैंने वर्ष 2017 में बीपीएससी की तैयारी शुरू की और 2019 में मैंस का एग्जाम भी दिया, और इसमें सफल भी हुआ। उन्होंने असिस्टेंट इंजीनियर के लिए एग्जाम दिया और सफल हुए। उम्मीद है कि उन्हें अपने मिले अंक के अनुसार सरकारी जॉब मिलेगी।
फिलहाल अनिल इंटरव्यू में औपचारिक तौर पर बैठना चाहते हैं, क्योंकि वह अब राजनीतिक क्षेत्र में आकर खुश है। वह अपने पद के साथ पब्लिक की सेवा करने में वक्त गुजारना चाहते हैं।