Home Farming

पपीते की खेती पर सरकार दे रही लागत का 75% अनुदान, करें रिकॉर्ड कमाई, जानिए आवेदन की प्रक्रिया

Government is giving 75% subsidy to earn good money from papaya cultivation

आजकल किसान कई तरह के फलों और सब्जियों की खेती कर अच्छी आमदनी कर रहे हैं और अपनी जिंदगी संवार रहे हैं। किसानों के इस प्रयास को सरकार भी सब्सिडी के माध्यम से पंख दे रही है ताकि वे उत्पादन के क्षेत्र में नई और ऊंची उड़ान उड़ सके। जब हम फलों की खेती की बात करते हैं तो उसमें एक बहुगुणी फल पपीता भी होता है जिस की खेती किसानों को अच्छी खासी कमाई देती है। आज हम उसी पपीते की खेती के बारे में बात करेंगे और सरकार की ओर से मिल रही सब्सिडी के बारे में भी जानेंगे…

पपीते की खेती इसलिए मुनाफेदार है क्योंकि यह सेहत के लिए बहुत ही लाभदायक होता है जिसके कारण इसकी मांग अधिक मात्रा में सालों भर रहती है। यदि हम इसे एक आयुर्वेदिक दवाई कहें तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। आपको बता दें कि पपीते की खेती पर बिहार सरकार 75% तक अनुदान दे रही है जो किसी भी किसान के लिए एक वरदान स्वरुप है।

यह भी पढ़ें:-मात्र तीन महीने की खेती से लाखों का मुनाफा, सूरजमुखी की खेती कर देगी मालामाल: जानें तरीका

बिहार कृषि विभाग और बागवानी निदेशालय द्वारा एकीकृत बागवानी विकास मिशन के अंतर्गत राज्य के किसानों को पपीते की खेती के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है जिसके अंतर्गत बिहार राज्य सरकार पपीते की खेती में किसानों को 75% तक अनुदान दे रही है। यदि हम इसे आंकड़ों के जरिए समझें तो यदि आप एक हेक्टेयर के खेत में पपीते का फसल लगाते हैं और उसमें लगभग 60,000 रूपये की लागत आती है तो उस लागत का 75% सब्सिडी आपको सरकार की तरफ से मिलेगा।

आवेदन करने की प्रक्रिया

एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के अंतर्गत पपीते की खेती में सब्सिडी का लाभ पाने के लिए कोई भी किसान इसकी ऑफिशल वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ यदि किसान चाहें तो पपीते की खेती उसके किस्म और तकनीकी की जानकारी के लिए जिले में स्थित उद्यान विभाग के कार्यालय या सहायक निदेशक से संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:-किसान की बेटी ने सेल्फ स्टडी के जरिए पास की UPSC की परीक्षा, 65 वीं रैंक लाकर बनी IAS अधिकारी

पपीते की खेती

पपीते की खेती और उसके उत्पादन की बात करें तो पपीते के 1 पौधे से लगभग 30 से 40 किलोग्राम पपीते का उत्पादन हो सकता है। यदि हम एक हेक्टेयर खेत में पपीते के पौधे लगाने की बात करें तो वह लगभग 2250 पौधे लगाए जा सकते हैं। ऐसे में यदि हम इसका पूरा गणित देखें तो 1 हेक्टेयर में आपको लगभग 900 क्विंटल पपीते का फल उत्पादित होगा। पपीते की बिक्री भी बाजार में आसानी से हो जाती है क्योंकि यह बहुगुणी फल और सब्जी दोनों होता है।

पपीते का बेहतर उत्पादन और ऊपर से सरकार की ओर से 75% तक मिलने वाले अनुदान के कारण किसानों का रुख पपीते की खेती की तरफ होना लाजमी है। ऐसे में किसानों को दोहरा लाभ मिलता हुआ प्रतीत हो रहा है।

Exit mobile version