कहते हैं कठिन संघर्ष से ही कामयाबी मिलती है। यह कथन सत्य भी है क्योंकि यदि मनुष्य कुछ करने की ठान लेता है तो फिर उस लक्ष्य को पूरा करने के लिए हर सम्भव कोशिश करता है और परिणामस्वरुप सफलता कदम चूमती है।
उपयुक्त कथन को बिहार पुलिस की एक लेडी कॉन्सटेबल (Lady Constable of Bihar Police) ने चरितार्थ कर दिखाया है। जी हां, लेडी कोंस्टेबल ने अपने कर्तव्य और मां का फर्ज निभाते-निभाते BPSC की परीक्षा में सफलता हासिल करके अब DSP बनने जा रही है। इसी कड़ी में चलिए जानते हैं इस लेडी कॉन्सटेबल की प्रेरणादायक कहानी।
कौन है वह लेडी कॉन्सटेबल?
दरअसल हम बात कर रहे हैं वर्तमान में बेगुसराय जिले में तैनात लेडी कॉन्सटेबल बबली (Lady Constable Babli) की, जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। स्नातक तक की पढ़ाई करने वाली बबली ने साल 2015 में बिहार पुलिस में महिला कॉन्सटेबल के तौर पर नौकरी शुरु किया था और अब DSP बनने जा रही हैं।
आर्थिक स्थिति नहीं थी अच्छी तो ज्वाइन किया कॉन्सटेबल की नौकरी
बबली ने बताया कि, घर-परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से उन्होंने 2015 में बिहार पुलिस में कॉन्सटेबल की नौकरी ज्वाइन किया, लेकिन उनका सफर यहीं तक नहीं रुका। वे आगे बढ़ने के लिए निरंतर अपनी पढ़ाई में लगी रहीं लेकिन BPSC के मेन्स की परीक्षा में निराश हाथ लग रही थी। Bihar Police Lady Constable Babli became DSP after passing BPSC exam.
यह भी पढ़ें:- सरकार से नहीं मिली मदद तो शख्स ने शादी के 10.5 लाख रुपये से सड़क बनवा दिया तो वहीं ग्रामीणों ने 8 लाख रुपये से बनावा दिया पुल
परिवार के सदस्यों ने दिया साथ
BPSC की मेन्स की परीक्षा में बार-बार असफल होने के बाद बबली ने फैसला किया कि वह अब तैयारी में अधिक समय देंगी और हर हाल में सफलता हासिल करके ही दम लेंगी। मंजिल पाने के लिए वह मेन्स क्वालिफाई करने के लिए पटना चली गईं और वहीं से तैयारी करने लगीं। हालांकि, उनके इस निर्णय में उनके परिवारों ने पूरा साथ दिया।
तीसरे प्रयास में पाई सफलता
कहते हैं न मेहनत कभी बेकार नहीं जाती। उसी प्रकार बबली की मेहनत भी रंग लाई और इस बार आखिरकार तीसरे प्रयास में सफलता ने बबली के कदम चूम लिए। आपको जानकर हैरानी होगी कि बबली ने प्रेग्नेन्सी के दौरान परीक्षा की तैयारी की और सफलता प्राप्त किया है। अक्सर गर्भवती महिलाओं को डॉक्टर द्वारा उन्हें आराम करने का सुझाव दिया जाता है। लेकिन बबली ने हार नहीं मानी और परीक्षा की तैयारी में जुटी रहीं।।
बेगुसराय SP ने बबली के लिए कही यह बात..
वर्तमान में बबली (Constable Babli) की एक 7 महीने की बेटी है। बच्चे की देखभाल के साथ-साथ नौकरी और पढ़ाई लगातर जारी रहा। इसके बावजूद भी सफलता हासिल करना बहुत बड़ी बात है। उनकी सफलता पर बेगुसराय के SP योगेन्द्र कुमार ने सम्मानित किया और कहा कि ड्यूटी निभाते हुए उन्होंने अपना कीमती समय निकालकर तैयारी की। परिणामस्वरुप बबली ने अपने सपने को सच कर दिखाया है साथ ही अन्य सहकर्मियों के लिए प्रेरणा की मिसाल भी पेश किया है।
यह भी पढ़ें:- पान के सेवन को हैं आदि तो हो जाएं सावधान, इन समस्याओं का करना पड़ सकता है सामना
सोशल मीडिया पर लोग दे रहे हैं बधाई
अब सोशल मीडिया पर बबली को उनकी सफलता के लिए बधाइयों का तान्ता लगा हुआ है। IPS अधिकारी आर जे विज ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लिखा है कि उनकी मेहनत रंग लाई, DSP बनने पर बबली को बहुत बहुत बधाई। आप सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत बनी हैं।
इसके अलावा एक्टीविस्ट योगिता भयाना ने लिखा है कि, वास्तव में नारी सशक्तिकरण का यही उदाहरण है। बिहार के बेगुसराय जिले में पुलिस में कॉन्सटेबल के पद पर तैनात बबली ने BPSC में कामयाबी हासिल की है और अब DSP का प्रशिक्षण लेकर जनता की सेवा करेंगी। Bihar Police Lady Constable Babli became DSP after passing BPSC exam.
वहीं राहुल कुमार नामक एक यूजर ने बबली की कामयाबी पर लिखा है कि कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता, बस एक पत्थर तो तबीयत से उछालों। इसके अलावा सुधाकर नामक एक और यूजर ने लिखा कि, ख्वाब को पूरा करने के जुनून भी है। इसी तरह अनेकों लोग बबली को अपने-अपने तरीके से सफलता की ढेर सारी बधाई दे रहे हैं।
वास्तव में कॉन्सटेबल बबली (Constable Babli) ने जिस तरह ड्यूटी और बच्चे संभालते हुए कठिन मेहनत से BPSC की परीक्षा में उतीर्ण हुई हैं वह प्रेरणादायी है। The Logically उन्हें इस सफलता के लिए ढेर सारी बधाई देता है।