आज हमारी आंखे हैं तब ही हम इन रंगे-बिरंगे दुनिया को देख सकते हैं। वही जिनके पास ये आंखे नहीं होती हैं, वे इनसे वंचित रह जाते हैं लेकिन सपने तो हर व्यक्ति देखा करते हैं। उनमें से कुछ ऐसे भी हैं, जो इसे पूरा कर सभी के लिए मिसाल बनते हैं।
भले ही बाला नागेंद्रन (Bala Nagendran) के पास आंखे नहीं हैं। उन्होंने इस दुनिया के विचित्र जीव-जंतु, प्राणियों को नहीं देखा है, परंतु अपनी मेहनत के बदौलत उन्होंने जिस सपने को देखा है, उसे पूरा कर लिया है।
बाला नागेंद्र (Bala Nagendraan) की कहानी
बाला नागेंद्रन (Bala Nagendran) ने आईएएस बनने के सपने को न केवल देखा बल्कि उसे पूरा भी किया। बाला नागेंद्रन (Bala Nagendran) चेन्नई (Chennai) से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता आर्मी से रिटायर्ड हैं और चेन्नई में टैक्सी चला रहे हैं। उनकी मां एक हाउसवाइफ हैं। उन्होंने अपनी शिक्षा चेन्नई से ही सम्पन्न की है। वे पढ़ने में बहुत तेज थे, जिस कारण उन्हें यह प्रोत्साहन मिलता था कि वे आईएएस की तैयारी करें।
यह भी पढ़ें :- 10वीं में खराब नंबरों के कारण स्कूल वालों ने निकाला था, आज आईपीएस बनकर कर रहे देश सेवा: मेहनत से किस्मत बदल दी
प्रारंभ किया यूपीएससी का सफर
उन्होंने अपनी 10वीं की पढ़ाई तमिल भाषा से पूरी की है। उन्होंने बीकॉम की डिग्री प्राप्त कर यूपीएससी की तैयारी प्रारंभ की थी। वर्ष 2011 में उन्होंने पहली बार यूपीएससी का एग्जाम दिया था, जिसमें वे असफल हुए थे। वे लगातार 4 वर्षों तक असफल होते रहे लेकिन उन्होंने परिश्रम करना नहीं छोड़ा और 5वें प्रयास में सफलता हासिल की। हालांकि उनका चयन आईएएस के पोस्ट के लिए नहीं हुआ क्योंकि मार्क्स कम थे, तब उन्होंने इसे छोड़कर अपने लक्ष्य पर फिर से फोकस किया और तैयारी जारी रखी।- blind bala nagendran from Chennai clears upsc exam and becomes an IAS officer
हुए बार-बार असफ़ल फिर भी नहीं मानी हार
उन्होंने वर्ष 2017 में फिर से यूपीएससी का एग्जाम दिया, जिसमें वह मात्र एक नंबर से पीछे रह गए। उन्होंने फिर भी हिम्मत नहीं हारी और आगे प्रयास जारी रखा। वर्ष 2018 में उन्हें एक बार फिर से असफलता हाथ लगी।- blind bala nagendran from Chennai clears upsc exam and becomes an IAS officer
आखिरकार किया सपना पूरा
इतनी निराशा हाथ लगने के उपरांत भी उन्होंने हार नहीं मानी बल्कि परिश्रम को जारी रखा। वर्ष 2019 में उन्होंने यूपीएससी ने 659वीं रैक हासिल कर आईएएस अपने आईएएस बनने का सपना पूरा किया। – blind bala nagendran from Chennai clears upsc exam and becomes an IAS officer
अगर आप गार्डेनिंग सीखना चाहते हैं तो हमारे “गार्डेनिंग विशेष” ग्रुप से जुड़ें – जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें