एलियंस (Aliens) के अस्तित्व को लेकर आए दिन कई सवाल उठते हैं। हालांकि उनकी मौजूदगी के तमाम दावे पहले ही किए जा चुके हैं लेकिन साफ तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता। इसी बीच एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने विश्व भर का ध्यान अपनी ओर खींचा है।
यह मामला हवाई (Hawaii) के ओहाऊ (O‘ahu) से सामने आया है, जहां 29 दिसंबर की रात लोगों ने अंतरिक्ष से एक चमकीली चीज को पृथ्वी की तरफ आते हुए देखा। यह चमकती हुई चीज तेजी से नीचे आई और फिर समुद्र में चली गई।
पूरी घटना को कपल ने अपने कैमरे ने कैद किया
मोरिअह (Moriah) और उनके पति कार में थे तभी सड़क से गुजरते हुए उन्होंने एक चमकीली चीज को देखा हैरान रह गए। मोरिअह ने (Hawaii News Now)को बताया कि वह चमकीली सी चीज टेलीफोन के पोल से भी बड़ी थी। वह काफी तेजी से नीचे की तरफ आई, जैसे कोई हवाई जहाज हो। हालांकि उन्हें तुरंत अहसास हो गया था कि वह प्लेन नहीं था क्योंकि उससे कोई आवाज नहीं आ रही थी। उन्होंने उस चमकीली चीज का पीछा भी किया पर देखते ही देखते वो समुद्र में चली गई। हवाई की मीडिया (Hawaii Media) ने इस वीडियो (UFO Video) को टेलीकास्ट भी किया।
कई लोगों ने 911 पर कॉल कर के दी सूचना
हवाई न्यूज नाऊ के अनुसार, मंगलवार को बहुत से लोगों ने यूएसए के आपातकालीन फोन नंबर 911 पर कॉल करके अज्ञात उड़ती हुई वस्तु के देखे जाने की सूचना दी थी। इसे लेकर सोशल मीडिया पर कई फोटोज़ और वीडियोज शेयर किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें :- यह विशालकाय आग का गोला पृथ्वी से टकराया और सबको चकित कर डाला: वीडियो देखें
एफएए कर रहा है जांच
इस फुटेज को FAA (Federal Aviation Administration)को दिखाया गया जो अब इसकी जांच भी कर रहे हैं। बता दें कि अभी तक पूरे एरिया में किसी प्लेन के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। ऐसे में यह किसी मिसिंग प्लेन की घटना भी नहीं है।
विडियो यहां देखें –
दूसरी दुनिया में भी जीवन है – हार्वर्ड प्रोफेसर
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस फुटेज को देखने के बाद हार्वर्ड के प्रोफेसर अवि लोएब (Harvard Professor Avi Loeb) ने कहा कि “यह एक और सबूत है कि दूसरी दुनिया में भी जीवन है और वहां से लोग पृथ्वी पर आते हैं।” 2017 में लोएब ने अंतरिक्ष में जिंदगी को लेकर एक थीसिस भी लिखी थी, जिसमें उन्होंने दूसरे ग्रह पर जीवन होने का दावा किया था।
हवाई के लोगों ने माना यूएफओ,दहशत का माहौल
29 दिसंबर की इस घटना को पूरे हवाई (Hawaii) में कई लोगों ने देखा था।सभी का कहना है कि आसमान से कोई चमकीली सी चीज तेजी से नीचे की तरफ आ रही थी (Arrival Of UFO From Space) और फिर समुद्र में जाकर गिर गई। वहीं कई वैज्ञानिक इसे अंतरिक्ष से गिरा उल्कापिंड का टुकड़ा बता रहे हैं। हालांकि अब तक किसी स्पेस एजेंसी ने ऐसे उल्कापिंड के पृथ्वी पर गिरने की बात नहीं बताई है। ऐसे में इसे स्पेसशिप मानकर हवाई के लोगों में दहशत है।