Wednesday, December 13, 2023

वेब सीरीज ‘आश्रम’ के लिए बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल को दादासाहेब फाल्के अवार्ड मिला है

बॉलीवुड (bollywood) में पिछले साल 25 वर्ष पूरा करने वाले बॉबी देओल (Bobby Deol) को हाल ही में उनके फिल्म “आश्रम” (Asharm) के लिए दादा साहेब फाल्के अवार्ड (Dadasaheb Phalke International Film Festival Awards) से सम्मानित किया गया। बॉबी, बॉलीवुड के उन सितारों में से एक है जिन्होंने अपने जज्बे को कायम रखा।

‌एक ऐसा भी दौर था जब बॉबी को काम नहीं मिला। :–

‌बॉबी देओल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, 2018 के पहले उनको काम नही मिल रहा था लेकिन 2018 के बाद उनके जीवन में एक नया मोड़ आया, उनको race 3 जैसी फिल्में मिली जो काफी सुपरहिट रही, इसके बाद इनको बहुत अच्छी–अच्छी फिल्मों के लिए ऑफर आने लगे।

 Bobby deol



‌फिल्म “आश्रम” में बाबा निराला के रोल के लिए मिला अवार्ड :–

‌प्रकाश झा की वेब सीरीज “आश्रम” में बॉबी देओल को बाबा निराला के रोल के लिए दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (Dadasaheb Phalke International Film Festival Awards) मिला। आश्रम में “बॉबी” नेगेटिव किरदार में नजर आए थे और लोगो ने इस किरदार को काफी पसंद भी किया था। अवार्ड मिलने के बाद सीरीज के मेकर्स ने इसके दूसरे पार्ट की घोषणा भी कर दी।

‌अवार्ड मिलने के बाद मां के साथ इंस्टाग्राम पर डाली तस्वीर

‌”आश्रम” में बाबा निराला के रोल के लिए बॉबी को जब अवार्ड मिला उसके कुछ समय बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमे वो अपने हाथ में अवार्ड लिए हुए है और उनकी मां (प्रकाश कौर) उनको गले लगा रहीं है।



‌एक इंटरव्यू के दौरान बॉबी देओल ने प्रकाश झा को धन्यवाद कहा :–

‌“मैं प्रकाश झा का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे बाबा निराला के रूप में देखा और मुझे इसके साथ बढ़ने का अवसर दिया। बाबा निराला के चरित्र में उतरना एक जीवन बदलने वाला अनुभव रहा है और इसके लिए पहचाना जाना दुनिया का सबसे अद्भुत एहसास है। मुझे विश्वास था कि यह बड़ा होगा।”

‌इस समय बॉबी अपनी आने वाली फिल्म “लव हॉस्टल” में व्यस्त है, इसके अलावा उनको साउथ की एक फिल्म में विलयन का रोल का ऑफर मिला है।