Wednesday, December 13, 2023

सब्जी बेचते हुए पढ़ रहा था लड़का, सभी तरफ से लोग सराह रहे हैं

अगर शिक्षा की लगन पूरी तरह हमारे अंदर समावेशित हो जाये तो ना ही माहौल दिखता है और ना ही स्थान। इंसान अपनी पढ़ाई के लिए उचित स्थान का स्वंय निर्माण कर लेता है। यह आवश्यक नहीं है कि बेहतर परिवेश में रहकर ही शिक्षा प्राप्त किया जा सके।

हमारे देश के युवा ही नहीं बल्कि बच्चे भी अपनी पढ़ाई को लेकर काफी गंभीर हैं। वे अपने परिश्रम से सफलता की सीढ़ी चढ़ने के लिए अपना पैर आगे बढ़ा रहें हैं। जो व्यक्ति अपने स्थितियों को ध्यान में रखकर उद्देश्य की तरफ अग्रसर होतें हैं, उन्हें अपने लक्ष्य तक पहुंचने में कोई बाधा नहीं डाल सकता।

Boys studying while selling vegetables

आज हम आपके सामने एक ऐसे बच्चे की कहानी प्रस्तुत करने जा रहें हैं जो एक तरफ सब्जियों को लेकर बैठा है और वही अपने सपनों को उड़ान भरने के लिए किताबें। इस बच्चे की पढ़ाई के प्रति लगन को देख आईएएस ऑफिसर इनके तारीफ़ के लिए ख़ुद को नहीं रोक पाए।

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर लोगों को बहुत पसंद आ रही है जिसमें पुष्पेंद्र साहू (Puspendra Sahu) नाम का एक लड़का अपनी किताबों के साथ कॉपी-पेन लिए सड़क किनारे बैठा है। पुष्पेन्द्र सब्जी बेच रहा है और वहीं बैठकर अपनी पढ़ाई भी कर रहा। वह अभी 7वीं वर्ग में पढ़ता है और पूरे लगन से सफलता की तरफ ध्यान केन्दित कर रहा है।

पुष्पेन्द्र की यह तस्वीर आईएएस अधिकारी अवनीश शरण (Awanish Sharan) जी ने अपने ट्विटर पर शेयर की और इस तस्वीर का क्रेडिट उन्होंने ओम प्रकाश चतुर्वेदी (Om Prakash Chaturvedi) जी को दिया। इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने बहुत ही प्यारी लाइन लिखी- “हो कहीं भी आग, लेकिन जलनी चाहिए।”

जिस तरह पुष्पेन्द्र अपने भविष्य के लिए इतनी परिश्रम के साथ तैयारी में लगा है, वह काबिल-ए-तारीफ़ है। The Logically पुष्पेन्द्र के उज्जवल भविष्य की कामना करता है और ढेर सारी शुभकामनाएं देता है।