Home Inspiring Women

भारत की ये 12 महिला वकील, जिनकी निडरता और बेबाकी के हैं खूब चर्चे, नाइंसाफी की गुंजाइश नहीं

हमारा देश पुरुष प्रधान देश है, परन्तु यहां की महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं है। आज हम आपको कुछ ऐसी महिलाओं के विषय में बताएंगे जिनका निडरता और बेबाक अंदाज सबके लिए प्रेरणास्रोत बना है। इन महिलाओं के सामने न्याय का तराजू नहीं डगमगाता है। वे अपनी सूझ-बूझ और समझ से लोगों को हमेशा न्याय दिलाती हैं। उन्होंने कानून के क्षेत्र में अपना बर्चस्व कायम किया है।

मेनका गुरुस्वामी (Menaka Guruswamy)

मेनका गुरुस्वामी (Menaka Guruswamy) सुप्रीम कोर्ट में एडवोकेट हैं। वह क्रिमिनल कांस्टीट्यूशनल और कॉरपोरेट क्षेत्र से जुड़े मुद्दों के लिए कार्य करती हैं। वह दिल्ली से ताल्लुक रखती हैं। इन्होंने धारा 377 के खिलाफ कोर्ट में याचिका दर्ज की एवं 7 सितंबर को इसमें ऐतिहासिक जीत भी प्राप्त की। इस कानून के द्वारा हमारे देश में सहमति से बने समलैंगिक संबंध गैरकानूनी नहीं है। -Those women who raised the flag of success in the field of law

Brave indian female lawyers

फ्लेविया अगनीस (Flavia Agnes)

फ्लेविया अगनीस (Flavia Agnes) मुंबई में स्थित संगठन “मजलिस” की डायरेक्टर और जेंडर राइट की लड़ाई लड़ने वाली पहचानी हुई वकील हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने अल्पसंख्यकों और कानून, लिंग और कानून पर बहुत से लेख भी लिखी हैं। वह महिलाओं को प्रेरित करती है कि घरेलू हिंसा के खिलाफ में लड़ाई लड़ सके। -Those women who raised the flag of success in the field of law

करुणा नंदी (Karuna Nandy)

करुणा नंदी (Karuna Nandy) सुप्रीम कोर्ट की वकील हैं। उन्होंने संवैधानिक कानून, मीडिया कानून, लीगल पॉलिसी और कमर्शियल मुकदमे के कई मामलों में सफलता हासिल की है। उन्हे फोर्ब्स मैग्नीज द्वारा “माइंड दैट मैटर्स” में स्थान प्राप्त हुआ है। इसके अतिरिक्त उन्हें भोपाल गैस त्रासदी एवं ऑनलाइन फ्री स्पीच इत्यादि मुद्दों के लिए भी लोग पहचानते हैं। करुणा वही वकील हैं जिन्होंने बेहद ही खतरनाक रेप केस, यानी दिल्ली के निर्भया रेप केस को लड़ा और उन्हें इस केस में भी सफलता हासिल हुई। उन्होंने महिला सशक्तिकरण एवं महिला सुरक्षा मुद्दा को बेहद गंभीरता पूर्वक उठाया है। -Those women who raised the flag of success in the field of law

पिंकी आनन्द (Pinky Anand)

डॉक्टर पिंकी आनंद (D. Pinky Anand) भी सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त होने वाली दूसरी महिला वकील हैं। उन्हें कई पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। वह भारत निर्माण कानून और फिक्की में उत्कृष्टता के लिए सम्मानित हो चुकी है। -Those women who raised the flag of success in the field of law

इंदिरा जयसिंग (Indira Jaising)

इंदिरा जयसिंग (Indira Jaising) मानव अधिकारों के लिए लड़ाई को लड़ती हैं। वह सुप्रीम कोर्ट में वकील हैं। उन्होंने वर्ष 2018 में फार्च्यून पत्रिका द्वारा विश्व की 50 महानतम नेताओं की श्रेणी में अपना स्थान कायम किया। उन्होंने इसमें 20वां स्थान प्राप्त किया है। -Those women who raised the flag of success in the field of law

कामिनी जयसवाल (Kamini Jaiswal)

कामिनी जायसवाल (Kamini Jaiswal) सर्वोच्च न्यायालय में स्टडी कर रही है एवं एक वकील भी है। इसके अतिरिक्त वह कमिटी ऑन जुडिशयल अकाउंटबिलिटी (Committee on Judicial Accountbility) की मेंबर भी है। इस समिति में न्यायाधीशों की जवाबदेही में सुधार का कार्य किया जाता है।-Those women who raised the flag of success in the field of law

रेबेका जॉन (Rebecca John)

रेबेका जॉन (Rebecca John) क्रिमिनल लॉ में वरिष्ठ वकील बनने वाली प्रथम महिला वकील है। उन्होंने वर्ष 1988 में अपना वकीली कैरियर प्रारंभ किया। उनसे पूर्व मानवाधिकार मामलों में हिस्सा लेने वाली कोई भी महिला वकील नहीं थी। -Those women who raised the flag of success in the field of law

जिया मोदी (Zia mody)

जिया मोदी (Zia mody) को लोग कॉर्पोरेट लॉ में निर्धारित नेता के तौर पर पहचानते हैं। उनके फर्म एसजेडएम एंड पार्टनर (AZM & Parteners) को विलय और अधिग्रहण के लिए शीर्ष लॉ फ़र्मस प्रथम स्थान प्राप्त है। बिजनेस टुडे ने उन्हें हमारे देश में 25 सबसे शक्तिशाली व्यवसायियों में शामिल किया है। -Those women who raised the flag of success in the field of law

दीपिका सिंह रजावत (Deepika Singh Rajawat)

दीपिका सिंह राजावत (Deepika Singh Rajawat) जम्मू कश्मीर के उच्च न्यायालय में एडवोकेट हैं। उन्होंने जम्मू के कठुआ रेप केस के लिए याचिका दर्ज की और मासूम सी आसिफा को न्याय दिलाने के लिए उन्होंने सराहनीय कार्य किया। -Those women who raised the flag of success in the field of law

वृंदा ग्रोवर (Vrinda Grover)

वृंदा ग्रोवर (Vrinda Grover) को कौन नहीं पहचानता। वह हाईकोर्ट में वकालत करने वाली हमारे देश की प्रसिद्ध वकील है। वह सिख दंगों को लेकर अधिक चर्चा का विषय बनी हुई थी। इसके अतिरिक्त वह मानवाधिकारों के हनन के खिलाफ लड़ाई लड़ी और इस लंबी लड़ाई से वह अन्य लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत भी बनी। -Those women who raised the flag of success in the field of law

सुधा भारद्वाज (Sudha Bharadwaj)

सुधा भारद्वाज (Sudha Bharadwaj) वकील और ट्रेड यूनियन कार्यकर्ता भी है। इसके साथ वाह छत्तीसगढ़ के पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लाइब्रेरीज (PUCL) में जनरल सेक्रेटरी के तौर पर कार्य भी करती हैं। उन्होंने जनजातीय अधिकारों एवं दलित के समेत कई गंभीर पहलुओं पर कार्य किया है। -Those women who raised the flag of success in the field of law

मीनाक्षी अरोड़ा (Meenakshi Arora)

मीनाक्षी अरोडां (Meenakshi Arora) को वरिष्ठ वकील के तौर पर वर्ष 2013 में सुप्रीम कोर्ट में नामित किया गया। वह 5वीं ऐसी महिला वकील हैं जिन्हें सुप्रीम कोर्ट में कार्य करने का सम्मान हासिल हुआ। उन्होंने यौन उत्पीड़न के साथ कई पहलुओं पर मसौदे तैयार कर लोगों का मनोबल बढ़ाया। -Those women who raised the flag of success in the field of law

Exit mobile version