इन दिनों देश भर में हर जगह एमबीए (MBA) समेत बी टेक (B-TECH) और एमए (MA) टी स्टॉल बहुत ज्यादा फेमस हो रहे हैं, जहां बड़ी बड़ी डिग्री हासिल करने वाले छात्र छात्राएं स्वादिष्ट चाय बना कर बेचने का काम करते हैं। ऐसे में आपको देश के अलग अलग राज्यों में डिग्री धारक चाय बेचने वाले लोग मिल जाएंगे, जो पैसा कमाने के साथ साथ सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटौर रहे हैं।
लेकिन क्या आपने कभी भी रेलवे स्टेशन जैसी जगह पर पढ़ी लिखी लड़कियों को एक यूनिक ड्रेस में यात्रियों को बेहतरीन चाय सर्व करते देखा है। अगर नहीं देखा है, तो आज हम आपको भोपाल जंक्शन पर चाय बेचने वाली अमेजिंक लड़कियों के बारे में बताने जा रहे हैं।
बकाएदा डिग्री हासिल करने के बाद लड़कियां बेच रही हैं चाय
अकसर अपने देखा होगा की सफर के दौरान जब भी ट्रेन रुकती है तो कोई न कोई कुछ न कुछ सामान बेचने के लिए आपकी खिड़की पर ज़रूर आता है। ऐसे ही भोपाल जंक्शन पर जब भी ट्रेन रुकती है तो यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर लाल रंग की टी शर्ट और कैप पहने कुछ लड़कियों का ग्रुप दिखाई देता है, जो ट्रेन की खिड़कियों से बाहर झांक रहे यात्रियों को चाय सर्व करती हैं। यह खास सुविधा पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा शुरू की गई है, जिसमें यात्रियों को ऑन पेमेंट टी प्रोवाइड करवाई जाती है।
इस सुविधा के लिए रेलवे ने बीएससी (BSC) और बीटेक (Btech) पास आउट छात्राओं को नौकरी पर रखा है, जो ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर आते ही यात्रियों को चाय बेचना का काम शुरू कर देती हैं। इन लड़कियों की टीम को रेलवे स्टेशन पर चाय बनाने से लिए वेंडर लाइसेंस दिया गया है।
चाय की क्वालिटी सेंसर मशीन द्वारा चेक होती है
प्लेफॉर्म पर मौजूद लड़कियों द्वारा बनाई गई चाय को क्वालिटी चेक करने के लिए एक खास मशीन का प्रयोग किया जाता है, जो सेंसर की मदद से काम करती है। क्वालिटी चेक होने के बाद यह लड़कियां लाल टी शर्ट और कैप पहन कर प्लेटफॉर्म पर चाय बेचने निकल जाती है, प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर सबसे ज्यादा चाय बिकती है।
यह भी पढ़ें :- महिला वकील की अनोखी पहल, खंडित मूर्तियों से खिलौने बना बच्चों के चेहरे पर ला रही मुस्कान
लड़कियों की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी
प्लेटफॉर्म पर चाय बेचने वाली लड़कियों की सुरक्षा के लिए यूनिफॉर्म में एक हिडन कैमरा भी लगाया गया है, जिससे उनके आसपास हो रही सारी गतिविधि रिकॉर्ड हो जाए और अगर कोई शख्स उनके साथ बदसलूकी करता है, तो उसका चेहरा कैमरे में कैद हो जाए।
यात्रियों को बेस्ट क्वालिटी चाय सर्व करने की मुहिम
भोपाल जंक्शन पर मिलने वाली इस अनोखी चाय को पैकेट वाले साफ पानी से बनाया जाता है, ताकि यात्रियों के स्वास्थ्य के साथ कोई खिलवाड़ न किया जाए। इसके साथ ही चाय जिस कप में सर्व की जाती है, उन्हें पहले यूवी सैनिटाइजिंग मशीन से साफ किया जाता है उसके बाद ही यात्रियों तक पहुंचाया जाता है।
ऐसे में इन वेल एजुकेटेड लड़कियों की टीम रोजाना भोपल जंक्शन पर सैकड़ों कप चाय बेचती हैं, जिसको सेफ्टी के साथ तैयार किया जाता है और उस चाय को पीने से यात्रियों की सेहत पर किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता है।
फिलहाल अभी सिर्फ भोपाल जंक्शन पर ही यात्रियों को इस तरह से चाय सर्व करने की सुविधा मुहैया करवाई जा रही है। लेकिन अगर भविष्य में यह योजना अच्छी तरह से काम करती है, तो देश के अन्य रेलवे स्टेशनों पर लागू किया जा सकता है।
सकारात्मक कहानियों को Youtube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।