Wednesday, December 13, 2023

21 करोड़ में इस भैंसे को मालिक ने खरीदा, प्रतियोगिता में भाग लेकर हर महीने 90 लाख रुपये कमाता है

भैंसा सुल्तान कोई राजा महाराजा तो नहीं लेकिन उसका रहन-सहन किसी राजा महाराजा से कम भी नहींं। कैथल जिले में रहने वाला यह भैंस जिसके शौक नवाबों से कम नहीं है। इतना हीं नहीं यह भैंस बहुत सारे प्रतियोगिताओं में चैंपियन भी रह चुका है। इस भैंस से 90 लाख रुपए कमा रहा है इसका मालिक।

1200 किलो तथा 6 फीट ऊंचाई वाला सुल्तान

कैथल के बुढ़ा खेरा में रहने वाले इस भैंसा सुल्तान का वजन 1200 किलो तथा 6 फीट ऊंचा है जो आमतौर पर देखने को नहीं मिलता है। इसके मालिक नरेश का दावा है कि सुल्तान दुनिया का सबसे ऊंचा भैंसा है। नरेश ने भैंसा सुल्तान को डेढ़ साल की उम्र में दो लाख में खरीदा था। अब इसकी उम्र 7 साल 10 महीने है।

भैंसा सुल्तान का खान पान

सुल्तान का खान पान के बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे। सुल्तान के मालिक ने बताया कि इसके खान पान पर रोजाना 25 सौ रुपए खर्च होते हैं। आज के समय में इतना खर्च तो एक इंसान पर भी नहीं होता। सुबह के नाश्ते में यह देसी घी का मलीदा खाता है। दिन भर में 10 किलो दूध पीता है और 10 किलो दाना दिया जाता है। इन सबके अलावा सुल्तान को 30 से 35 किलोग्राम हरा सुखा चारा दिया जाता है। फल के रूप में सेब और गाजर भी खाता है। शाम के खाने से पहले 100 मिलीग्राम स्कॉच भी पीता है। मंगलवार को इसका ड्राई डे रहता है। सुल्तान के करीब 2 लाख बच्चे हैं। सुल्तान पर कुल मिलाकर रोजाना का खर्च करीब तीन से साढ़े तीन हजार का आता है।

Buffalo bought in 90 crore earns lakh in month

साल भर में 90 लाख का सीमेन

भैंसा सुल्तान का पूरे साल भर में 90 लाख का सीमेन बिकता है। सीमेन 300 रुपया प्रति डोज है, साल भर में सुल्तान 30,000 सीमेन की डोज देता है। सुल्तान से सप्ताह में दो बार सीमेन निकाला जाता है। यह कहना ग़लत नहीं होगा कि भैंसा सुल्तान साल का 90 लाख कमा कर अपने मालिक नरेश को देता है। एक आम इंसान के लिए इतना कमाना बहुत हीं मुश्किल है।

राष्ट्रीय विजेता है सुल्तान

सुल्तान कई प्रतियोगिताओं में भी विजेता रह चुका है। कई सारे एनिमल कॉन्टेस्ट जीत चुका है। 2013 में सुल्तान राष्ट्रीय पशु सौंदर्य प्रतियोगिता में करनाल और हिसार में राष्ट्रीय विजेता भी रह चुका है।

यह भी पढ़ें :- ऑरेंज कलर का चमगादड़ जिसने पूरे दुनिया को हैरान कर डाला: जानकारी

नरेश सुल्तान को बेटे जैसा प्यार करते हैं

सुल्तान के मालिक नरेश सुल्तान को अपने परिवार का सदस्य मानते हैं। उनका कहना है कि सुल्तान के नाम से ही लोग मुझे जानते हैं। नरेश के लिए सुल्तान उनके बेटा जैसा है। इसलिए सुल्तान को खरीदने के लिए जब लोग करोड़ों की कीमत लगाते हैं, नरेश बेचने से इंकार कर देते।

कैथन के बूढ़ा खेड़ा गांव निवासी नरेश बेनीपाल सूरजकुंड पर्यटन स्थल में चल रहे सेकेड कृषि शिखर सम्मेलन में इसका प्रदर्शन करने पहुंचे थे। राजस्थान के पुष्कर मेले में एक पशु प्रेमी ने सुल्तान की कीमत 21 लाख लगाई थी लेकिन नरेश ने बेचने से मना कर दिया।