Home Lifestyle

बांस से बने इन प्रोडक्ट्स का बिजनेस कर आप कर सकते हैं अच्छी कमाई: जानें कैसे

You can earn well from bamboo products

ग्रामीण परिवेश में आज सूक्ष्म उद्योग को लेकर अधिक जोर-शोर देखने को मिल रहा है। सरकार की तरफ से सूक्ष्म उद्योग को स्थापित करने के लिए लोन तथा सब्सिडी आदि भी मिल रही है। अगर आप ग्रामीण परिवेश में है और यह चाहते हैं कि अच्छी कमाई कर सकें तो आप बांस से बने उत्पाद के निर्माण का व्यवसाय प्रारंभ कर सकते हैं।

बांस के व्यवसाय के लिए ले सकते हैं ट्रेनिंग

नेशनल बंबू मिशन द्वारा लोगों को बांस से हैंडीक्राफ्ट के निर्माण के लिए प्रशिक्षण भी दिया जाता है हालांकि इसके लिए यह विभाग उन संस्थानों का चयन करेगी जहां किसान को भेजकर ट्रेनिंग दिया जाए। अगर किसान चाहे तो कुशल कारीगर की सहायता से इस बिजनेस को प्रारंभ कर सकते हैं। अगर आप इसके बिजनेस की ट्रेनिंग के विषय में जानना चाहते हैं तो आप nbm.nic.in/HCSSC पर जा सकते हैं। -Bamboo bussiness

यह भी पढ़ें:-गांव के लोग इस तरह फूलों का व्यवसाय कर कमा सकते हैं अच्छा मुनाफा, जान लें पूरा तरीका

बांस से बनता है ये प्रोडक्ट

आज बांस का उपयोग फर्नीचर, प्लेट, चम्मच, बोतल आदि के निर्माण में हो रहा है। यह सारे प्रोडक्ट देखने में काफी खूबसूरत दिखते हैं और यह हमारे पर्यावरण तथा स्वास्थ्य दोनों के लिए बेहद लाभदायक हैं। बांस द्वारा बने बर्तनों का भी आज मार्केट में खूब डिमांड है। अगर आप बांस से बने बोतल में पानी रखते हैं तो यह काफी ठंडा रहता है और यह दूषित नहीं होता। जिस कारण मार्केट में बांस से निर्मित बोतल का डिमांड बढ़ रहा है। -Bamboo bussiness

होते हैं बेहद आकर्षक

बांस से सजावटी सामानों का भी निर्माण हो रहा है जिससे लोग अपने घर तथा ऑफिस को सजा रहे हैं। बांस से निर्मित प्रोडक्ट सिर्फ दिखने में ही आकर्षक नहीं होते बल्कि यह टिकाऊ भी होते हैं। यह जल्दी टूटते नहीं आप चाहे तो ऑनलाइन इसके प्रोडक्ट खरीद सकते हैं। -Bamboo bussiness

यह भी पढ़ें:-एक बार लगाईए और फल व पत्ता बेचकर सालों-साल कमाइए, सरकार भी दे रही सब्सिडी

Exit mobile version