Home Social Heroes

हरियाणा के बस कंडक्टर की गजब की दरियादिली, बस चढ़ने वाले यात्रियों को पिलाते हैं पानी

Haryana's Bus Conductor Surendra Sharma

आज हम लोग अपनी रोजमर्रा की भाग-दौड़ में काफी व्यस्त रहते हैं। हर दिन हम लोगों को सफर के दौरान रास्ते में कुछ अजीब चीजें देखने को मिलती है परंतु कई लोग भाग-दौड़ भरी जिंदगी में एक दूसरे की मदद नहीं कर पाते हैं। हमें किसी भी व्यक्ति को चाहे वह जान पहचान की हो या फिर अनजान ही क्यों ना हो हम लोगों को एक दूसरे की मदद करनी चाहिए। परंतु आज कल लोग अपने कामों में व्यस्त रहने के कारण एक दूसरे की मदद नहीं कर पाते हैं।

वैसे काम छोटा हो या बड़ा, हमें एक दूसरे की सहायता अवश्य करनी चाहिए। गर्मियों के मौसम में लोग जब घर से बाहर निकलते हैं तो उन्हें पानी की अत्यंत आवश्यकता पड़ जाती है। अगर इसी व्यक्ति के पास पानी की बॉटल ना हो तो वह परेशान सा हो जाता है। परंतु आज हम ऐसे शख्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने अपनी रोजमर्रा कामों को करते हुए किसी दूसरे इंसान की मदद कर रहे हैं। इन्होंने अभी बस में आए हुए सभी यात्रियों को सबसे पहले पानी पिलाते हैं।

  • सुरेंद्र शर्मा

सुरेंद्र शर्मा यू तो रोहतक के रहने वाले हैं परंतु यह काफी सालों से हरियाणा में बस कंडक्टरी का काम कर रहे हैं। सुरेंद्र शर्मा तकरीबन 12 सालों से अपने बस में आए हुए यात्रियों को सबसे पहले पानी पिलाने का काम करते हैं उसके बाद यात्रियों को बस में बैठाते है। सुरेंद्र शर्मा कोई बड़ा काम नहीं कर रहे हैं परंतु इनकी दरियादिली को देखकर आज पूरा देश इन पर गौरवान्वित कर रहा है। इनके अंदर एक दया भाव जैसा विचार है जिससे वह लोगों की इस भीषण गर्मी में पानी पिलाने का काम कर रहे हैं। कहां जाता है कि किसी इंसान को पानी पिलाना एक पुण्य का काम होता है। परंतु जो इंसान अपने मन और तन से इसी दूसरे इंसान को पानी पिलाता है तो वह इंसान अपने कर्म से काफी बड़ा होता है।

यह भी पढ़ें:-दिल्ली NCR से कुछ ही घण्टों की दूरी पर घूमें यह 4 Hill Stations, गर्मी से मुक्ति के लिए बेस्ट जगह है

  • IAS अधिकारी अवनीश शरण में किया ट्वीट

IAS अधिकारी अवनीश शरण में जब इस शख्स को बस में आए हुए यात्रियों को पानी पिलाते हुए देखा तो इन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से इनकी कहानी को शेयर करते हुए ट्वीट किया कि हरियाणा के बस कंडक्टर सुरेंद्र शर्मा यह पुण्य का काम पिछले 12 सालों से करते रहे हैं। अपनी इस नौकरी को करने के दौरान इन्होंने बस में चढ़ने वाले यात्रियों को चढ़ने से पहले उन्हें एक ग्लास पानी देते हैं। और वे प्रतिदिन सभी यात्रियों को पानी पिलाते हैं। सुरेंद्र शर्मा अपनी नौकरी करने के बाद से ही लोगों को पानी पिलाने का काम शुरु कर दिए थे। जो एक धार्मिक रूप से इस रिवाज को चलाते आ रहे हैं। इसके साथ-साथ IAS अधिकारी ने सुरेंद्र शर्मा की एक फोटो भी पोस्ट किए हैं जिसमें वह एक हाथ में लोटा लिए हुए हैं। जिससे वह यात्रियों को पानी पिलाते हैं।

IAS अधिकारी अवनीश शरण की इस ट्वीट को अब तक के 8000 से ज्यादा लोगों ने लाइक कर दिया है और सैंकड़ों लोग इस पर कमेंट कर दिए हैं। लोगों ने सुरेंद्र शर्मा के इस काम की काफी तारीफ कर रहे हैं। कई लोग इनके काम को सराहनीय बता रहे हैं। और कई लोग कह रहे हैं कि सुरेंद्र शर्मा पुण्य का काम कर रहे हैं। इसके साथ-साथ एक अन्य महिला ने भी बताया कि सुरेंद्र शर्मा ना केवल एक दूसरे को पानी पिलाते हैं इसके साथ-साथ आए हुए यात्रियों की अगर सीट नहीं है तो उनके लिए हुआ अपने सीट भी छोड़ देते हैं ताकि जो यात्री खड़े हैं वह सीट पर बैठ सकें।

यह भी पढ़ें:-खुद लगाते हैं चाय का ठेला लेकिन दरियादिली इतनी की अपनी अधिकतर कमाई लोगों की सेवा में लगा देते हैं

  • एक अन्य यूजर ने किया ट्वीट

सुरेंद्र शर्मा की इस दरियादिली को देखते हुए एक अन्य यूजर लिखा कि यह शक्स जो लोगों को पानी पिलाने का काम कर रहा है वह एक अच्छा इंसान होने के साथ-साथ वह अपने इस काम पर काफी गर्व महसूस करता है।

सुरेंद्र शर्मा अपने इस काम को कभी छोटा या बड़ा सोचकर नहीं किए इन्होंने अपने तन मन से यात्रियों की सेवा कर रहे हैं जो एक सराहनीय है और यह काम तारीफ करने के लायक है।

Exit mobile version