गर्मी का मौसम सबसे अधिक गर्म होता है। इसका कारण है कि इस मौसम में तापमान काफी ऊँचा चला जाता है, चारो तरफ सिर्फ भीषण गर्मी और गर्म हवाए युक्त लू ही चलती है, जो की बहुत ही कष्ट देने वाली होती है। गर्मियों में तापमान इतना ज्यादा होता है की घर से बाहर निकलना मुश्किल होता है, चारो तरफ चिलचिलाती धुप पड़ती है, जिससे इंसान काफी अधिक प्रभावित होते हैं। खासकर अगर आप कही बाहर घूमने निकलते हैं तो यह और कष्ट प्रदान करता है। (Portable Fridge)
वहीं अगर आप इस चिलचिलाती गर्मी में कही ऐसी जगह पर ट्रिप पर निकल जाए जहाँ खूब गर्मी पड़ रही है और वहां आपको ठंडा पानी भी उपलब्ध नही है तो यह आपके लिए अधिक कष्टदायक साबित हो जाता है। पर अब आप इन समस्याओं से निजात पा सकते हैं क्योंकि अब आपके लिए ऐसा पोर्टेबल फ्रिज (Portable Fridge) उपलब्ध है जो आपको यात्रा के दौरान लाभ पहुँचाएगा। इस पोर्टेबल फ्रिज में आप सफर के दौरान पानी या कोल्ड ड्रिंक्स रखकर इसे गर्म या ठण्डा कर सकते हैं।
पोर्टेबल फ्रिज ले जाना आसान (Smart Cup Mini Fridge)
सफर के दौरान इसे आराम से एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा सकता है। अच्छी बात तो यह है कि आप इसे अपनी कार में भी सेट कर सकते हैं। यह आपके कार में आसानी से सेट हो जाएगा। जिससे आपको इसे ले जाने में और सहूलियत होगी।आप इसे अपने कार में सेट करके अपने ड्रिंक को ठंडा या गर्म दोनों कर सकते हैं। यह पोर्टेबल फ्रिज (Portable Fridge) आधा लीटर (500ml) तक की क्षमता वाला है। इसके सेमीकंडक्टर टेक्नोलॉजी की वजह से यह पेय पदार्थ को तुरंत ठंडा और गर्म दोनों करता है। इसे स्मार्ट कप मिनी कार फ्रिज (Smart Cup Mini car Fridge) का नाम दिया गया है।
यह भी पढ़ें :- भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, शानदार फीचर्स वाले इस कार को मात्र 10 हजार में करें बुक
कार से मिलती है ऊर्जा (Smart Cup Mini car Fridge)
इस पोर्टेबल फ्रिज को ऊर्जा आपकी कार से मिलेगी। इसके लिए अलग से बिजली आदि की व्यवस्था करने की जरूरत नही है। सफर के दौरान आप इसे अपने गाड़ी में सेट कर देंगे यह अपने आप ही गाड़ी से ऊर्जा लेगा और आपके पेय पदार्थ को जल्दी ठंडा और गर्म कर देगा,जिससे आपको तत्काल राहत मिलेगी। यह आपके कार से 12V का पावर उपभोग करेगा। यानी कि कम ऊर्जा लेते हुए यह अधिक काम करने वाला पोर्टेबल फ्रिज (Portable Fridge) साबित होगा। अगर पेय पदार्थ को ठंडा करने की बात करें तो यह ड्रिंक को 5 डिग्री तक ठंडा कर देता है।
ऑनलाइन खरीद है संभव (Smart Cup Mini car Fridge)
इस स्मार्ट कप मिनी कार फ्रिज को आप ऑनलाइन माध्यम में आसानी से खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको ई-कॉमर्स साइट ऐमेजॉन पर जाना होगा। वहां आप Hoox Smart Cup Mini car Refrigerator/Fridge and Heater प्रोडक्ट सर्च करेंगे तो यह आपको तुरंत दिख जाएगा। इसकी कीमत कंपनी ने ऐमेजॉन पर 1,499 रुपये रखी है। यानी कि कम कीमत में यह आपके लिए अधिक लाभदायक हो सकता है। कंपनी ने यह दावा किया है कि यह सफर के दौरान सबसे बढ़िया पोर्टेबल फ्रिज (Portable Fridge) में से एक है।
यह भी पढ़ें :- Mitti Ki AC: इस तरह घर को करें ठंडा, मिट्टी से बने इस AC को बिजली की भी जरूरत नही
गर्मी से तुरंत राहत
चिलचिलाती धूप में यह पोर्टेबल फ्रिज (Portable Fridge) अपनी खासियत के कारण ग्राहकों के लिए ज्यादा मुनाफे का सौदा हो सकता है। क्योंकि कंपनी का यह दावा है कि कम समय में यह किसी भी तरह के ड्रिंक को 5 डिग्री तक ठंडा रखने की क्षमता रखता है। ग्राहकों के लिए तो सबसे बड़ी खासियत इसकी यह है कि कार में यह आसानी से सेट हो जाता है। इसका मतलब है कि अब आपको सफर के दौरान अपने घर से ठंडे पानी की बोतल और कोल्ड ड्रिंक ले जाने की जरूरत नही पड़ेगी। आप अब अपने कार में ही इसे पोर्टेबल फ्रिज (Portable Fridge) के मदद से ठंडा कर लेंगे।
Disclaimer: इस प्रोडक्ट की गुणवत्ता के बारे में हम किसी भी तरह की पुष्टि नही देते हैं। इस आर्टिकल को The Logically पर लिखने का केवल एक उद्देश्य है कि हम अपने पाठकों के साथ इस जानकारी को साझा कर सकें। खरीदने के पहले आप अपनी तरफ से जरूर जांच लें
अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।