यह जरूरी नहीं कि आप केवल नौकरी करके ही पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए बिज़नेस भी एक अच्छा विकल्प है। हालांकि किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले उसकी पूरी जानकारी होना बहुत जरूरी है। आज हम आपको एक ऐसे बिज़नेस के बारे में बताएंगे, जिसके जरिए आप रोजाना 4000 रुपये कमा सकते हैं। – By the business of banana chips earn up to 1 lakh every month.
केले के चिप्स के बिज़नेस में है अच्छा स्कोप
दरअसल आज हम बात कर रहे है केले के चिप्स (Banana chips) बनाने के बारे में। यह सेहत के लिए अच्छा होता है तथा इसे लोग व्रत में भी खाते हैं। केले के चिप्स आलू के चिप्स से अधिक प्रचलन में हैं, जिसकी वजह से यह चिप्स अधिक मात्रा में बिकता है। केले के चिप्स का मार्केट साइज़ अभी छोटा है इसलिए बड़ी ब्रांडेड कंपनियां केले का चिप्स नहीं बनाती हैं इसलिए इसमे बिज़नेस का ज्यादा अच्छा स्कोप है।
केले का चिप्स बनाने के लिए इन मशीनों का होता है प्रयोग
केले के चिप्स बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की मशीनरी का प्रयोग किया जाता है। इसके अलावा कच्चे माल के तौर पर इसमे मुख्य रूप से कच्चे केले, नमक, खाद्य तेल एवं अन्य मसाले का उपयोग किया जाते हैं, जैसे केलों को धोने का टैंक और केलों को छिलने की मशीन
• केलों को पतले टुकड़ों में काटने की मशीन
• टुकड़ों को फ्राई करने की मशीन
• मसाले इत्यादि मिलाने की मशीन
• पाउच प्रिंटिंग मशीन
• प्रयोगशाला उपकरण
यह भी पढ़ें :- लोगों को केमिकलयुक्त प्रोडक्ट्स से दिलाने छुटकारा शुरू किया अपना कारोबार, 115 देशों तक बनाई अपनी पहुंच
मशीन खरिदने में आपको 28 हजार से लेकर 50 हजार रुपए खर्च करनी पड़ेगी
यह मशीन आप https://www.indiamart.com/ या https://india.alibaba.com/index.html से खरीद सकते हैं। इस मशीन को रखने के लिए आपको कम से कम 4000 से 5000 sq. fit की जगह की जरूरत पड़ेगी और इसकी किमत 28 हजार से लेकर 50 हजार तक है। – By the business of banana chips earn up to 1 lakh every month.
50 किलो चिप्स बनाने में 3200 रुपए की है खर्च
50 किलो chips बनाने में आपको 120 किलो कच्चे केलो की ज़रुरत पड़ेगी, जो आपको करीब 1000 रुपए में मिलेगा। इसके अलावा चिप्स बनाने में 12 से 15 लीटर तेल की ज़रुरत होती है, तो 15 लीटर तेल 70 रुपए के हिसाब से 1050 रुपए का होगा। चिप्स फ्रायर मशीन 1 घंटे में 10 से 11 लीटर डीजल कंज्यूम करती है, तो इसके हिसाब से 1 लीटर डीजल 80 रुपए के हिसाब से 11 लीटर का होता है जो कि 900 रुपए में मिलेगा और नमक, मसालों का खर्च 150 रुपये।
25 दिन में कर सकते है 1 लाख रुपए की कमाई
50 किलो चिप्स बनाने में कुल 3200 रुपए खर्च होते है, जिसके अनुसार एक किलों के चिप्स का पैकेट पैकिंग कॉस्ट मिलाकर 70 रूपए का खर्च है। केले का चिप्स आप आसानी से ऑनलाइन या किराना स्टोर पर 90 से 100 रुपए किलो तक बेच सकते है। अगर 1 किलो पर 10 रुपए का प्रॉफिट होता है तो प्रतिदिन आप 4000 रुपए आसानी से कमा सकते हैं, जिसके अनुसार केवल 25 दिन में 1 लाख रुपए की कमाई आसानी से कर सकते है। – By the business of banana chips earn up to 1 lakh every month.