Wednesday, December 13, 2023

दुनिया का अनोखा गांव जहां हर घर में मौजूद है हवाईजहाज, घूमने-फिरने या ऑफिस भी Airplane से ही जाते हैं

विश्व में अनेकों ऐसी जगहें हैं जहां की अपनी-अपनी विशेषताएं हैं। इसके अलावा विश्व में यातायात के लगभग सभी जगह कार, बाइक या बस का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन यहां एक ऐसी जगह मौजूद है जहां कार या बाइक नहीं बल्कि हर घर में हवाईजहाज है और यातायात के लोग उसी का इस्तेमाल करते हैं।

हालांकि, इस बात पर यकीन करना मुश्किल है लेकीन यह सच है। इस दुनिया में एक ऐसी जगह मौजूद है जहां ऑफिस जाने या खाना खाने जाने के लिए लोग हवाईजहाज का ही प्रयोग करते हैं। इसी क्रम में चलिए जानते हैं इस अनोखी जगह के बारें में विस्तार से-

कहां स्थित है यह अनोखा गांव?

हम जिस गांव की बात कर रहे हैं उसका नाम Cameron Air Park है और यह कैलिफ़ोर्निया में स्थित है। यह गांव 1963 में बना था जहां वर्तमान में 124 घर मौजूद हैं। जिस तरह अन्य शहरों में अनगिनत गेराज और गाड़ियां आम बात है उसी तरह यहां हवाईजहाज आम बात है। इस गांव के हर घर में हवाईजहाज मौजुद है।

Cameron Air Park Airplane village of California

यह भी पढ़ें:- इस शख्स ने एयरपोर्ट पर मां के साथ खाया घर का बना आलू पराठा और कही यह बात, वीडियो दिल जीत रहा: Viral Video

सड़कों को रनवे की तरह किया गया है डिजाइन

वाहनों के चलने के लिए जिस तरह सामान्यतः सड़कों का निर्माण किया जाता है उसी तरह इस गांव में प्लेन के लिए सडकों को रनवे की तरह बनाया गया है। इससे पायलट आसानी से प्लेन उड़ा सकते हैं साथ ही इन सड़कों पर वाहनों को भी चलाया जा सकता है। इसके अलावा वहां के लोगों को किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े इसके लिए वहां की सड़कों पर Street Sign और लेटर बॉक्स को नीचे की ओर बनाया गया है।

इस अनोखे गांव के बारें में कुछ अन्य बातें

दरअसल, जब Second World War खत्म हुआ तो उसके बाद कई हवाई क्षेत्रों का रख-रखाव नहीं किया गया और उसे वैसे ही छोड़ दिया गया था। ऐसी स्थिति में विमानन अथॉरिटी ने उस जगह को रेसिडेंशियल एयरपार्क में तब्दील कर दिया जिसके बाद वहां सेवानिवृत पायलट रहने लगे। ऐसे में यह जगह उनका निवास स्थान बन गया।

1939 के समय इस Residential Airpark में पायलटों की संख्या 34 हजार थी, जो 1946 में बढ़कर 4 लाख हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Cameron Airpark गांव को फ्लाइंग कम्युनिटी (Flying Community) कहा जाता है जहां सभी पायलट हैं।

यदि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे लाइक और शेयर जरुर करें।