Monday, December 11, 2023

सिर्फ दो मिनट में यह कार बन जाती है एक उड़ने वाली जहाज, जानिए इस फ्लाइंग कार के बारे में कुछ खास बातें

विज्ञान इतना तरक्की कर चुका है कि अब अनेक काम आसान हो गए हैं। हम पहले सुना करते थे कि सिर्फ प्लेन या हेलीकॉप्टर ही आकाश में उड़ सकते हैं लेकिन अब वैज्ञानिकों ने एक ऐसे कार का निर्माण किया है, जो उड़ान भर सकता है।

Car that becomes helicopter within two minutes

कड़ी मेहनत के बाद बनाई फ्लाइंग कार

स्लोवाकिया (Slovakia) की एक कंपनी ने लगभग 30 वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद फ्लाइंग कार को विकसित किया है। एक रिपोर्ट के अनुसार इस फ्लाइंग का परीक्षण हाल ही में हवाई अड्डे पर हुआ है। ऐसा नहीं है यह कि यह कार सिर्फ उड़ान भर्ती है, बल्कि यह कार जमीन पर भी चलती है। जमीन पर थोड़ी देर चलने के उपरांत यह कार हवाई जहाज की तरह उड़ने लगती है। यह हाइब्रिड कार एयरक्राफ्ट, एयर कार, बीएमडब्ल्यू इंजन से लैस है। इसे चलाने के लिए पेट्रोल-पंप इंधन का उपयोग किया गया है। -Flying Car

Car that becomes helicopter within two minutes

यह भी पढ़ें :- इस अनोखे ब्रेसलेट को पहनकर बुजुर्गों को दवा लेने का वक्त याद रहेगा: एक लड़की ने किया यह अविष्कार

मात्र 15 सेकेंड में होता है एयरक्राफ्ट में तब्दील

इसका निर्माण प्रो स्टीफन क्लेन ने किया है। उन्होंने यह जानकारी दी कि यह लगभग 1000 किलोमीटर (600 मील), 8200 फीट (2500) मीटर की ऊंचाई पर उड़ सकती है। यह कार मात्र 15 सेकंड में एयरक्राफ्ट में बदल जाती है और 40 घंटे तक उड़ान भर सकती है। -Flying Car

Car that becomes helicopter within two minutes

31 स्टोन वजन और 2 लोग कर सकते हैं सवारी

फ्लाइंग कार के परीक्षण के दौरान बताया गया कि यह बहुत ही सुखद सवारी है। यह कार हवा में लगभग 170 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से उड़ती है। इस कार में 31 स्टोन यानी 200 किग्रा सामान के साथ दो व्यक्ति बैठ सकते हैं। -Flying Car

पड़ती है रनवे की जरूरत

ड्रोन-टैक्सी प्रोटोटाइप के उल्टा, यह कार लंबवत तौर पर उड़ान नहीं भरती, बल्कि इसके लिए रनवे की जरूरत पड़ती है। – Car that becomes helicopter within two minutes