Monday, December 11, 2023

उत्तराखंड के एक छोटे शहर से सम्बद्ध रखने वाली रितु जोशी ने मॉडलिंग में बनाई अपनी पहचान, अब ऊंचाई छूने का है सपना

अपनी खूबसूरती की छटा बिखेरता हुआ उत्तराखंड किसी और चीज के लिए भी मशहूर है तो वो है टैलेंट। बॉलीवुड इंडस्ट्री हो या मॉडलिंग की दुनिया उर्वशी रौतेला, कंगना रनौत, अनुष्का शर्मा, लक्ष्मी राणा, रवि गोस्वामी जैसे कई नाम (Models and bollywood actors from Uttarakhand) देवभूमि से जुड़े हैं। लिस्ट लंबी है और उभरते कलाकारों की तो कोई सीमा नहीं। पिथौरागढ़ (Pithoragarh) की रितु जोशी (Model Ritu Joshi) का परिवार आर्मी बैकग्राउंड से है लेकिन रितु जोशी ने इसके विपरीत एक्टिंग और मॉडलिंग में करियर (Career in modelling) बनाने का सपना देखा। छोटे शहर से चमकती इंडस्ट्री की ओर का सफर इतना आसान भी नहीं था। खासकर एक लड़की होने के बाद तो बिल्कुल भी नहीं।

भारतीय समाज में आज भी मॉडलिंग और एक्टिंग में करियर का नाम आते ही परिवार और रिश्तेदारों की नाक सिकुड़ जाती है। ऐसे में कई लड़कियों को टैलेंट होने के बावजूद भी कदम पीछे करने पड़ते हैं। The Logically से इस बारे में बातचीत करते हुए रितु ने अपनी कहानी साझा की। साथ ही मॉडलिंग की दुनिया में करियर, स्कोप और मिथ्य के बारे में भी जानकारी दी।

Model Ritu Joshi

पहले ऑडिशन में रिजेक्शन के बाद नहीं मानी हार

नोएडा में स्कूलिंग और कॉमर्स से ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद ऋतु ने तीन साल का टूर एंड ट्रेवल्स का कोर्स (Course in tours and travels) कंप्लीट किया। जिसके बाद कॉक्स एंड किंग्स, मेक माय ट्रिप, टेक महेंद्र इंडिया टुडे जैसी बड़ी कंपनियों में काम करने का मौका मिला। लेकिन अपने सपनों को पूरा करने के लिए अब बारी थी ऑडिशन की। रितु को अपने पहले ही ऑडिशन में चूक जाने का दुख उतना नहीं हुआ जितना आसपास के लोगों की बातों से हुआ। बहरहाल माता पिता ने हमेशा हौसला अफजाई की जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

यह भी पढ़ें :- 10 साल की उम्र में यूट्यूब के जरिए करोड़ों कमाता है यह बच्चा, जानिए यूट्यूब से कमाई का तरीका

इन टाइटल्स के साथ कारवां बढ़ता चला गया

रितु ने Miss Uttarakhand Finalist 2018, मिस पिथौरागढ़ 2018, मिस गढ़वाल फर्स्ट रनर अप 2019, मिस नॉर्थ राइजिंग इंडिया 2019,मिस ग्लोरी ऑफ उत्तराखंड 2019,मिस एग्जॉटिक सबटाइटल्स 2020 जैसे कई खिताब हासिल किए। इसके अलावा वह इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में भी काम कर रही हैं। अब तक कई अवार्ड से सम्मानित भी की जा चुकी हैं।

Model Ritu Joshi

मॉडल और इवेंट ऑर्गेनाइजर रितु जोशी से खास बातचीत के कुछ अंश –

छोटे शहर से होने के कारण मॉडलिंग इंडस्ट्री में कदम रखना कितना चैलेंजिंग है?

इंडस्ट्री में कई कलाकार छोटे शहरों से हैं। मॉडलिंग में कदम रखने के लिए आप किस जगह से हैं ये बिल्कुल मायने नहीं रखता। यहां कॉन्फिडेंस का काफी अहम रोल है। जिसकी हमेशा जरूरत होती है। बचपन से ही ये मेरा सपना था। जिसे लेकर मैं आगे बढ़ रही हूं।

अब तक के मॉडलिंग जर्नी में उतार – चढ़ाव कैसा रहा?

शुरुआत में लोगों ने मेरे माता – पिता को मुझे इस फील्ड में न भेजने की हिदायत दी थी। पहले ऑडिशन में रिजेक्ट होने के बाद मुझे यह काफी अधिक देखने को मिला था। लड़की होने के नाते पढ़ाई पूरी होने के बाद रिश्तेदारों ने शादी के बारे में सोचने को कहा। लेकिन इन सभी बातों को नकारते हुए मैं आगे बढ़ती गई। तीन साल पहले मैंने पापा को खो दिया। लेकिन उनकी हौसला अफजाई मुझे आगे बढ़ने की हिम्मत देती है।

Model Ritu Joshi

खासतौर पर महिलाओं के लिए इवेंट मैनेजमेंट में क्या स्कोप है?

इवेंट मैनेजमेंट क्रिएटिव फील्ड है। मैनेजमेंट स्किल की काफी अहम भूमिका होती है। जरूरी नहीं कि आप इसमें जाने के लिए कोई कोर्स करें। अगर आपके अंदर स्किल है तो इस फील्ड में काफी बेहतर किया जा सकता है।

ज्यादातर लोगों में मॉडलिंग में करियर से जुड़े कई मिथ्या हैं। इस पर आपकी क्या राय है?

मॉडलिंग को लेकर कई स्टीरियो टाइप है जैसे कद 5’5 होना चाहिए, कॉम्प्लेक्शन ब्राइट जरूरी है। ये सभी बातें गलत है। डार्क और मीडियम कॉम्प्लेक्शन या फिर 5’3 का कद भी हो तो आप इस फील्ड में करियर बनाने की सोच सकते हैं। बशर्ते आपके अंदर कॉन्फिडेंस और टैलेंट जरूर होना चाहिए।

Model Ritu Joshi

फ्यूचर प्लान के बारे में साझा कीजिए।

मॉडलिंग इंडस्ट्री में मैं और भी ऊंचे पायदान पर जाना चाहती हूं। साथ ही मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में जाना भी मेरा सपना है। इसके अलावा मुझे एक्टिंग का भी काफी शौक है।

हाल ही में रिप्ड जीन्स को लेकर उत्तराखंड मुख्यमंत्री के बयान पर आपकी क्या राय है?

ये हमारी सुविधा पर निर्भर करता है। आप जिन कपड़ों में कंफर्टेबल हो वही कपड़े पहने।