कभी किसी को इंजीनियरिंग कर के चाय बेचते देखा हैं। चलिए आज किसी ऐसे ही चाय वाले इंजीनियर की कहानी बताती हूँ। उत्तर प्रदेश के अभिनव टंडन(Abhinav tandon) और प्रमीत शर्मा(Pramit sharma) दो दोस्त हैं जिन्होंने लाखों की नौकरी छोड़ कर चाय बेचने की सोची। अभिनव टंडन पेशे से इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हैं तो वही प्रमीत शर्मा सॉफ्टवेयर इंजीनियर। अभिनव और प्रमीत बताते हैं कि जब यह दोनों कॉलेज में थे तब इन्हें बिज़नेस मैगज़ीन पढ़ना पसंद था । बिज़नेस का विचार उस समय मन मे था पर पहले जॉब लेकर कुछ पैसे जमा करने की सोची।
चाय कालिंग के शुरुआत के पीछे की कहानी
अभिनव बताते हैं कि कॉलेज के दिनों में या आफिस के समय भी चाय पीने के लिए चाय की दुकान पर जाते थे। वहा चाय बहुत ही गंदे और अस्वास्थ्यकर तरीके से बनाई जाती थी , जिसे देखकर चाय पीने का मन तो नही करता पर मजबूरी में पीनी पड़ती थी। तब इन दोनो दोस्तो को यह विचार आया कि अगर चाय को साफ-सुथरे तरीके से बनाया जाए तो सभी इसे पीना पसंद करेंगे। यहाँ से शुरुआत हुई चाय कालिंग(Chai calling) की।
चाय कालिंग और चाय ब्रिगेड की शुरुआत
अभिनव और प्रमीत अपनी इंजीनियर की नौकरी में सेटल हो चुके थे पर चाय के बिज़नेस के लिए इन्होंने एक बड़ी MNC में अपनी लाखो की नौकरी छोड़ दी। इसके बाद अपनी बचत के 1 लाख रुपए से चाय कालिंग की शुरआत की। सबसे पहले नोएडा सेक्टर16 के मेट्रो स्टेशन के समीप चाय की दुकान खोली। यहाँ से मिले अच्छे रेस्पांस से उन्होंने चाय कॉलिंग की शुरआत अन्य शहरों में भी की। चाय की होम डिलीवरी के लिए इन दोनों न चाय ब्रिगेड की शुरुआत की और अब तो एक फ़ोन कॉल पर 15 मिनट के अंदर चाय की होम डिलीवरी भी की की जाती हैं।
यह भी पढ़े :- कोरोना के दौर में चाय की दुकान बंद कर बेच रहे हैं आयुर्वेदिक काढ़ा,अच्छे स्वास्थ्य के साथ हो रहा बेहतर मुनाफ़ा
15 किस्म की चाय मिलती हैं चाय कालिंग में
चाय कॉलिंग में 1एक नही बल्कि 15 किस्म की चाय मिलती है । यहाँ आपको एक चाय 5 रुपये से लेकर 25 रुपये तक में मिलेगी हैं।
1 लाख रुपये से शुरू किए गए इस चाय बेचने के बिज़नेस का टर्न ओवर 2014-15 में 50 लाख का था और आज इसका टर्न ओवर करोड़ो में हैं। आज अभिनव टंडन(Abinav tandon) और प्रमीत शर्मा(Pramit sharma) एक सफल स्टार्टअप के मालिक हैं और वह बताते हैं की भविष्य में उनकी योजना चाय कॉलिंग(Chai calling) को अन्य शहरों में विस्तार करने की हैं।