भारत में कोविड वैक्सीन (Covid vaccine) को लेकर इन दिनों ऊहापोह चल रही है। आम लोगों से लेकर नेताओं और पढ़े लिखे लोग अब मास्क और सामाजिक दूरी को तरजीह देना भूल गए हैं। इस बाबत इनसे कोई सवाल किया जाए तो जवाब मिल रहा है कि “कोरोना अब नहीं है”, “अब वैक्सीन अा गई है” हाल ही की बात है लखनऊ में विधानसभा सदन पहुंचे नेताओं के बिना मास्क के चेहरे पत्रकारों के सवाल से बच नहीं पाए।
जवाब में सभी की इस पर अपनी अपनी राय देखने सुनने को मिली।
टीका लगाने के बाद भी संक्रमित हुआ व्यक्ति
कई लोगों के मन में कोरोना वैक्सीन को लेकर मिथ्य है। जिसे दूर करना आवश्यक है। मुंबई के सायन हॉस्पिटल (Sayan hospital Maharashtra) में वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बावजूद शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। एमबीबीएस का फाइनल ईयर का छात्र 28 फरवरी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया, जिसे सीरम इंस्टीट्यू (Serum institute of India) में तैयार की गई वैक्सीन कोविशील्ड (Covishield)की दो डोज दी गई थी। बड़ा सवाल यह है कि- क्या टीकाकरण कराने के बावजूद आपको कोरोना हो सकता है? क्या हमें इसके लिए परेशान होना चाहिए? आइए जानते हैं।
टीका गंभीर संक्रमण से बचने में मदद करेगा
कोरोनोवायरस वैक्सीन की दो खुराक लेने के बाद भी आप कोविड-19 से संक्रमित हो सकते हैं। इसलिए ये सोच तो बिल्कुल नहीं बनाइए की हालांकि, वैक्सीन गंभीर संक्रमण से बचाने में मदद करेगी। क्विंट की एक रिपोर्ट अनुसार अशोका यूनिवर्सिटी में त्रिवेदी स्कूल ऑफ बायोसाइंसेज के वायरोलॉजिस्ट और निदेशक डॉक्टर शाहिद जमील ने अपने जिंदगी से जुड़ा एक उदाहरण दिया है। जमील आगे कहते हैं, “शायद, जिस एमबीबीएस के छात्र को कोरोना हुआ है अगर वो वैक्सीन नहीं लेता तो उसे और गंभीर रूप से संक्रमित होता, लेकिन इसके बजाय हल्का संक्रमित हुआ।”
यह भी पढ़ें :- बिग बॉस में मिली रकम से मां के कैंसर का इलाज करा रहीं हैं राखी सावंत, सलमान खान ने भी की मदद
इन बातों का पालन करना है बेहद जरूरी
इसका कोई निश्चित जवाब नहीं है कि टीका लगने के बाद आप दोबारा संक्रमित हो सकते हैं या नहीं। अगर आप वैक्सीन की दो डोज लेने के बाद भी संक्रमित हो जाते हैं, तो आपसे कोविड-19 फैल सकता है। इसलिए आपको तुरंत खुद को अलग करना चाहिए।
क्या है डॉक्टर्स की राय ?
आपको COVID-19 प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए, चाहे आप टीकाकरण करवाएं या नहीं, क्योंकि महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। डॉक्टर्स के मुताबिक दूसरे बूस्टर शॉट लेने के बाद कोविड के खिलाफ इम्यूनिटि डेवलप होने में “लगभग 7-10 दिन” लगते हैं। इसलिए भले ही आपके पास टीके हों लेकिन मास्क को लगाएं, सामाजिक दूरी और हाथ की स्वच्छता का पालन करें।