Wednesday, December 13, 2023

चिनाब नदी पर विश्व का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज बनकर हुआ तैयार, जल्द ही इसपर दौड़ेगी रेल

भारतीय रेलवे प्रोजेक्ट (Indian Railway Project) का बेजोड़ नमूना जम्मू कश्मीर में दुनिया के सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज का आर्क बनकर तैयार हो चुका है। चिनाब नदी के ऊपर तैयार हो रहा ये रेलवे ब्रिज मार्च वर्ष 2022 में पूरी तरह तैयार हो जाएगा। सोमवार को 5:30 मीटर का आखरी मेटल लगाकर आर्क का काम पूरा कर लिया गया है। इसी तरह भारतीय इंजीनियरिंग क्षेत्र में नायाब कीर्तिमान स्थापित हो गया।

Chenab Arch Bridge

एफिल टॉवर से भी ऊंचा है चिनाब नदी के ऊपर बना ब्रिज

चिनाब नदी पर बने इस आइकॉनिक रेलवे आर्क ब्रिज की लंबाई 1315 मीटर है। जबकि नदी के तल से इसकी ऊंचाई 359 मीटर है। ब्रिज के एक तरफ लगे पिलर की ऊंचाई 131 मीटर है जो कुतुबमीनार से भी ऊंची है।

यह भी पढ़ें :- अगर दुनिया ख़त्म हो जाये तो क्या होगा…जानिए इस जगह के बारे में जिसे 100 देशों ने मिलकर बनाया है

Chenab Arch Bridge

आतंकी गतिविधियों, भूकंप और आपदाओं को झेलने में सक्षम होगा ब्रिज

चिनाब नदी पर बना रेलवे आर्क ब्रिज (Chenab Railway Bridge) ऑनलाइन मॉनिटरिंग और वॉर्निंग सिस्टम से लैस होगा। इसमें रोप-वे लिफ्ट की सुविधा भी होगी और सेंसर लगे होंगे। ताकि किसी भी प्रकार की खराबी आने पर तुरंत पता लग जाएगा। यह ब्रिज आतंकी गतिविधियों, भूकंप और प्राकृतिक आपदाओं को झेलने में सक्षम होगा। डीएनए रिपोर्ट के अनुसार इस ब्रिज की लाइफ 120 साल होगी।

Chenab Arch Bridge

ब्रिज पूरा होने के बाद इन मायनों में बदल जाएगा कश्मीर

इस पुल पर 100 किमी. की रफ्तार से ट्रेन दौड़ सकेगी। 1400 करोड़ की लागत से बन रहा ये ब्रिज अगले साल मार्च 2022 तक तैयार हो जाएगा। ब्रिज बनने के बाद कश्मीर को कई दूसरे इलाकों से जोड़ा जा सकेगा। इससे व्यापार और शिक्षा में बदलाव आने के साथ क्रांति आयेगी। फिलहाल भारतीय जवानों (Indian soldiers at POK) को सड़क मार्ग से POK भेजा जाता है। लेकिन ब्रिज पूरा बन जाने के बाद रेल मार्ग से बहुत ही कम समय में सैनिक वहां पहुंच सकेंगे।