Wednesday, December 13, 2023

लैपटॉप से लेकर वाई-फाई तक इस ऑटो में सबकुछ है फ़्री, जानिए 11 वीं पास ऑटो ड्राइवर के बारेंं में

कहते हैं न कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता, अगर आप किसी भी काम को अच्छे से मैनेज करना जानते हैं तो सफलता के साथ एक अलग हीं पहचान भी मिलती है। आज हम बात करेंगे तमिलनाडु के एक ऑटो-र‍िक्‍शा चालक के बारे में, जिन्होंने अपने आधुनिक सोच के बदौलत सोशल मीडिया के जरिए एक अलग पहचान बनाया हुआ है।

कौन है वह ऑटो चालक?

हम बात कर रहे हैं ऑटो चालक अन्‍नादुरई (Annadurai) की, जो चेन्‍नई (Chennai) के तंजावुर जिले के पेरावुरानी गांव से ताल्लुक रखते हैं। इनके पिता और बड़े भाई भी ऑटो चालक ही हैं हालांकि अन्‍नादुरई पढ़ाई करना चाहते थे लेकिन घर की हालात सही नहीं होने के कर 12वीं में ही उन्हे अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ी। लेकिन इसके बाद अन्नादुरई ने हार नहीं मानी और अपने बेहतरीन सोच के बदौलत देश में अपनी एक अलग पहचान स्थापित की।

चेन्नई के ऑटो चालक के ऑटो में मिल रही बेहतरीन सेवाएं

पिछले 10 सालों से अन्‍नादुरई ऑटो-रिक्शा चला रहे हैं और अपने बेहतरीन सोच के वजह आज के समय देश में छाए हुए हैं। वे अपने ऑटो में लग्‍जरी गैजेट्स आईपैड, लैपटॉप, स्नैक्स, कोल्‍ड ड्रिंक्‍स के साथ-साथ फ्रिज और मुफ्त वाईफाई जैसी कई बेहतरीन सुविधाएं यात्रियों को प्राप्त करवाते हैं।

यह भी पढ़ें :- पहले तीरंदाजी में मेडल जीती, अब द्रोणाचार्य बन नए टैलेंट को विकसित कर रही झारखंड की Reena Kumari मिसाल हैं

मिलने वाली सुविधाओं के वजह से हर कोई कर रहा है तारीफ

वैसे तो हम आए दिन ऑटो रिक्शा में सफर करते हैं लेकिन किसी ने ये कल्पना नहीं किया था कि बड़ी-बड़ी गाड़ियों के तरह ऑटो रिक्शा में भी बेहतरीन सुविधाएं मिल सकती है। अन्‍नादुरई ने अपने ऑटो में इतनी अच्छी सुविधाएं दी है कि हर कोई इनकी हर तरफ तारीफ कर रहा है।

बता दें कि, अन्‍नादुरई (Annadurai) की सबसे खास बात यह है कि वो टीचर, डॉक्टर, नर्स और सैनेटाइजेशन वर्क जैसे पेशे वाले लोगों से कोई किराया नहीं लेते हैं।

ऑटो में उपलब्ध है मुफ्त वाईफाई

अन्‍नादुरई (Annadurai) अपने ऑटो में एक आईपैड, लैपटॉप, स्नैक्स, कोल्‍ड ड्रिंक्‍स जैसी कई सुविधाएं प्राप्त करवाते हैं और इसके अलावे इनके ऑटो में मुफ्त वाईफाई की व्यवस्था है। अपने इस आधुनिक सोच में वजह से वे सब जगह प्रसंशा के पात्र बने हुए हैं।

आज में समय में वे इतना लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं कि उन्हे ग्राहकों का इंतजार नहीं करना पड़ता बल्कि ग्राहक खुद उनका इंतजार करते हैं।

अंग्रेजी में भी करते हैं बात

वैसे हमलोग किसी भी ऑटो चालकों को कम पढ़े लिखे समझते है लेकिन अन्नादुरई (Annadurai) फर्राटे से अंग्रेजी बोलते हैं। आज तक उन्हे बहुत से हस्तियों के द्वारा प्रशंसा मिली है। प्रशंसा करने वाले लोगों में भारतीय टीम के दिग्गज गेंदबाज आर आश्विन तथा आनंद महिंद्रा का भी नाम आता है। आनंद महिंद्रा ने ‘प्रोफेसर ऑफ मैनेजमेंट’ कहकर अन्नादुरई की तारीफ की है।