Wednesday, December 13, 2023

अपने जख्मों की परवाह किए बना सिख जवान ने साथी जवान के पैरों पर बांधी अपनी पगड़ी, दिया बहादुरी का संदेश

हाल ही में छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 3 अप्रैल को नक्सलियों ने हमला (Chhattisgarh Naxal Attack) कर दिया था, जिसके बाद हमारे देश के जवानों और नक्सलियों में मुठभेड़ शुरु हो गई। इस मुठभेड़ में कई सैनिक अपने वतन के लिए शहीद (Martyred) हो गए। इस झड़प के बाद केन्द्रीय रिजर्ब पुलिस बल (CRPF) COBRA के एक सिख जवान काफी चर्चा में है।

इस जवान का नाम बलराज सिंह है। सिखों को उनकी पगड़ी (Turban) बेहद प्रिय होती है, लेकिन बात यदि देश पर आ जाए या किसी के प्राणों की रक्षा करनी हो, तब वे अपनी इस पगड़ी का उपयोग करने से कभी नहीं चूकते हैं। बलराज सिंह ने भी सिखों की शान कही जाने वाली पगड़ी को खोलकर अपने एक साथी की जान बचाई है।

Chhattisgarh Naxal Attack Soldier Sikh ties his turban on wound of his friend

घने जंगलों और पहाड़ों के बीच चल रही मुठभेड़ में बलराज सिंह ने अपनी प्राणों की चिन्ता किये बिना नक्सलियों के वार का मुस्तैदी से मुकाबला किया। नक्सलियों से लगी गोली के बाद भी बलराज सिंह ने अपने साथी सब इंस्पेक्टर के पैर से निकल रहे खून को रोकने के लिए, सिखों की शान पगड़ी (Turban) को खोलकर जख्मों पर बांध दिया। (Chhattisgarh Naxal Attack)

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Naxal Attack) के पुलिस महानिदेशक आरके विज ने हॉस्पिटल पहुंचकर बहादुर जवान बलराज सिंह को नई पगड़ी देकर सम्मानित किया। उन्होंने लिखा कि उनके लिए यह बेहद सम्मान की बात है कि वे बलराज सिंह को पगड़ी (Turban) दे रहे थे। आरके विज द्वारा पगड़ी दिए जाने के समय बलराज सिंह ने अपने अटेंडर से कहकर फोटो खिंचवाई। इस दौरान उनके चेहरे पर हल्की मुस्कान थी।

Chhattisgarh Naxal Attack Soldier Sikh ties his turban on wound of his friend

जानकारी के लिए बता दें कि 3 अप्रैल को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Naxal Attack) के बीजापुर के जोनागुड़ा की पहाडियों में नक्सलियों ने कॉम्बिन्ग कर रही टीम को चारों तरफ से घेर लिया। यह मुठभेड़ लगभग 4 घंटे तक चली थी। इसमें 22 जवान शहीद हो गए थे।

यह नक्सली हमारे देश के ही है, और ये हमारे अर्थात अपने ही देश के सैनिकों के साथ ही झड़प करतें हैं। इसका मतलब यह हुआ कि अपने ही देश के लोग अपने ही देश के लोग को मार रहे हैं। इस समस्या के हल क लिए सरकार को कोई ठोस रवैया अपनाने की जरुरत है। (Chhattisgarh Naxal Attack)