Wednesday, December 13, 2023

समार्टफ़ोन की लत में भारत दूसरे स्थान पर, जानिए किस देश के लोग हैं सबसे आगे

जैसे-जैसे दुनिया में जनसंख्या में वृद्धि हो रही है, ठीक वैसे ही मोबाइल फोन तथा स्मार्टफोन की मांग बढती जा रही है। पूरे विश्व में आबादी के हिसाब से स्मार्टफोन की डिमांड बढ़ती जा रही है। हमलोगों को पता ही होगा कि, स्मार्ट फोन उन मोबाइल फोनों को कहते हैं, जिनकी कम्प्युटिंग क्षमता तथा कनेक्टिविटी आधारभूत फोनों की तुलना में अधिक उन्नत होती है। आरम्भ में जो स्मार्टफोन आये उनमें प्रायः मोबाइल फोन की विशेषताओं के अलावा अन्य उपभोक्ता युक्तियों जैसे पीडीए, मिडिया प्लेयर, डिजिटल कैमरा, जीपीएस फोन के गुण भी होते थे। आज हम जिक्र करेंगे दुनिया के आठ ज्यादा स्मार्टफोन यूज करने वाले देशो के बारे मे।

 use of smartphone mostly

आइए जानते हैं इन आठों देशो के बारे मे सबकुछ :-

चीन (China) का है, पहला स्थान

हमलोग जानते हीं हैं कि, इस दुनिया में जिस देश की सबसे ज्यादा जनसंख्या है वह चीन है। अब जाहिर है जिस देश में सबसे ज्यादा लोग होंगे तो वहां चीजें भी सबसे ज्यादा इस्तेमाल होंगी। इसलिए इस लिस्ट में पहला नंबर चीन का आता है। यहां 912 मिलियन लोग स्मार्टफोन का यूज कर रहे हैं।

दूसरे स्थान पर है, भारत (India)

आबादी के मामले में चीन के बाद दूसरा नंबर आता है भारत का। यहां चीन के बाद सबसे ज्यादा फोन का इस्तेमाल किया जाता है। इंडिया में स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या 439 मिलियन है और ये संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है।

अमेरिका (America) का है, तीसरा स्थान

अमेरिका का नाम इस लिस्ट में तीसरा नंबर पर है। स्टडी की मानें तो, स्मार्टफोन यूज के मामले में तीसरे नंबर पर आता है। यूएस में 270 मिलियन लोग स्मार्टफोन का यूज कर रहे हैं।

चौथे स्थान पर है, इंडोनेशिया (Indonesia)

इस सूची में चौथा नाम है इडोनेशिया का। भले ही आपको यकीन न हो लेकिन स्मार्टफोन के इस्तेमाल के मामले में ये देश दुनिया के कई देशों से आगे है। स्टडी के मुताबिक, इंडोनेशिया में स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या 160 मिलियन है।

ब्राजील (Brazil) का है, पांचवा स्थान

लिस्ट में पांचवा नंबर है ब्राजील का। यहां भी स्मार्टफोन का यूज करने वाले लोगों की कमी नहीं है। ब्राजील में एक्टिव स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या 109 मिलियन के करीब है।

रूस (Russia) का है, छठा स्थान

स्टडी में रूस को भी शामिल किया गया है और स्टडी कहती है कि टॉप आठ देशों में रूस छठवें स्थान पर है जहां एक्टिव स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या 100 मिलियन है।

जापान (Japan) का है, सातवाँ स्थान

टेक्नालॉजी के लिए पहचाने जाने वाले देश जापान की बात करें तो यहां स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या स्टडी के हिसाब से 76 मिलियन बताई गई है।

मेक्सिको (Mexico) है, आठवे नंबर पर

इस पायदान में सबसे नीचे यानि नंबर आठ पर जो देश है उसका नाम है मेक्सिको। जहां स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या 70 मिलियन के करीब है।