आज हमारे देश में शादियों वे विभिन्न पार्टियों में या फिर किसी भी कार्यक्रम में लोग प्लास्टिक या थर्मोकोल के प्लेट्स व कटोरी का उपयोग करते हैं। प्लास्टिक या थर्मोकोल के प्लेट्स या कटोरी के उपयोग से ना केवल पर्यावरण दूषित होता है बल्कि यह हमारे स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक होता है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इको-फ्रेंडली पत्तल और प्लेट्स बनाकर हम सभी तक पहुंचा रहे हैं। इको-फ्रेंडली पत्तल से पर्यावरण भी दूषित नहीं होता है और हमारे स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा है।
माधवी और वेणुगोपाल हैदराबाद के रहने वाले हैं। माधवी फार्मेसी और जेनेटिक्स में मास्टर्स किए हुए हैं। और वेणुगोपाल मैकेनिकल इंजीनियरिंग किए हुए हैं। ये दोनों कपल साल 2003 से पहले नौकरी के लिए मलेशिया, बैंकॉक, सिंगापुर और अमेरिका में रहा करते थे। लेकिन जब इनके बच्चे बड़े होने लगे तो इन्होंने सोचा कि अगर बच्चों की परवरिश विदेश में हुई तो ये भारतीय संस्कृति से नहीं जुड़ पाएंगे। इसलिए इन्होंने अपने देश भारत वापस लौटने का मन बना लिया और साल 2003 में वे दोनों हैदराबाद में आकर रहने लगे।
जब ये दोनों हैदराबाद में रहने लगे तो माधवी ने देखा कि उनके घर के बाहर प्लास्टिक की प्लेट्स और कटोरी का ढ़ेर लगा हुआ है और कुछ गाय इस ढ़ेर में से अपना भोजन ढूंढ़ कर खा रही है। माधवी को कुछ दिनों बाद पता चला कि जो गाय उस ढ़ेर में से भोजन खा रही थी उस भोजन के साथ-साथ प्लास्टिक की प्लेट्स भी खा ली थी जिसकी बजह से उस गाय की मृत्यु हो गई। यह देखकर माधवी को बहुत दुख हुआ। इसके बाद माधवी ने मन बना लिया कि वे इको-फ्रेंडली प्लेट्स और कटोरी बनाकर लोगों तक पहुंचाएंगे।
माधवी बताती हैं कि अमेरिका से लौटने के बाद वे सेविंग्स से तेलंगाना के सिद्घिपेट में 25 एकड़ जमीन खरीदी थी। इस जमीन पर इन्होंने 30 से भी ज्यादा किस्मों के फलों के 12 हजार से भी ज्यादा पेड़ लगाए हैं। और वे अपने खेतों में पलाश के भी पेड़ लगाए हैं। माधवी बताती हैं कि एक दिन मेरी मां ने हमें बताया कि पलाश के पत्तों से पहले पत्तल बनाए जाते थे। अपनी मां की बातों को सुनकर मैंने और वेणुगोपाल ने दोनों मिलकर पलाश के कुछ पत्ते इकट्ठा कर उससे प्लेट्स बनाने लगे। और इसमें हमें सफलता भी मिली।
यह भी पढ़ें :- डॉक्टर के पत्तल बनाने की मुहिम से जुड़े 500 से भी अधिक परिवार, गांव में रहते हुए हर परिवार 5 हज़ार तक महीना कमाता है
वेणुगोपाल बताते हैं कि मुझे एक फेसबुक ग्रुप से पता चला कि ओडिशा में आदिवासी समुदाय के लोग अभी भी साल और सियाली के पत्तों से पत्तल बनाते हैं। वे उसको खलीपत्र कहते हैं। मुझे समझ में आया कि इको-फ्रेंडली पत्तल भी बनाते हैं। लेकिन इसका उपयोग काफी कम हो गया है। इसके बाद वेणुगोपाल ने कई नैचुरोपैथ से इस बारे में बात किया तो उन्होंने बताया कि पलाश या साल के पत्तल पर खाना खाने से पर्यावरण ही नहीं बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा होता है। और जब इस पत्तल पर खाना परोसा जाता है तो भोजन में एक प्राकृतिक स्वाद भी भरता है। इससे कीड़े-मकोड़े भी भाग जाते हैं।
वेणुगोपाल को इस इको-फ्रेंडली पत्तल के बारे में जानने के बाद इन्होंने ओडिशा के ऐसे सप्लायर से संपर्क किया जो आदिवासी समुदाय के लिए काम करते थे। इसके बाद वेणुगोपाल ने ओडिशा से सियालि, साल और तेलंगाना से पलाश के पत्ते मंगवाते और फिलहाल अपने खेतों पर ही इन पत्तों से लीफ प्लेट बनाने की यूनिट लगाई है जहां वे पत्तल और कटोरी बनाते हैं।
माधवी और वेणुगोपाल ने इको-फ्रेंडली प्लेट्स की मार्केटिंग अपने सोसायटी से ही शुरू की। इनके दोस्त और रिश्तेदार ने इनके बनाए हुए इको-फ्रेंडली प्लेट्स का इस्तेमाल किया और इन लोगों ने सोशल मीडिया पर इनके बारे में लिखा। जिससे इन्हें एक पहचान मिलने लगी। वेणुगोपाल बताते हैं कि हमारे प्रोडक्ट्स भारत के अलावा अमेरिका और जर्मनी तक जा रहे हैं। ये बताते हैं कि भारत से ज्यादा विदेशों में लोग इस इको-फ्रेंडली प्लेट्स का उपयोग करते हैं और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता प्रर्दशित करते हैं।
माधवी और वेणुगोपाल कहते हैं कि हमने कभी भी इसके बारे में नहीं सोचा था। लेकिन जब हमें लगा कि वो विस्त्रकु के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दे सकते हैं तो हमने इसी क्षेत्र में आगे बढ़ने का निर्णय लिया। शुरुआत में हमे यूनिट सेटअप तैयार करने में काफी परेशानी आई परन्तु हमने कभी हार नहीं मानी और आगे बढ़ते रहे।
वेणुगोपाल बताते हैं कि हमे पहले साल में करीब 3 लाख रुपए का बिजनेस हुआ। लेकिन इस वित्तीय वर्ष में हम 20 लाख रुपए तक बिजनेस कर लेंगे। फिलहाल हमने 15 लाख तक बिजनेस कर लिया है। और पिछले महीने हमें यूएस से एक बड़ा ऑडर मिला और हमने एक कंटेनर माल हमने यूएस भेज दिया है।
माधवी और वेणुगोपाल के यूनिट में गांव की 7 लड़कियां काम करती है। इस यूनिट में हर दिन करीब 7 हजार लीफ प्लेट्स और कटोरियां बनाई जाती है।
वेणुगोपाल और माधवी जी द्वारा इको-फ्रेंडली प्लेट्स, पत्तल और कटोरी बनाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए सफल व्यापार करन के लिए The Logically दोनों को सलाम करता है।