आए दिन ई-स्कूटर की मांग बढ़ती जा रही है जिस कारण कम्पनियां अपने नए-नए स्कूटर लॉन्च कर रही है। अगस्त महीने में ओला इलेक्ट्रिक ने भी अपने 2 स्कूटर को लॉन्च किया। यह स्कूटर S1 और s1pro है। इसकी कीमत 99,999 से लेकर 1,29,999 रुपए तय हुई है। वही डार्विन प्लेटफार्म ग्रुप ने भी अपने स्कूटर को इंडिया में लॉन्च करने की बात की है। -How many e-scooter launched
मैरी कॉम ने किया लॉन्च
ईवी निर्माता ने भी D5, D7 और D14 इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है। कंपनियों ने युवा जेनरेशन को टारगेट रखकर ही ये ई-स्कूटर मार्केट में पेश की है। स्कूटर की लॉन्चिंग वर्ल्ड एमेच्योर बॉक्सिंग चैंपियन मैरीकॉम ने की है। -How many e-scooter launched
आखिर क्या है कीमत
डार्विन कंपनी के स्कूटर ओला के अपेक्षा सस्ते हैं। उनके द्वारा जो 3 ई-स्कूटर की लॉन्चिंग हुई है उनकी कीमत 68000 से 73000 एवं 77000 रुपए है। कंपनी ने यह बताया कि इसमें बहुत से नए तकनीकों को ऐड किया गया है। इसकी बैटरी बैकअप भी बेहतरीन कार्य कर रही है। -How many e-scooter launched
कैसा है स्टाइल और डिजाइन
अगर हम इस के स्टाइल और डिजाइन के बारे में बात करें तो वह काफी सुंदर है। इसके अतिरिक्त इसमें एलइडी डिस्पले, यूएसबी मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, कीलेस एंट्री, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग और हैजर्ड स्विच आदि सुविधाओं मौजूद है। अगर आप इसे एक बार चार्ज कर ले तो 120 किलोमीटर की दूरी आसानी से तय कर सकते हैं। -How many e-scooter launched
कितने रुपए करेगी निवेश
कंपनी ने यह जानकारी दिया कि अपने ई-स्कूटर को जापानी स्टैंडर्ड्स के अनुरूप ट्रांसफार्म करने के लिए उन्हें लगभग 450 करोड रुपए खर्च करने पङेंगे। इसमें डेवलपमेंट रिसर्च एवं ग्रीन व्हीकल के प्रोडक्शन की चीजें मौजूद है। इसमें रणनीतिक मदद एवं भागीदारी भी मौजूद है।-How many e-scooter launched
यह भी पढ़ें :- Vespa जैसा दिखने वाला Made in India ई स्कूटर हुई लॉन्च, आकर्षक लूक के साथ दमदार माइलेज
पर्यावरण के लिए है अनुकूल
राजा राय चौधरी जो कि डीपीसीजीसी ग्रुप के सीईओ हैं, उन्होंने बताया कि वैश्विक आटोमोटिव इंडस्ट्री एक ट्रांजिशन फेस में है एवं इलेक्ट्रिक मोटिविटी की तरफ अग्रसर भी है। हमारे देश में इस क्षेत्र में चेंजिंग होना प्रारंभ हो चुका है। डार्विन ईवीएटी का लक्ष्य यही है कि वह इस क्रांति में अधिक योगदान दे सकें। उन्होंने यह भी बताया कि हमारे ईवी सेगमेंट का जन्म क्लास लीडिंग प्रोडक्ट के तौर पर हुआ जो आज ग्रीन रिवॉल्यूशन को बढ़ावा दे रहा है। यह पर्यावरण के अनुकूल एक बेहतरीन पहल है।-How many e-scooter launched
अन्य फीचर्स हैं मौजूद
जानकारी के अनुसार ओला स्कूटर के आर्डर की शुरुआत के साथ यह लगभग 24 घंटे के भीतर हीं करीब एक लाख कस्टमर्स द्वारा बुक हो चुका है। ओला का s1pro एक बार चार्ज होने के बाद लगभग 115 किलोमीटर रफ्तार के चलेगा। ओला S1 की टॉप स्पीड लगभग 90 किलोमीटर प्रति घंटे है जिससे 121 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती है। वहीं अगर इसकी फीचर की बात करें तो इसमें वॉयस असिस्टेंट, हिल होल्ड असिस्टेंट, इन बिल्ट स्पीकर, क्रूज कंट्रोल एवं टचस्क्रीन मौजूद है। वही अगर ओला S1 के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें भी क्रूज कंट्रोल, इन बिल्ट स्पीकर, वॉयस कंट्रोल मौजूद है। -How many e-scooter launched