बचपन से ही हम सबको रिसाइकिल (Recycled product) का महत्व समझाया जाता लेकिन हम में से कितने लोग है जो इसे फॉलो करते हैं? शायद कुछ ही। जरूरत खत्म होने के बाद जगह की कमी और रिसाइकिल कैसे करें? इसकी जानकारी न होने के कारण न चाहते हुए भी अपनी खास चीजों को डंप करना पड़ता है। कैसा होगा कि यह समान किसी परिवार तक पहुंचा दिया जाए? (Share your used product here)
डाउनलोड करें दानपात्र एप, ताकि आपका सामान सही जगह पहुंचे-Daan Patra Foundation Indore
दानपात्र फाउंडेशन रिसाइकिल थीम पर 2018 से काम कर रही है। यह टीम जरूरतमंद लोगों को रिसाइकल्ड प्रोडक्ट जैसे फर्नीचर, क्रॉकरी, कपड़े, किताब, खिलौने समेत कई अन्य चीजें मुहैया कराने का काम करती है। ऐसे में वे लोग जो इन सभी चीजों को खरीदने में असमर्थ होते हैं उन्हें बिना किसी मुश्किल के जरूरी समान आसानी से मिल जाता है। टीम इस बात का खास ध्यान रखती है कि रिसाइकल्ड प्रोडक्ट सही स्थिति में हो। (Best product to recycle)
घर बैठे ही करिए मदद, टीम देगी आपका साथ
दानपात्र फाउंडेशन (Daan Patra Foundation Indore) की शुरुआत 2018 में आकांक्षा और यश गुप्ता ने की थी। दानपात्र एप से आप उपयोग में नहीं होने वाली चीजों को किसी जरूरतमंद तक घर बैठे ही पहुंचा सकते हैं। एप पर जानकारी देने के बाद टीम खुद आपसे संपर्क करेगी। गूगल प्ले स्टोर से ये एप डाउनलोड कर के आप इस नेक कार्य में अपनी सहभागिता दे सकते हैं। बता दें कि ये सर्विस फिलहाल मध्यप्रदेश के इंदौर तक सीमित है लेकिन जल्द ही अन्य शहरों में भी ये सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
यह भी पढ़ें :- प्लास्टिक के कचरे से बनाए जा सकेंगे सजावटी सामान, असम की इस महिला ने शुरू की पर्यावरण संरक्षण की यह शानदार मुहिम
लाखों लोगों को मिली मदद, आगे भी है तैयारी
आकांक्षा गुप्ता ने बताया कि अबतक कुल मिलाकर 5-7 लाख जरूरतमंद परिवारों को मदद मिल चुकी है इसमें 70 हजार के करीब लोग इंदौर से जुड़े हैं। टीम अपने ऑनलाइन एप के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है ताकि जरूरतमंद लोगों को सुविधा मिल सके।
आप भी जुड़ सकते हैं इस Donation drive में
दानपात्र की इस मुहीम में 5-7 हज़ार वॉलंटियर जुड़े हैं जो अलग – अलग प्रोफेशन से हैं। बिजी शेड्यूल होने के बावजूद यह सभी लोग डोनेशन ड्राइव से जुड़कर सहयोग कर रहें हैं।
(Daan Patra Foundation Indore)दानपात्र की इस मुहीम से जुड़ने के लिए आप इस हेल्पलाइन नंबर पर 6263362660 संपर्क कर सकते हैं। आपकी यह छोटी कोशिश किसी जरूरतमंद कर चेहरे पर मुस्कान ला सकती है।