Home Inspiration

60 साल के इस दिहाड़ी मजदूर को फोटोग्राफर ने रातों-रात मॉडल बना दिया, इसे कहते हैं किस्मत पलटना

कला का पुजारी अपनी कला के लिए प्रेरणा ढूंढता है. जैसे ही ये प्रेरणा उसकी नजरों से गुजरता है वो इस प्रेरणा को अपनी कला के माध्यम से  दुनिया की नजर में ला देता है. आज की कहानी ऐसे ही एक कलाकार की प्रेरणा के विषय में.(Daily wage labourer turned model)

फोटोग्राफर की नजर पड़ी एक दिहाड़ी मजदूर पर (Photographer saw a daily wage Worker)

एक दिहाड़ी मजदूर जिसकी उम्र 60 साल की है. इस मजदूर का नाम है  मम्मिक्का. अपने किसी असाइनमेंट (Assignment) के सिलसिले में शारिक नाम के एक फोटोग्राफर की नजर इस दिहाड़ी मजदूर मम्मिक्का पर जाती है. फोटोग्राफर (Photographer) की जहीन नजर यह पहचान लेती है कि इस मजदूर में साउथ के मशहूर अभिनेता विनायक की झलक है. बस फिर क्या था फोटोग्राफर शारीक ने फोटो लेने के लिए मम्मिक्का को तैयार कर लेते है. (Daily wage labourer turned model)

मामिक्का के मेक ओवर की तैयारी (Makeover Of Mammikka)

एक फोटोग्राफर की नजर ने जब ये पहचान लिया कि इस व्यक्ति में क्या है तो उसके बाद अब बारी थी इसे अपने विजनरी नजरिए से माम्मिक्का को दुनिया के सामने लाने की. इस दिशा में जो सबसे पहला काम था वो मम्मिका के मेकओवर का था. मेक ओवर के बाद और इस फोटोशूट के लिए मम्मिक्का इन तस्वीरों में सूट-बूट पहने नजर आ रहे हैं. उनकी आंखों पर लगा चश्मा लगा है. इस नए कपड़े में उनका एटिट्यूड (Attitude) भी एकदम से अलग दिख रहा है.आप इन तस्वीरों को देख कर अंदाजा भी नहीं लगा सकते कि ये कौन है. हम सब को इस बारे में जानना जरूरी है कि इस चेहरे को बदलने वाले जादूगर का नाम क्या है. आपको बता दें कि आर्टिस्ट मजनस ने मम्मिका का मेकओवर किया. आशिक फुआद और शबीब वायलिल मेकअप असिस्टेंट थे. (Daily wage labourer turned model)

इस फर्म के लिए किया फोटोशूट ( Photoshoot for this Firm)

शारिक़ ने एक लोकल फर्म के लिए मम्मिक्का को बतौर मॉडल प्रस्तुत किया. एक  लोकल फर्म के प्रमोशन के फोटोशूट की जिम्मेदारी शारिक पर थी.इस शूट के लिए फोटोग्राफर ने बिल्कुल खोजी तरीके से काम करते हुए एक ऐसे शख्स को सामने लाया जिसे अब तक कोई नहीं जानता था. किया, जिसमें उसने एक सूट पहना और हाथ में आईपैड लिए हुए शानदार लुक दिया. फोटोग्राफर शारिक वायलिल ने इस दिहाड़ी मजदूर में मॉडलिंग की प्रतिभा को देखा. इससे पहले भी उन्होंने अपने सोशल मीडिया पेज पर मम्मिका की एक तस्वीर पोस्ट की थी, जो अभिनेता विनायकन से काफी मिलती जुलती थी, इसलिए खूब वायरल हुई थी.

मॉडल बनने से पहले मम्मिका का लुक (Before Modeling how he looks)

कोझिकोड के रहने वाले मम्मिक्का को लोग उसकी घिसी हुई लुंगी और शर्ट में ही देखते आए हैं. लेकिन अब तस्वीर बदल चुकी है और यह अपने सुपर मॉडलिंग ग्लैम मेकओवर के साथ सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं. जिंदगी काफी लंबा सफर होता है और इस सफर किस की जिंदगी में कौन सा मोड़ आ जाए कोई नहीं जानता. ये कहानी इसी फलसफे को साबित करती है. इस कहानी को देखने के बाद हमे यह जरूर समझना चाहिए कि उम्र एक नंबर गेम के अलावा कुछ नहीं होता.
(Daily wage labourer turned model)

मम्मिक्का बेहद खुश है इस सफलता से (Mammikka is delighted to get the Success)

मम्मिका अपनी इस सफलता से बहुत खुश हैं और उनका कहना है कि अगर उन्हें अपनी नौकरी के साथ-साथ ऑफर आते हैं, तो वह मॉडलिंग जारी रखेंगे.मम्मिक्का का अब एक इंस्टाग्राम पेज है, जहां वह सामान्य कपड़ों के साथ-साथ मेकओवर में उनकी तस्वीरें शेयर की जाती हैं.और अब वो कोई मामूली व्यक्ति नहीं रह गए हैं बल्कि कोझीकोड में अपने मूल वेन्नक्कड़, कोडिवल्ली में हीरो बन गए हैं.

The Logically, ऐसे खबरों के लिए समर्पित है. ऐसे और भी बहुत लोगो की जिंदगी बदले इसकी कामना करता है.

संध्या इतिहास से पोस्ट ग्रेजुएट हैं और लेखनी में काफी सक्रिय हैं। अभी तक संध्या अनेकों प्रतिष्टित मीडिया चैनलों के साथ काम कर चुकी हैं, समाजिक मुद्दों पर अपनी मजबूत पकड़ रखने के कारण अब वह The Logically के साथ सकारात्मक खबरों को लिख रही हैं।

Exit mobile version