Monday, December 11, 2023

कचरा फेंकने की जगह पर शुरू किया पेंटिंग बनाना, दरभंगा के युवाओं की टीम पेंटिंग द्वारा समझा रही सफाई का महत्व

यह देश हमारा है, तो हमारा फर्ज़ बनता है कि इसे हम स्वच्छ रखें। अगर कोई यत्र-तत्र गंदगी फैला रहा हो, तो हमारा हक है कि हम उन्हें इसके लिए रोकें। हमारे इस लेख में आपको कुछ युवाओं के बारे में जानकारी मिलेगी, जो “टीम ग्रीन दरभंगा” नाम से मुहिम चलाते हैं। साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं।(Enviroment Protection)

टीम का नेतृत्व 4 युवतियां करती हैं

ये सभी युवा इंटरमीडिएट एवं ग्रेजुएशन के स्टूडेंट्स हैं। यह सभी शहर के उन क्षेत्रों में पेंटिंग करते हैं, जहां लोग कचरा फैलाया करते हैं। 4 युवतियों के अगुवाई में लगभग 2 वर्ष पहले से ही यह कार्य जारी है। आज इस टीम में लगभग 30 मेंबर जुड़ गए हैं। वह भी उन जगहों पर अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं। वह वहीं पेंटिंग बनाते हैं, जहां लोग अपने घर के अपशिष्ट कूड़े-कचरे फेंकते हैं। (Enviroment Protection)

Darbhanga youths are making people aware about cleanliness and doing Environment

मिल चुका है सम्मान

इन युवाओं द्वारा किए गए काम की प्रशंसा नगर निगम कर चुकी है। साथ ही उन्हें सम्मानित भी किया जा चुका है। “टीम ग्रीन दरभंगा” के जितने भी सदस्य हैं, वह किसी से अपने इस कार्य के लिए मदद नहीं लेते हैं। वे ट्यूशन पढ़ाकर अपने खर्च से ही पेंटिंग की सारे सामग्रियां खरीदते हैं। कैलकुलेशन के हिसाब से अब तक लगभग 40000 रुपए खर्च करके आधा दर्जन स्थानों पर पेंटिंग की जा चुकी है। ।(Enviroment Protection)

यह भी पढ़ें :- केरल के डॉक्टर ने शुरू की सड़कों को साफ करने की मुहिम, कोच्चि में बनाया डंपिंग यार्ड

कचरे के ढेर को देख होता था मन खिन्न

टीम के संस्थापक आकृति चौधरी, निगार हसन कनिष्का जोशी एवं ऋचा श्रीवास्तव हैं। उन्होंने बताया कि जब हम शहर में फैले कचरे को देखते थे, तो हमारा मन खिन्न होता था। हम जब कॉलेज जाते थे, तो हमें रास्ते में ऐसे बहुत से व्यक्ति दिखाई देते थे, जो इधर-उधर कचरा फैलाते थे। फिर हम लोगों ने निश्चय किया कि क्यों ना हम कुछ ऐसा करें, जिससे लोगों की मानसिकता थोड़ी बदल सके। फिर हमारे ग्रुप में पेंटिंग्स को लेकर बात शुरू हुई और हमने कचरे फेंके जाने वाले जगहों पर पेंटिंग बनाना शुरू किया। (Enviroment Protection)

Darbhanga youths are making people aware about cleanliness and doing Environment

टीम के सभी सदस्य नाटक और चित्रकला में पूरी तरह निपुण हैं। उनका डेली शेड्यूल सुबह में उठकर पेंटिंग करना फिर शाम में भी पेंटिंग करना है। चित्रकारी और स्लोगन लिखकर वे पेंटिंग द्वारा लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक करते हैं। (Enviroment Protection)

पर्यावरण संरक्षण के लिए जिस तरह का कार्य दरभंगा के युवक कर रहें हैं, वाकई काबिले तारीफ़ है। The Logically टीम ग्रीन दरभंगा के सदस्यों की प्रशंसा करता है।