आज बिहार समेत कई राज्यों में युवाओं को नौकरी के लिए चक्कर काटने पड़ रहे हैं। दीपक (Deepak) जो कि भोजपुर (Bhojpur) से ताल्लुक रखते हैं उनकी भी जॉब नहीं लग पा रही थी परन्तु उन्होंने लगातर संघर्ष करते हुए अपने जीवन मे फूलों को शामिल किया और जीवन को गुलजार बनाया। दीपक ये चाहते थे कि वह डिफेंस लाइन का जॉब करें परन्तु जब वह इसमें असफल हुए तो ट्रेडिशनल फार्मिंग से हटकर फूलों की खेती प्रारम्भ की। फूलों में उन्होंने गेंदे के फूल की खेती की और आज इससे लाखों रुपए कमा रहे हैं।
डिफेंस में नहीं मिली नौकरी तो शुरू की खेती
दीपक की आयु 24 वर्ष है और वह भोजपुर के बेनुआ टोला के निवासी हैं। उनके पिता पिता का नाम उपेंद्र कुमार है। दीपक का यह सपना था कि वह डिफेंस में जाएं। उन्होंने अपने प्रारंभिक शिक्षा संपन्न करने के उपरांत इसके लिए मेहनत किया और कई परीक्षाएं भी दी परंतु इसमें असफल हुए। जब उन्हें ये लगा कि वह कहीं और सफल नही होंगे तो खेती करने का ख्याल आया। वैसे तो उनके घर में सब परम्परागत खेती करते थे और गेंहू धान उगातें थे। ऐसे में उन्होंने इससे हटकर किया और खेतों में फूल उगाया। -marigold Farming by Deepak from Bhojpur
रोज होती है 5 हजार के 8 हजार की कमाई
उन्होंने साल 2020 में गेंदा के फूल की 4 प्रजाति को लगाया। लॉकडाउन की वजह से हर जगह मंदिर मस्जिद बन्द थे जिस कारण ढाई बीघे खेत में लगे फूल नष्ट हो गए और उन्हें काफी घटा हुआ। इसके बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और फिर एक बार ढाई बीघा में गेंदे के फूल को लगाया जिसमें वह सफल हुए। ऑफ सीजन में भी वह अपने इन फूलों से प्रतिदिन लगभग 15 सौ रुपए कमा लेते हैं और वहीं त्योहार एवं विवाह के समय पर 5000 हजार रोज आमदनी हो जाती है।-marigold Farming by Deepak from Bhojpur
यह भी पढ़ें :- मशहूर अभिनेता आर माधवन ने बंजर जमीन पर उगाया नारियल, पूरे विश्व में मॉडल को ले जाने की कर रहे तैयारी
होता है एडवांस बुकिंग
उनके फूल भभुआ ,बक्सर, नोखा, बिक्रमगंज, सासाराम, डीहरी, आरा, कैमूर, पटना, पीरो, बबुरा आदि कई इलाकों में सप्लाई होते है। अगर कोई मांगलिक या धार्मिक अवसर है तो उस दौरान फूलों का डिमांड अत्यधिक बढ़ जाता है। डिमांड बढ़ने के कारण इसका एडवांस बुकिंग भी होता है। वह कहते हैं कि जब मेरा डिफेंस लाइन का सपना साकार नहीं हुआ तब मैंने यह निश्चय किया कि जब तक नौकरी ढुंढूंगा तब तक वक्त बहुत आगे निकल जाएगा और मैं एक सफल व्यक्ति नहीं बनूंगा। इसलिए मैंने खेती को चुना आगे मेरा उद्देश्य खेतों में रजनीगंधा एवं गुलाब के पौधों को लगाने की है। -marigold Farming by Deepak from Bhojpur
खेती के लिए लिया यूट्यूब की मदद
उन्होंने फूलों की खेती यूट्यूब से सीखे वह कहते हैं कि जब तक किसान पारंपरिक खेतों में वक्त लगाते हैं तब तक वह फूलों से अधिक लाभ कमा सकते हैं। आप उन्नत बीज वाले गेंदे की खेती जनवरी में करके मार्च से पैसे कमा सकते हैं। वही हाइब्रिड गेंदा जनवरी में लगाकर 3 माह के अंदर ही आप इससे काम आ सकते हैं। -marigold Farming by Deepak from Bhojpur