किसी ने सही कहा है, हुनर तो सभी के अंदर होता है लेकिन अंतर सिर्फ इतना सा है कि, किसी का छिप जाता है तो किसी का छप जाता है। वास्तव में हर इन्सान के अंदर अलग-अलग प्रतिभाएँ होती हैं जिन्हें कुछ लोग दुनिया के सामने पेश करते हैं तो कुछ अपनी प्रतिभा को समझ भी नहीं पाते।
इसी क्रम में आज की यह कहानी भी एक ऐसी महिला की है जिसने अपनी प्रतिभा को दुनिया के सामने रखा और उसी से आज 80 हजार रुपये की आमदनी कमा रही है। आइए जानते हैं उस हुनरबाज महिला के बारें में-
कौन है वह महिला?
हम बात कर रहे हैं दीपिका वेलमुरगन (Deepika Velmurugan) की, जो मूलरूप से श्रीरंगम (Srirangam) की रहनेवाली हैं। वह पारम्परिक लकड़ी के डिब्बे बनाकर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बेचती हैं। उन्होंने अपनी मेहनत से खुद का ब्राण्ड भी बनाया है जिसका नाम “होम2चेरिश” (Home2Cherish) है। इससे वे अच्छा-खासा मुनाफा भी कमा रही हैं।
मां से मिली ऐसी कलाकारी की शिक्षा
वह कहती हैं कि, इस कला की सीख उनकी मां से मिली है। दरअसल, दीपिका जब छोटी थीं तो अक्सर अपनी मां को घर के दरवाजे पर आंटे की कलाकृतियां बनाती थीं। उनकी मां द्वारा बेहद खुबसूरत डिजाइन्स उकेरती थीं जिसमें कई प्रकार के ज्यामितीय रेखाएं, आकृतियां और भिन्न-भिन्न रंगों को इस्तेमाल करके बनाई गई आकर्षक कलाकृतियां शामिल थी।
यह भी पढ़ें :- मोटरसाइक्लिंग की दुनिया में मध्यप्रदेश की बेटी ने बनाया जगह, देश की सबसे तेज महिला मोटरसाइकिल रेसर बनी
लोगों की अनुरोध पर शुरु किया पारम्परिक डिजाइन्स को लकड़ी की वस्तुओं पर उकेरना
अपनी मां से विरासत में मिली कला को दीपिका ने साल 2019 में घर की सजावट के लिए उकेरना शुरु किया। चूंकि, अब तो इंटरनेट का जमाना है, हर रोज अलग-अलग चीजें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करते रहते हैं। दीपिका भी अपनी बनाई कलाकृतियों को अपने इंस्टाग्राम के अकाउंट पर शेयर करती थीं। उनकी बनाई डिजाइन्स की खुबसूरती बेहद आकर्षक थी, जिससे उन्हें लोगों का भरपूर प्यार मिला।
सोशल मीडिया पर उनकी डिजाइन्स से कुछ लोग इस कदर आकर्षित हुए कि उनसे अपने अनुसार डिजाइन्स बनाने की अनुरोध की। बस फिर क्या था दीपिका ने उनकी अनुरोध को स्वीकार कर लिया और लकड़ी की वस्तुओं पर अपनी कला को अलग-अलग तरीकों से चित्रित करने लगीं। इस प्रकार धीरे-धीरे उनका यह काम रफ्तार पकड़ने लगा।
शादी के बाद छोड़ी नौकरी
दीपिका (Deepika Velmurugan) को शुरु से ही ड्रॉइंग और पेंटिग का बेहद शौक था, जिसे पूरा करने के लिए उन्होंने डिजाईनिंग के कोर्स में दाखिला लिया और उसे पूरा किया। डिजाईनिंग का कोर्स पूरा होने के बाद कोयंबटूर के एक कपड़ा मिल में बतौर डिजाइनर उनकी नौकरी लग गई। लेकिन साल 2010 में शादी हो जाने के बाद श्रीरंगम (Srirangam) चली गई और इस नौकरी को छोड़ दिया।
यह भी पढ़ें :- ऐसा शख्स जिन्होंने अपनी शिक्षा और मेहनत से बदल डाली हजारों विकलांगों की जिंदगी, दिया नया जीवन
बनाती हैं अनेकों प्रकार के आकर्षक प्रोडक्ट
इस काम को जब दीपिका ने शुरु किया था तो उस समय वे साधारण लकड़ी की दीवार की अलमारियों से की थी। लेकिन अब वे भिन्न-भिन्न प्रकार के लकड़ी के तख्तों, हैंगिन्ग बोर्ड्स, नेमप्लेट, लकड़ी के दरवाजों के पैनल में देवी-देवताओं की मूर्तियां और दीपक रखने के लिए अलग-अलग आकार के डिजाइन्स बनाती हैं। इन सब प्रोडक्ट को क्वालिटी युक्त बनाने के लिए वे मुख्य रुप से मजबूत और टिकाऊ लकड़ी का इस्तेमाल करती हैं जैसे, सागौन, नीम, आम और रबड़ आदि पेड़ों की लकड़ी का इस्तेमाल करती हैं।
विदेशों में भी हैं उनके ग्राहक
दीपिका को सजावट की वस्तुएं बनाने में लगभग एक माह का समय लगता है। उनके द्वारा बनाएं गए सजावटी वस्तुओं (Decorative Items) की कीमत 1,500 रुपये से लेकर 20,000 हजार रुपये तक है। इतना ही नहीं उनके प्रोडक्ट की डिमांड सिर्फ देश ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया, नार्वे, UK, US, फ्रांस और जर्मनी जैसे विदेशों में भी है, क्योंकि आजकल सभी लोग अपने घर और ऑफिस को यूनिक तरीकों से सजाकर रखना चाहते हैं।
दीपिका वेलमुरगन के Home2Cherish इंस्टाग्राम वेन्चर पर 30 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं। लकड़ी के डिब्बों पर आकर्षक और खुबसूरत डिजाइन्स बनाकर आज वे महीने के 75-80 हजार रुपये की कमाई कर रही हैं। यदि आप भी अपने हुनर का सही इस्तेमाल करते हैं तो आप भी दीपिका की तरह अच्छी कमाई कर सकते हैं।