बढ़ते पेट्रोल के दाम को देख कर बाजार में कई तरह की इलेक्ट्रिक गाड़ियां आ गई हैं। सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां बाजार में नए फीचर्स और नए डिजाइन के साथ अपनी गाड़ियां उतार रही हैं। अभी गाड़ियों के साथ अब मार्केट में बैटरी से चलने वाली साइकिल भी खूब ट्रेंड कर रही है। दिल्ली सरकार बैटरी वाली साइकिल पर 7500 रुपए की सब्सिडी भी दे रही है। आईए जानते हैं बैटरी वाली साइकिल के बारे में।
दिल्ली सरकार वहां के लोगों के लिए एक अच्छा खासा ऑफर दे रही है। यह ऑफर बैटरी वाली साइकिल पर सब्सिडी देने को है। इसे हम इलेक्ट्रिक साइकिल भी कह सकते हैं। इलेक्ट्रिक साइकिल पर सब्सिडी देने वाला भारत का पहला स्टेट दिल्ली बन गया है। अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो आप इलेक्ट्रिक साइकिल को कम दाम में खरीद सकते हैं।
दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत बताते हैं कि सिर्फ इलेक्ट्रिक साइकिल पर ही सब्सिडी नहीं दी जा रही है बल्कि इसके अलावा सरकार के कमर्शियल कामों के उपयोग में आने वाले हैं। हेवी ड्यूटी कार्गो इलेक्ट्रिक साइकिल और इलेक्ट्रिक कार्ट खरीदने पर भी सब्सिडी दी जा रही है। इलेक्ट्रिक साइकिल पर सब्सिडी देने के लिए दिल्ली सरकार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस पर घोषणा की है। दिल्ली सरकार ने इलेक्ट्रिक साइकिल खरीदने वालों के लिए एक शानदार मौका दे रहे हैं। यह बताते हैं कि इलेक्ट्रिक साइकिल के पहले 10,000 खरीदारों को 5500 रुपए तक की सब्सिडी मिलेगी। फिर आपको 2000 अलग से सब्सिडी दी जाएगी, इससे यह पता चलता है कि इलेक्ट्रिक साइकिल के लिए सरकार ने 7500 रुपए की सब्सिडी दे रही है।
दिल्ली सरकार ने यह भी बताया कि यह सब्सिडी सिर्फ दिल्ली में रहने वाले लोगों को ही मिलेगी और इसके साथ-साथ यहां की खरीदारों को मात्र एक ही इलेक्ट्रिक साइकिल पर सब्सिडी मिलेगी। इसके साथ-साथ यह सब्सिडी उन इलेक्ट्रिक साइकिल पर मिलेगी जो 25 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलती है।
इन ऑफर के साथ-साथ दिल्ली सरकार के इस इलेक्ट्रिक साइकिल पर और भी कई ऑफर दिए जा रहे हैं। जिसमें इलेक्ट्रिक साइकिल के पहले 5000 खरीदा रोको 15,000 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। इसके साथ दिल्ली सरकार यह भी बताती है कि जो व्यक्ति सबसे पहले इलेक्ट्रिक कार्ट खरीदी थी तो उसे सबसे पहले सब्सिडी दी जाती थी परंतु अब इसे खरीदने वाली कंपनियां और कॉर्पोरेट ऑफिस को भी 30,000 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी।
दिल्ली सरकार में रह रहे परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताते हैं कि भारत की पहली इलेक्ट्रिक साइकिल पर सब्सिडी देने वाला राज्य बन गया है। वह यह भी बताते हैं कि अभी दिल्ली में 45900 इलेक्ट्रिक व्हीकल है। इस 45900 इलेक्ट्रिक व्हीकल मैसेज 36% टू व्हीलर हैं।
दिल्ली सरकार ने दिल्ली के वासियों के लिए एक काफी अच्छा खासा ऑफर दे रही है। यह ऑफर दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए काफी अच्छा है। इसके साथ-साथ दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण के लिए काफी बेहतर विकल्प है।