वैसे तो दिवाली (Diwali) दीपों का त्योहार होता है लेकिन दीपों के साथ-साथ रंगोली बनाने का भी काफी क्रेज देखा जाता है। सभी लोग अपने-अपने घर को रंग-बिरंगी रंगोली से सजाते हैं जिससे घर की रौनक काफी बढ़ जाती है। रंगोली बनाने के इस क्रेज में आपने देखा होगा कि लोग फूलों या विभिन्न रंगों से रंगोली बनाते हैं लेकिन इस दिवाली पर एक महिला ने इस लीक से हटकर रंगोली बनाया है जिसकी काफी तारीफ हो रही है।
जी हां, अभी तक हम सभी ने फूलों और रंगों से बनी रंगोली देखी है लेकिन दिल्ली की एक महिला ने लोहे की कीलों और धागों का प्रयोग करके बेहतर खुबसूरत रंगोली डिजाइन किया है। उस रंगोली को देखकर सभी हैरान हैं लेकिन साथ ही महिला की क्रिएटिविटी की चारों ओर प्रशंशा हो रही है। तो चलिए इसी क्रम में जानते हैं इस दिवाली पर खास रंगोली के बारें में विस्तार से-
धागे और लोहे की कीलों से बनाया खुबसूरत रंगोली
मुस्कान राजपूत (Muskan Rajput) जो दिल्ली (Delhi) की रहनेवाली हैं, ने अपने इंस्टाग्राम पर काफी आकर्षक रंगोली बनाते हुए एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मुस्कान कुछ अलग रंगोली डिजाइन करने के लिए एक गोलाकार लकड़ी को काला रंग से पेंट करती हैं और फिर अपनी कला का इस्तेमाल करते हुए उसपर लोहे की कीलों से एक सुन्दर आकृति बनाती है। इतना करने के बास रंगोली को फाइनल लुक देने के लिए मुस्कान ने सभी किलों को रंगीन धागों से स्ट्रिंग की तरह ही कलरफुल बनाती है।
यह भी पढ़ें:- दूसरों के घरों को रौशन करने के लिए ये नेत्रहीन बच्चे बना रहे मोमबत्तियां
इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखी यह बात…
मुस्कान ने बेहद खुबसूरत रंगोली बनाने के बाद इंस्टाग्राम पेज क्राफ्टस बाजार (Craftsbazaar) पर वीडियों को शेयर करते समय कैप्शन में लिखा है कि, “दिल्ली की ठंडी बारिश के दौरान इस रंगोली को बनाने में दो दिन का समय लगा है। उन्होंने आगे लिखा है कि, वह काफी समय से इस दिवाली के लिए कुछ स्पेशल और यूनिक सोच रही थीं और उन्हें पूरा भरोसा है कि ये स्ट्रिंग कला (String Art) के जरिए रंगोली बनाना उनकी सोच के लिए सही है। इस बार दिवाली को वह कुछ अधिक ही स्पेशल बनाने जा रही हैं।”
लोग दे रहे हैं अलग-अलग प्रतिक्रिया
मुस्कान राजपूत (Muskan Rajput) द्वारा इस वीडियों को शेयर करने के बाद देखते-देखते ही वीडियो को काफी अधिक संख्या में लाइक्स और व्युज मिल चुके हैं वहीं लोग जमकर उनकी तारीफ भी कर रहे हैं। इसी के साथ उनकी स्ट्रिंग कला के इस मनमोहक वीडियो को देखकर लोग अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि, काश वह भी ऐसी रंगोली बना पाता तो वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है कि हुनर हो तो ऐसी हुनर हो।
इंस्टाग्राम पर है 153K फॉलोवर्स
स्ट्रिंग कला (String Art Rangoli) का यह शानदार वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि, मुस्कान राजपूत अक्सर स्ट्रिंग कला से जुड़ी कई सारी वीडियोज बनाती रहती हैं और अपने पेज पर शेयर भी करती हैं। यदि उनके फैन फॉलोइंग की बात करें तो इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोवर्स की संख्या 153 हजार है।
यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर जरुर करें तथा ऐसे ही अन्य आर्टिकल्स पढ़ने के लिए The Logically से जुड़े रहें।