फिल्म किक में एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का एक डायलॉग काफी फेमस हुआ था ” मैं मौत को छू कर टक से वापस अा सकता हूं” कुछ ऐसा ही रियल लाइफ में भी देखने को मिला है। दरअसल, वियतनाम से एक वीडियो आई है जो इन दिनों खूब चर्चा में है। वीडियो में 12वीं मंजिल की बालकनी से गिरी 2 साल की बच्ची को एक डिलीवरी ड्राइवर ने लपक लिया। और इस तरह वो मौत के बेहद करीब होकर वापस अा गई।
बच्ची को लटकता देख डिलीवरी बॉय के उड़ गए होश
न्गुयेन नागॉस (31 वर्ष) नाम का डिलीवरी बॉय सामान डिलीवर करने के लिए अपनी ट्रक से गुजर रहा था। तभी उसकी नज़र पास की बिल्डिंग पर पड़ी। 12 वीं मंजिल पर छोटी बच्ची को लटके हुए देखा तो उसके होश उड़ गए। सबकुछ काफी जल्दी हो गया लेकिन न्गुयेन ने एक सेकंड के लिए भी पलक नहीं झपकाई
यह भी पढ़ें :- बच्ची ज़िन्दगी और मौत से जूझ रही थी, 16 करोड़ की दवा में प्रधानमंत्री ने 6 करोड़ माफ कराया
एक रात में पलट गई कहानी
बच्ची के मुंह से खून आने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां वह स्वस्थ बताई जा रही है164 फीट की ऊंचाई से गिरी इस बच्ची की जान बचाई गई न्गुयेन नागॉस के इस कारनामे ने उन्हें हीरो बना दिया है। स्थानीय अखबारों में उनकी जबरदस्त तारीफ हो रही है।