Home Technology

गजब का देसी जुगाड़: प्लास्टिक के पानी टँकी से बना दिया कूलर, देखकर आप भी कहेंगे..धांसू आईडिया है

Desi jugaad plastic water tank cooler

भारत में जुगाड़ की कोई कमी नहीं है क्योंकि यहां लोग अपनी मुश्किलों का हल जुगाड़ से ही ढूंढ लेते हैं।
कभी-कभी तो जिस काम को वैज्ञानिक और मशीनें नहीं कर पाती हैं उस काम को भारत के लोग जुगाड़ से ही हल कर देते हैं। इसी क्रम में हम आपको देशी जुगाड़ के एक ऐसे वायरल वीडियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें कम संसाधनों का प्रयोग करके बेहतर तकनीक निकाली है।

गर्मी आने से पहले ही देशी जुगाड़ कुलर का हुआ आविष्कार

देश में अभी मौसम कुछ ऐसा है कि कहीं धीरे-धीरे गर्मी दस्तक दे रही है तो वहीं कई जगहों पर अभी भी ठंडी का मौसम है। वहीं अगर देखा जाए तो अगले माह तक भारत में गर्मी आ जाएगी। ऐसे में गर्मी से बचने के लिए कुछ लोगों ने अलग-अलग तरकीब लगानी शुरु कर दिए हैं। इसी क्रम में एक भारतीय ने गर्मी के विकराल रूप से बचने के लिए एक ऐसा बेहतरीन जुगाड़ लगाया है जिसका वीडियों पूरे सोशल मीडिया पर काफी तेजी से फैल रहा है।

दरअसल, हमारे देश में सभी लोग सक्षम नहीं हैं कि वे गर्मी से राहत पाने के लिए मोटी रकम लगाकर घर में AC और Cooler लगवा सकें। इसलिए एक भारतीय शख्स ने देशी जुगाड़ तरकीब का इस्तेमाल करके पानी की टंकी से कूलर (Desi Jugaad Cooler) का निर्माण कर दिया है।

पानी की टंकी से बनाया देशी जुगाड़ कूलर

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियों में आप देख सकते हैं कि कैसे एक शख्स ने पानी की टंकी से कूलर बना रहा है। वायरल वीडियों में यह साफ नजर आ रहा है कि गर्मी से निजात पाने के लिए शख्स ने नीले रंग की टंकी में एग्जॉस्ट को लगाकर उसे कूलर का रूप दे दिया है। इसके अलावा ठंडक के लिए इस देशी कूलर में घास भी लगाई गई है।

इस शख्स द्वारा निर्मित देशी जुगाड़ कूलर (Desi Jugaad Cooler) को अधिक-से-अधिक लोग उपयोग कर सकते हैं। यह कूलर ऐसे लोगों के लिए बेहद फायदेमंद है जो गर्मी से राहत पाने के लिए आधुनिक्ल सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पाते हैं।

सकारात्मक कहानियों को Youtube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version