Home Amazing Tricks

देशी जुगाड़ का बेजोड़ नमूना, 10वीं पास किसान ने तैयार किया खास किस्म का कूलर

अक्सर जरूरत पड़ने पर हम जुगाड़ लगाते रहते हैं, जो कभी-कभी आविष्कार (Innovation) का रूप ले लेता है। हालांकि अब लोग तकनीकी शिक्षा के दम पर भी तरह-तरह के आविष्कार (Innovation) करते रहते हैं और उनके कारनामे दुनिया को नई चीज दे जाते हैं।

आज हम एक ऐसे ही व्यक्ति के बारे में बताएंगे, जिनके उपकरण को देखकर हर कोई हैरान है। दरसल आज हम बात कर रहे हैं दसवीं पास स्वर्ण सिंह (Swarn Singh) नाम के किसान की। – Swarn Singh made different types of cooler.

अनोखे किस्म की कूलर

आपको बता दें कि इसे पहले भी वह अपने कारनामों की बदौलत खूब सुर्खियां बटोर चुके हैं और अब उन्होंने एक ऐसा कूलर तैयार किया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है। किसान स्वर्ण सिंह ने इस कूलर को देशी जुगाड़ से बनाया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि कूलर को तैयार करने में ज्यादातर कबाड़ के सामान का प्रयोग किया गया है और कुछ सामान बाजार से भी खरीदा गया है।

यह भी पढ़ें :- खूब बिक रहा हे ये मात्र 400 रूपये का AC, मिनटों में कमरे को कर देता है एकदम कूल

बहुत सस्ता है यह परमानेंट कूलर (Cooler)

किसान स्वर्ण सिंह (Swarn Singh) इस कूलर (Cooler) के बारे में बताते हुए कहते हैं कि इसकी हवा कभी चोक नहीं होगी। इसके अलावा यह कूलर पूरे कमरे को बिना किसी आवाज, कम पानी खर्च के बावजूद पूरा ठंडा कर सकता है। हर कोई चाहता है कि उसे कम पैसे में परमानेंट कूलर (Cooler) मिले, जिससे आपको बार-बार कूलर ना खरीदना पड़े। स्वर्ण सिंह बताते हैं कि इस कूलर में गलन-सड़न, बदबू जैसे कोई समस्या नहीं आएगी और यह सालों-साल चल सकता हैं। इस कूलर में चलते वक्त भी गर्म पानी को ठंडा किया जा सकेगा और बर्फ की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

Desi jugad man made a cheapest cooler new innovation

कूलर की खासियत

इस कूलर में कॉपर सिस्टम (Copper System) लगा हुआ है तथा इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इससे एक भी मच्छर घर में प्रवेश नहीं कर पाते हैं। आपको बता दें कि हरियाणा (Haryana) के नूंह (Noonh) जिलें के गांव छपेड़ा (Chhapera) निवासी स्वर्ण सिंह (Swarn Singh) महज दसवीं पास हैं। वह आज से करीब 18 साल पहले सिंचाई में काम आने वाले इंजन का चौकीदार बनाकर चौतरफा सुर्खियों में छाने का काम किया था।

यह भी पढ़ें :- देश की पहली आटोमेटिक ब्रिक मेकिंग मशीन जो महज 1 घण्टे में 12 हज़ार ईंटे तैयार करती है, चिमनी-फैक्टरी की जरूरत नही

10 से 15 उपकरणों पर कर चुके हैं इनोवेशन

स्वर्ण सिंह (Swarn Singh) एक बार जब काम की शुरूआत किए तो फिर वह कभी उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और इस दौरान वह 10 से 15 उपकरणों पर नए-नए इनोवेशन कर चुके हैं, जिसमें से ज्यादातर खेती के उपयोग में आने वाले उपकरण हैं। उनके द्वारा तैयार किए गए मैकेनिकल वाटर ओवर फ्लो कंट्रोल सिस्टम को बनाने पर पूरा देश उनकी तारीफ कर रहा है। – Swarn Singh made different types of cooler.

सकारात्मक कहानियों को Youtube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।

बिहार के ग्रामीण परिवेश से निकलकर शहर की भागदौड़ के साथ तालमेल बनाने के साथ ही प्रियंका सकारात्मक पत्रकारिता में अपनी हाथ आजमा रही हैं। ह्यूमन स्टोरीज़, पर्यावरण, शिक्षा जैसे अनेकों मुद्दों पर लेख के माध्यम से प्रियंका अपने विचार प्रकट करती हैं !

Exit mobile version