Home Internet

अपने बच्चे को साइकिल पर बैठाने हेतु एक मां का गजब जुगाड़, लोग इस महिला के जुगाड़ का हुए मुरीद

Desi Jugaad Technique A mother rode a bicycle by tying her child to her back

हमारे देश में हर मुश्किल कार्य को आसान बनाया जा सकता है जिसके पीछे का एक बड़ा कारण है जुगाड़ तकनीक का उपयोग होना। जुगाड़ तकनीक की मदद से कोई भी कठिन काम सरल होने के साथ सहज और सटीक हो जाता है। हालांकि ये जुगाड़ तकनीक एक मां को उपयोग करना हो तो बात कुछ और ही अलग है। एक मां अपने बच्चे की खुशी के लिए कुछ भी कर सकती है। ऐसे में अगर ये काम कितना भी कठिन क्यों ना हो??

आजकल किसी भी चीज को अगर वायरल कराना हो तो लोग सोशल मीडिया की मदद ले रहे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक मां बच्चे का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। ये वीडियो जुगाड़ तकनीक का है। उस मां की लोग काफी तारीफ़ कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:-देखिए बिहार का सबसे फेमस ‘हांडी मटन’ कैसे बनता है, एक बार मे 1 क्विन्टल बनता है: Full Process देखें

मां का प्यार

हमारे जीवन में मां का बहुत महत्व है। मां हर एक मिनट अपने बच्चों की मदद कर जीवन में खुशी लाने की चाहत रखती है। आज के इस लेख में आप एक ऐसी मां का वीडियो देखेंगे जो जुगाड़ तकनीक का उपयोग कर साइकिल पर बैकसीट बनाया है। ताकि अपने बच्चे को बैठा सके।

जुगाड़ तकनीक का कमाल

आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह ये मां साइकिल चला रही है। साथ ही उस मां ने अपने बच्चे को भी इस साइकिल पर बैठाया है। बच्चे को बैठाने के लिए यहां जुगाड़ तकनीक की मदद से उस मां ने छोटी कुर्सी को साइकिल से बांधा है। मां ने ऐसा इसलिए किया है ताकि उसका मां कही गिर ना जाए।

यह भी पढ़ें:-सबसे महंगा कड़कनाथ मुर्गा पालन कर कमाएं लाखों रुपये प्रति महीना, पूरा प्रोसेस जानिए: वीडियो

लोगों को आया पंसद

ये वीडियो हर्ष गोयनका नामक बिजनेस मैन द्वारा शेयर हुआ है। उन्होंने कैप्शन में बहुत सुंदर लाइन लिखी है ,”ऐसा क्या है जो एक मैन अपने बच्चे के लिए नहीं कर सकती।” यहां अगर आप देखें तो कई ट्विटर यूजर कई कमेंट कर रहे हैं।

Exit mobile version